Health

कोरोना वायरस शोध: इम्यूनिटी बूस्ट करने में प्रभावी है कांगड़ा चाय, पढ़े रिपोर्ट।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research- ICMR) कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने प्रोटोकाल में कुछ बदलाव करने जा रहा है। जहाँ अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से काफी अधिक आस लगाई जा रही थी। वहीं अब एचआईवी की दवा के प्रयोग पर जोर देने की बात चल रही है। वहीं दूसरी तरफ हाल ही में हुए एक शोध में यह बात निकल कर सामने आ रही है कि HIV कि दवा के मुकाबले हिमाचल की कांगड़ा चाय, कोरोना वायरस के लिए इम्यूनिटी बूस्ट करने में कहीं अधिक कारगर साबित हो सकती है। एक्सपर्ट के मुताबिक कोरोना के प्रति इम्यूनिटी बूस्ट करने में कांगड़ा चाय गेम चेंजर साबित हो सकती है।

कांगड़ा चाय कोरोना इम्यूनिटी
courtesy google

Contents

कांगड़ा चाय –

कैसे आयी चर्चा में इम्यूनिटी बूस्टर कांगड़ा चाय –

हाल ही में इंटरनेशनल टी डे के उपलक्ष पर हिमाचल प्रदेश के पालमपुर स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ हिमालयन बायॉरिसोर्स टेक्नोलॉजी (IHBT) में आयोजित सेमिनार में वैज्ञानिकों द्वारा इस बात की पुष्टि की गई कि कांगड़ा चाय में ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो कोरोना वायरस के संक्रमण लड़ने और इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर होते हैं।
हिमचाल की कांगड़ा चाय के बारे में यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि इसमें ऐसे प्राकृतिक गुण मौजूद होते हैं जो इम्यूनिटी बूस्ट करने और कोरोना संक्रमण से लड़ने में एचआईवी की दवा से कई गुना अधिक शक्तिशाली और प्रभावी होते हैं।

कितनी प्रभावी कांगड़ा चाय –

आईएचबीटी के निदेशक डॉ संजय कुमार के मुताबिक चाय के ऊपर रिसर्च कर रही वैज्ञानिको की टीम ने कंप्यूटर-आधारित मॉडल के अंतर्गत जैविक रूप से सक्रिय 65 रसायनों (Polyphenols) का परीक्षण किया। जिसमें यह बात निकल कर सामने आयी की ये रसायन/(Polyphenols) वायरल प्रोटीन को HIV की दवा से अधिक सर्किय रूप से बांधने में सक्षम हैं।

कांगड़ा चाय से जुडी कुछ बातें –

* हिमाचल के प्रमुख उत्पादों में से एक है कांगड़ा चाय।
* यह अपनी विशेष खुशबू और स्वाद के लिए बेहद चर्चित है।
* मुख्यतः यह दो प्रकार की होती है हरी और काली।
* विदेशों में भी होता है इसका आयात।
* यह GI पंजीकृत चाय है।

कांगड़ा चाय से बनने वाले अन्य उत्पाद –

* हर्बल साबुन
* सैनिटाइजर
* सुगंधीत तेल
* हर्बल ग्रीन टी
* ब्लैक टी

कोरोना वायरस की अधिक जानकारी के लिए पढ़े –

कोरोना वायरस: होममेड जूस जो कर सकते हैं आपका इम्यून सिस्टम बूस्ट।

शोध कोरोना वायरस से होने वाली मौत: किन लोगों को है ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत।

जानिए MoHFW की गाइडलाइन के अनुसार होममेड फेस मास्क को रियूज करने के तरीके।

कोरोना वायरस: आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाये इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक बनाने की विधि

(COVID-19 कोरोना) इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन।

कोरोना वायरस: इम्‍यून‍िटी बूस्ट करे कबसुरा कुदिनेर (Kabasura Kudineer) का काढ़ा।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *