Beauty

बालों को झड़ने से रोकने के एक्ट्रेस जूही ने बताई सीक्रेट होममेड ऑयल रेसिपी।

क्या आप भी लम्बे समय से बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं? क्या कई सारे उपाय अपना लेने के बावजूद बालों का झड़ना कम नहीं हो रहा? इसका मतलब है कि अधिक केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के उपयोग ने आपके बालों को जड़ों से कमजोर कर दिया है और स्थिति अब इतनी खराब हो चुकी है कि बालों में हाथ फेरते ही मुट्ठी भर बाल आपके हाथों में आ जाते हैं। बाल झड़ने की इस तरह की समस्याओं से परेशान लोगों के लिए टीवी जगह की फेमस अभिनेत्री जूही परमार अपनी एक सीक्रेट होममेड ऑयल रेसिपी लेकर सामने आयी हैं। अभिनेत्री जूही परमार ने बालों को झड़ने से रोकने की इस सीक्रेट होममेड ऑयल रेसिपी को अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है। आईये जानते हैं जूही की बालों को झड़ने से रोकने के लिए तैयार की गयी होममेड ऑयल रेसिपी के बारे में।

Contents

बालों को झड़ने से रोकने के जूही ने बताई सीक्रेट होममेड ऑयल रेसिपी – Juhi’s secret homemade oil recipe to stop hair fall

सीक्रेट होममेड ऑयल रेसिपी को अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए जूही ने कैप्सन में लिखा “हम सब एक आम समस्या से जूझ रहे हैं, जो है बालों का झड़ना। हमें घर की सफाई करते समय चारों ओर बहुत सारे बाल देखकर आपको आश्चर्य होता है कि आखिर इतने सारे बाल कैसे झड़ सकते हैं ? वास्तव में मौजूदा समय में वातावरण में मौजूद प्रदूषण, हमारा खान-पान, पानी की क्वॉलिटी, लाइफस्टाइल और स्ट्रेस बालों के झड़ने का कारण बनते हैं। मैं घर पर एक सीक्रेट हेयर ऑयल बना रही हूं। केमिकल रहित आर्गेनिक तरीके से बना ये ऑयल बिल्कुल सुरक्षित है।”

सामग्री :

नारियल का तेल- 1 बड़ा बॉउल
मेथी दाना- 3 बड़े चम्‍मच
कलौंजी – 3 बड़े चम्‍मच

विधि:

  • सबसे पहले मेथी दाना लेकर उसका पाउडर बना लें। पाउडर बनाने के लिए मिक्सी का यूज करें।
  • इसके बाद कलौंजी को भी मिक्सी में अच्छे से पीस कर पाउडर तैयार करें।
  • अब एक पैन में पानी डाल कर उसे गैस स्टोव में गर्म करने रखें।
  • अब इसे डबल बॉयलर विधि से गर्म करें।
  • अब इसमें नारियल का तेल, कलौंजी पाउडर और मेथी दाना पाउडर डालकर मिक्स करें।
  • इसे धीमी आंच पर 1 घंटे तक पकाएं।
  • बीच-बीच में तेल को हिलाते रहें।
  • 1 घंटा होने के बाद तेल को ठंडा होने के लिए रख दें।
  • इसके बाद तेल को अच्‍छे से छान लें।
  • अब इसे कांच के किसी एयर टाइट कंटेनर में रख लें।
View this post on Instagram

One of the common problems most of us are battling these days is HAIR FALL!!! Doesn't cleaning up your house and seeing so much of hair all around make you wonder why? Pollution, eating habits, quality of water, lifestyle, stress and just about anything could lead to brittleness in the hair. I have been making a secret hair oil at home which is making a huge difference to my hair! Check out my latest YouTube video to know the secret recipe. Its completely safe, organic and homemade without chemicals. (Link In Bio) . . . #JuhiParmar #JuhiVlogs #Juhi #NewVlog #NewVideo #YoutubeVideo #VideoAlert #YoutubeChannel #HairCare #HairCareRoutine #HairOil #HomemadeHairOil #HairOilRecipe #SecretRecipe #HairOilMadeAtHome #HomemadeRecipe #OilAtHome

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar) on

रवीना ने शेयर किया आंखों की थकावट और डार्कसर्कल को हटाने का नुस्खा।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *