Education

तो क्या PUB-G समेत 275 चाइनीज ऐप्स पर लगने वाला है बैन? पढ़े रिपोर्ट।

भारत में 59 चाइनीज ऐप्स को बैन करने के बाद, अब सरकार की पैनी नजर 275 अन्य चाइनीज ऐप्स पर है। मिडीया रिपोर्ट के मुताबिक देश में चीनी इंटरनेट कंपनियों के करीब 30 करोड़ यूनीक एक्टिव यूजर्स हैं। फिलहाल सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा और यूजर्स की प्राइवेसी के इन 275 चाइनीज ऐप्स की लिस्ट तैयार कर यह सुनिश्चित कर रही है कि इनसे देश को किसी प्रकार का खतरा तो नहीं। सरकार द्वारा बनाई जा रही इन 275 चाइनीज ऐप्स की लिस्ट में बेहद लोकप्रिय गेम PUB-G का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक यदि इन अगर चाइनीज ऐप्स में किसी भी प्रकार की अनियमितता देखने को मिलती है तो संभव है कि सरकार इन सभी ऐप्स पर बैन लगा दें।

इकॉनोमिक टाइम्स में छपी के रिपोर्ट के मुताबिक 275 चाइनीज ऐप्स की लिस्ट में भारत में बेहद लोकप्रिय गेमिंग ऐप PUB-G का नाम भी शामिल है। इसके अलावा अलीबाबा का अलीएक्सप्रेस, बाइटडांस का रेसो और यूलाइक ऐप, और शाओमी का ज़िली ऐप शामिल हैं। खबरों के मुताबिक सरकार इन सभी ऐप्स की पहले जाँच करेगी और यदि जाँच में संदिग्ध पाया गया तो इन सभी पर प्रतिबंध लगाना तय है। सरकार की उन सभी ऐप्स पर कड़ी नजर है जिनकी फंडिंग चाइना द्वारा की जा रही है और जिनका सर्वर चाइना में मौजूद है। हालांकि यदि ये ऐप्स नियमों का पालन कर रही होंगी, तो इनमे से किसी को भी बैन नहीं किया जाएगा।

हालांकी इस बाबत सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं प्राप्त हुई है। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि “चाइनीज ऐप्स का लगातार रिव्यू किया जा रहा है साथ ही इस बात की जाँच भी की जा रही है कि इन्हें फंडिंग कहां मिल रही है। अधिकारी के अनुसार यदि जाँच में ऐसा कुछ पाया गया जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, तो संभवतः इन पर बैन लगा दिया जाए या अन्य कोई कार्यवाही की जा सकती है”।

अलीबाबा को भारतीय कोर्ट ने भेजा समन, पूर्व कर्मचारी ने लगाए गंभीर आरोप।

अलीबाबा ग्रुप ने समेटा कारोबार बंद किये भारत के यूसी ब्राउजर और यूसी न्यूज ऑफिस।

72 वर्षीय बुजुर्ग को मोबाइल में गेम खेलने ऐसा लगा चस्का, साइकिल में लगवा डाले 64 स्मार्टफोन।

ऐसी रोचक खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें। 

ऐसी रोचक खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *