Lifestyle

मौसमी का जूस बनाने की विधि – Mosambi juice recipe in hindi.

Mosambi juice recipe in hindi…जैसा की हम सभी जानते हैं मौसमी का जूस पीना स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करेंगे घर पर मौसमी का जूस बनाने की विधि। मौसमी का जूस विटामिन सी का बेहद उच्च स्रोत होता है जिसमें हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत करने वाले गुण मौजूद होते हैं। इसके अलावा इसका जूस पेट से जुडी समस्याओं में किया जाना भी काफी फायदेमंद साबित होता है। मौसमी का जूस बॉडी को डिटॉक्सीफाई करने, डाइजेशन को बढ़ावा देने, शरीर को हाइड्रेड रखने का काम का काम करता है। गर्मियों के दिनों में इसका सेवन शरीर को इंस्टेंट एनर्जी प्रदान करने का काम भी करता है। यदि आप भी मौसमी के जूस से जुड़े यह फायदा यदि आप भी मौसमी के जूस से जुड़े ये फायदे लेना चाहते है तो जानिए मौसमी का जूस बनाने की विधि (Mosambi juice recipe in hindi)।

मौसमी का जूस बनाने
courtesy google

मौसमी का जूस बनाने की विधि – Mosambi juice recipe in hindi

सामग्री :

2 मौसमी
चीनी स्वादानुसार
काला नमक स्वादानुसार
3-4 पुदीना के पत्ते
क्रश्ड आइस

विधि :

  • सबसे पहले मौसमी का छिलका निकालें और इसके अंदर मौजूद सफेद पर्त् को भी हटा दें।
  • अब इसके अंदर मौजूद बीज को निकाल दें, अन्यथा यह आपके जूस को कड़वा कर सकते हैं।
  • अब इसे जूसर में डालकर जूस निकालना शुरू करें।
  • तैयार जूस को किसी बड़े आकर के बर्तन में इकट्ठा कर लें।
  • अब इसमें काला नमक और चीनी स्वादानुसार मिला दें।
  • अब गिलास में थोड़ी सी क्रश्ड आइस को डालें।
  • अंत में गार्निशिंग के लिए पुदीना के पत्तों को जूस के ऊपर से डालकर सर्व करें।

Mosambi Juice Ke Fayde : मौसंबी का जूस पीने के फायदे (Mosambi Juice Benefits In Hindi)।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

4 thoughts on “मौसमी का जूस बनाने की विधि – Mosambi juice recipe in hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *