Health

कोरोना वायरस अपडेट, आयुष मंत्रालय ने जारी की हेल्थ एडवाइजरी, पड़ें सभी दवाईओं की लिस्ट।

कोरोना वायरस को लेकर आयुष मंत्रालय ने एक हेल्थ एडवाइजरी जारी की है जिसमें होम्योपैथी दवाओं को कारगर बताया है। एडवाइजरी में कोरोना वायरस के लिए होम्योपैथी समते आयुर्वेदिक और यूनानी दवाओं के नाम का भी जिक्र किया गया है। आयुष मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (central council for research in homoeopathy) की साइंटिफिक एडवाइजरी बोर्ड की बैठक के बाद ये अधिसूचना जारी की गई है। इसके अंतर्गत आयुष मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचाव के तरीके और कोरोना वायरस के लिए होम्योपैथी, आयुर्वेदिक और यूनानी दवाओं के नाम की लिस्ट जारी की है। आयुष मंत्रालय की बैठक में इन सभी दवाओं के माध्यम से कोरोना वायरस की रोकथाम के तरीकों पर चर्चा की गई।

Contents

कोरोना वायरस से बचाव के ल‍िए होम्योपैथी दवा – Homeopathy medicine to prevent corona virus

हाल में ही हुए साइंटिफिक एडवाइजरी की इस 64 वीं बैठक में सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी (सीसीआरएच) ने कोरोना वायरस के रोकथाम के तरीकों और उनके समाधानों पर चर्चा की और इसकी जानकारी आयुष ने एडवाइजरी के माध्यम से दी। वायरस से निपटने के लिए होम्योपैथी दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 ( Arsenicum Album30) का नाम सुझाया है जिसे तीन दिनों तक खाली पेट लेना है और अगले महीने में खुराक दोहराने की सलाह दी है।

कोरोना वायरस एडवाइजरी
courtesy google

कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयुर्वेद‍िक दवाएं – Ayurvedic medicines to prevent corona virus

* त्रिकटु (प‍िपाली, म‍रीच और शुंत‍ि) चूर्ण 5 ग्राम और तुलसी के 3 से 5 पत्ते लेकर 1 लीटर पानी में तब तक उबालें जब तक कि यह आधा न रह जाए। इस पानी को बोतल में रख लें और जब प्‍यास लगे तो इसे पीएं।
* अगस्त्य हरीतकी 5 ग्राम, द‍िन में दो बार, गर्म पानी के साथ।
* संशमनी वटी 500 mg, दिन में दो बार।
* षडंग पनिया 10 ग्राम को 1 लीटर पानी में तब तक उबालें जब तक कि यह आधा न रह जाए। इस पानी को बोतल में रख लें और जब प्‍यास लगे तो इसे पीएं।

चीन में कोरोना वायरस की दहशत, भारत समेत कई अन्य देशों में हाई अलर्ट।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए यूनानी दवाएं – Unani medicines to protect against corona virus

* SharbatUnnab 10-20 ml दिन में दो बार
* TiryaqArba 3-5 gram द‍िन में दो बार
* TiryaqNazla 5 gram दिन में दो बार
* KhamiraMarwareed 3-5 gram द‍िन में एक बार
* स‍िर और छाती RoghanBaboona/ Roghan Mom/ Kafoori बाम की मसाज करें।
* RoghanBanafsha को नाक में डालें।
* Habb e IkseerBukhar की दो गोल‍ियां दिन में दो बार बुखार होने पर हल्‍के गर्म पानी के साथ लें।
* SharbatNazla 10 ml को 100 ml गुनगुने पानी में म‍िला कर द‍िन में दो बार।
* Qurs e Suaal की दो टेबलेट दिन में दो बार चबा कर खाएं।

कोरोना वायरस एडवाइजरी
courtesy google

कोरोना वायरस से बचने के लिए ये सावधानियां बरतें – Take these precautions to avoid corona virus

* सार्वजनिक स्थानों पर यात्रा करते समय या काम करते समय N95 मास्क का उपयोग करें।
* सेहतमंद आहार अपनाएं।
* हाथों को बार बार साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोना।
* आंखों, नाक और मुंह को अनधुले हाथों से न छूना और बीमार लोगों के साथ निकट संपर्क से बचना।
* घर की चीजों को साफ रखें।
* खांसी, छींक आने पर अपने चेहरे को ढ़क लें, खांसने या छींकने के बाद अपने हाथों को साफ करें।
* बीमार होने पर बाहर न जाएं।
* बीमार लोगों से दूर रहें।

क्या है नोवेल कोरोना (वुहान) वायरस, कितना है खतरनाक, क्या हैं इसके कारण व लक्षण।

ट्विटर पर कई लोग कर रहे ट्रोल –

कोरोना वायरस को लेकर आयुष मंत्रालय द्वारा जारी हेल्थ एडवाइजरी को लेकर कई लोग ट्विटर पर ट्रोल भी कर रहें हैं। कई यूजर्स का कहना है की ये सभी दवाएं बिना किसी रिसर्च और ठोस प्रणाम के बैगर ही जारी कर दी गयी हैं तो कई लोगों ने आयुष मंत्रालय को चीन भेज देने की सलाह तक दे डाली, ताकिं अपने इस तरीके को वहां जाकर अपना सकें। आईये एक नजर डालते हैं ट्वीटस पर भी।

 

WHO मुताबिक कोरोना वायरस के लक्षण – Corona virus symptoms according to WHO

* बुखार
* खांसी
* सांस लेने में दिक्कत
* सांस न आना

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृप्या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी रोचक जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                           Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *