Lifestyle

नवरात्री में माता को खुश करने के लिए जरूर अपनाएं ये उपाय।

Navratri ke upay…नवरात्रि का पावन पर्व अब से कुछ दिनों बाद शुरू होने वाला है। नवरात्री के इस पावन पर्व पर माँ दुर्गा को खुश करने के लिए देश भर में विशेष प्रकार की पूजा-अर्चना की जाती है। माना जाता है कि यदि माता अपने भक्त की भक्ति से प्रसन्न हो जाएँ तो वह भक्त के सभी दुखों को हर उस पर अपने आशीर्वाद की कृपा दृष्टि डालती हैं। नवरात्री की इस पावन बेला पर भक्त माता को खुश करने के लिए अनेक प्रकार के उपाय (Navratri ke upay) भी अपनाते हैं। नवरात्री में किये जाने वाले यह उपाय माता को खुश करने में प्रभावी और असरदार होते हैं। ऐसा माना जाता है की इन 9 दिनों में यदि सच्चे मन से अराधाना की जाए तो माँ दुर्गा भक्त की फरियाद जरूर सुनती हैं। माता को खुश करने के लिए इस नवरात्री आप कुछ सरल उपायों को भी अपना सकते हैं। आईये जानते हैं ऐसे कौन से उपाय (Navratri ke upay) हैं जो नवरात्रि में जरूर अपनाने चाहिए।

Navratri ke upay
courtesy google

इस नवरात्रि माता को खुश करने के लिए जरूर अपनाएं ये उपाय : Navratri ke upay

  • यदि आप किसी प्रकार की कर्ज की समस्या से घिरें हैं तो नवरात्रि के पहले दिन से नवरात्रि के आखिरी दिन तक लगातार मंगल ऋणमोचक स्त्रोत का निरंतर पाठ करे।
  • यदि किसी काम में बार-बार कोई अड़चन आ रही हो, जीवन में सुख शांति की कमी हो तो एक पान के पत्ते पर सिंदूर से श्री राम लिखकर नवरात्रि के दिन मंगलवार को इसे हनुमान जी को अर्पित करें। ध्यान रखें की इसे आपने हनुमान जी के चरणों में नहीं रखना है।
  • यदि बहुत समय से आप किसी लम्बी बीमारी से परेशान चल रहे है तो नवरात्रि के पहले दिन से राम रक्षा स्त्रोत पाठ को नियमित रूप से पड़ना शुरू कर दें।
  • दरिद्रता और घोर आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए नवरात्रि के शुरुआती 5 दिनों तक 1 पान के पत्ते पर ह्रीं लिखें और इसे दुर्गा मैया को अर्पित करें। महानवमी के बाद इन पान के पत्तों को अपने पैसे रखने के स्थान पर रख दें।
  • राहु, केतु ओर शनि से पीड़ित जातक नवरात्रि में माता काली की साधना करें।
  • व्यापार में सफलता पाने के लिए एक ही समय पर 9 दिनों तक लगातार पान का बीड़ा माँ दुर्गा के मंदिर में चढ़ाएं।
  • ग्रह क्लेश या अन्य कोई परेशानी हो तो नवरात्रि में 9 दिनों तक लगातार पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्त्रोत और दुर्गा जी की नामावली का पाठ करें।
  • भौतिक सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए नवरात्रि मे देवी के अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
  • वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की कोई अड़चन आ रही हो तो नवरात्रि में माता के मंदिर में लगातार 9 दिन तक माँ पार्वती और भगवान शिव का पंचोपचार पूजन करें।
  • धन से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए नवरात्रि में एक पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें। इससे धन के आगमन में सरलता आएगी।

नोट – नवरात्रि के यह उपाय (Navratri ke upay) ज्योतिष गणनाओं पर आधारित हैं। सिर्फ उपाय अपना लेने मात्र से ही हर समस्या का समाधान हो जाए यह सोच कर कर्म करना न छोड़ें।

नवरात्रि में क्या नहीं खाना चाहिए? Navratri me kya nahi khana chahiye.

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *