Education

महाशिवरात्रि 2020, राशि के अनुसार ऐसे करें महादेव की आराधना ! मिलेगा शिवजी का आशीर्वाद।

महाशिवरात्रि 2020 आने ही वाली है और सभी शिव भक्तों में महाशिवरात्रि 2020 को लेकर काफी हर्षोलास और उमंग का माहौल बना हुआ है। इस साल महाशिवरात्रि 2020 फरवरी माह की 21 तारिक को शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी। महाशिवरात्रि पर्व का हिन्दू धर्म में काफी महत्त्व होता है। ऐसा माना जाता है कि जो कोई व्यत्कि सच्चे दिल से इस दिन  भगवान शिव की आराधना करता है उस पर भगवान शिव अपनी कृपा द्रिष्टी डालते हैं और भक्त को मन वांक्षित फल प्रदान करते हैं।

शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि 2020 के इस पुण्य पर्व पर कुछ खास ज्योतिष उपाय करने पर व्यक्ति के सभी संकट और दुखों का निवारण होता है। अगर आप भी इस महाशिवरात्रि 2020 पर शंकर भगवान को प्रसंन्न करने और उंनसे मन वांक्षित फल फाने की इच्छा रखने समेत अपने सभी संकट और कष्टों का निवारण करना चाहते हैं, तो जानिए इस शिवरात्रि कैसे करें भगवान शिव की आरती और साथ ही जानिए अपनी राशि के अनुसार भगवान शिव की कृपा पाने हेतु किन किन मंत्रों का जाप करना उचित रहेगा।

महाशिवरात्रि 2020
courtesy google

Contents

महाशिवरात्रि 2020 भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए करें इस मंत्र का जाप – Chant this mantra to please Lord Shiva on Mahashivaratri 2020

ऐसा माना जाता है की महादेव की कृपा पाने के लिए उनको अपनी भक्ति से प्रसन्न करना जरुरी होता है। महादेव को प्रसन्न करने के लिए आप इन मंत्रों का जाप करें –

* ॐ नमः शिवाय।

* नमो नीलकण्ठाय।

* ॐ पार्वतीपतये नमः।

* ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।

* ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा।

* ऊर्ध्व भू फट्।

* इं क्षं मं औं अं।

* प्रौं ह्रीं ठः।

महाशिवरात्रि 2020 के दिन राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप – Chant these mantras according to zodiac on Mahashivaratri 2020

मेष राशि वालों के लिए –

मेष राशि वालों को इस दिन सोमनाथ ज्योर्तिलिंग के दर्शन और पूजन करना चाहिए यदि यह आपके लिए दूर पड़ रहा है तो अपने नजदीकी शिव मंदिर में जाएँ और सोमनाथ का ध्यान करते हुए दूध से शिव को स्नान कराएं और शमी के फूल और पत्तियां चढ़ाएं।

इन मंत्रों का करें जाप –

* ॐ विश्वरूपाय नम: का जाप करें।
* ‘ह्रीं ॐ नमः शिवाय ह्रीं’।

वृष राशि वालों के लिए –

शैल पर्वत पर स्थित मल्लिकार्जुन के दर्शन करना लाभकारी रहेगा, यदि किन्ही कारणों से दर्शन करने नहीं जा पा रहे तो महाशिवरात्रि के दिन अपने नजदीकी शिव मंदिर जाएँ और शिवलिंग की पूजा गंगाजल से करें और इस पर आक का फूल और पत्ता चढ़ाएं।

इन मंत्रों का करें जाप –

* ‘ॐ नमः शिवाय’।
* ‘ॐ उपेन्द्र नम:’।

महाशिवरात्रि व्रत के दौरान ना करें ये गलतियाँ, जाने व्रत के दौरान क्या खाएं क्या नहीं।

मिथुन राशि वालों के लिए –

उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करें या अपने नजदीकी शिव मंदिर में जा कर महाकालेश्वर का ध्यान करते हुए शिवलिंग पर दूध में शहद मिलाकर अर्पित करें और बिल्वपत्र एवं शमी के पत्ते चढ़ाएं।

इन मंत्रों का करें जाप –

* ‘ॐ नमो भगवते रूद्राय’
* ‘ॐ अनंताय नम:’

कर्क राशि वालों के लिए –

मध्य प्रदेश में नर्मदा तट पर बसा ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग का दर्शन करना लाभप्रद रहेगा, अगर आप किन्ही कारणों से दर्शन करने नहीं जा पा रहे तो अपने आस पास के शिव मंदिर जाएँ और ओंकारेश्वर का ध्यान करते हुए शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराएं। इसके बाद अपामार्ग और विल्वपत्र चढ़ाएं।

इन मंत्रों का करें जाप –

* ‘ॐ हौं जूं सः’।
* ॐ दयानिधि नम:।

सिंह राशि वालों के लिए –

वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की पूजा करें या अपने आस पास के शिव मंदिर जाएँ और वैद्यनाथ का ध्यान करते हुए शिवलिंग को गंगा जल से सन्ना करवाएं और सफेद कनेर का फूल चढ़ाएं।

इन मंत्रों का करें जाप –

* ‘ॐ त्र्यंबकं यजामहे सुगंधि पुष्टिवर्धनम। उर्वारूकमिव बन्ध्नान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।’, 51 बार जप करें।
* ‘ॐ ज्योतिरादित्याय नम:’।

कन्या राशि वालों के लिए –

महाराष्ट्र में भीमा नदी के किनारे बसा भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग के दर्शन करें या अपने आस पास के शिव मंदिर जाएँ और दूध में घी मिलाकर शिवलिंग को स्नान कराएं और पीला कनेर और शमी के पत्ते चढाएं।

इन मंत्रों का करें जाप –

* ‘ॐ भगवते रूद्राय’।
* ‘ॐ अनिरुद्धाय नम:’।

जानिये आँखिर क्यों होता है सावन के पहले सोमवार का इतना महत्व्व

तुला राशि वालों के लिए –

तमिलनाडु स्थित रामेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन करें या अपने नजदीकी शिव मंदिर में जा कर दूध में बताशा मिलाकर शिवलिंग को स्नान कराएं और आक का फूल शिव को अर्पित करें।

इन मंत्रों का करें जाप –

* ‘ॐ नमः शिवाय’ 108 बार जप करें।
* ‘ॐ हिरण्यगर्भाय नम:’।

वृश्चिक राशि वालों के लिए –

गुजरात में स्थित नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करें या अपने नजदीकी शिव मंदिर में जा कर दूध और धान के लावा से शिव की पूजा करें और गेंदे का फूल, शमी एवं बेलपत्र चढाएं।

इन मंत्रों का करें जाप –

* ‘ह्रीं ॐ नमः शिवाय ह्रीं’।
* ‘ॐ अच्युताय नम:’।

धनु राशि वालों के लिए –

वाराणसी स्थित विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग के दर्शन करें या अपने नजदीकी शिव मंदिर में जा कर गंगाजल में केसर मिलाकर शिव को अर्पित करें और पीला या लाल कनेर चढ़ाएं।

इन मंत्रों का करें जाप –

* ॐ तत्पुरूषाय विद्महे महादेवाय धीमहि। तन्नो रूद्रः प्रचोदयात।।
* ॐ जगतगुरवे नम:।

जानिए बृहस्पतिवार व्रत की विधि क्या है? इस दिन हमें क्या करना चाहिए?

मकर राशि वालों के लिए –

नासिक में स्थित त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करें या अपने आस पास के शिव मंदिर जाएँ और गंगाजल में गुड़ मिलाकर शिव को जल अर्पित करें और नीले रंग के फूल और धतूरा चढ़ाएं।

इन मंत्रों का करें जाप –

* ‘ॐ नमः शिवाय’।
* ॐ अजयाय नम:।

कुंभ राशि वालों के लिए –

उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के दर्शन करें या अपने आस पास के शिव मंदिर जाएँ और बाबा केदारनाथ का ध्यान करते हुए शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराएं और कमल का फूल एवं धतूरा चढ़ाएं।

इन मंत्रों का करें जाप –

* ‘ॐ नमः शिवाय’।
* ॐ अनादिय नम:।

मीन राशि वालों के लिए –

महाराष्ट्र स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करें या अपने आस पास के शिव मंदिर जाएँ और दूध में केसर डालकर शिवलिंग को स्नान कराएं और कनेर का पीला फूल एवं विल्वपत्र चढ़ाएं।

इन मंत्रों का करें जाप –

* ॐ तत्पुरूषाय विद्महे महादेवाय धीमहि। तन्नो रूद्र प्रचोदयात।।
* ॐ जगन्नाथाय नम:।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृप्या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी रोचक जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                           Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *