Beauty

चमकदार त्वचा के लिए इस्तेमाल करें मोगरे के फूल से बनने वाले होममेड फेस पैक का।

हर महिला की चाहत होती है सुंदर दिखना और इसके लिए वो अपने चेहरे पर अनेक प्रकार के महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स का प्रयोग भी करती हैं। किसी भी महिला के लिए सुंदरता का तातपर्य सिर्फ चेहरे की बनावट सुंदर दिखने से नहीं होता। बात जब खूबसूरती की हो, ऐसे में आपके चेहरे में मौजूद एक छोटे से छोटा दाग या धब्बा भी खूबसूरती को बिगाड़ने के लिए पर्याप्त होता है। बेदाग और ग्लोइंग स्किन की चाहत हर महिला की होती है। यहीं कारण है कि चेहरे पर यदि एक भी दाग धब्बा नजर आये तो आप टेंसन में आ जाती हैं। दाग धब्बे हटाने और चमकदार स्किन बनाने के लिए हम चेहरे पर न जाने कितने महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडट्स का उपयोग कर डालते है। लेकिन इन सब का प्रयोग करने का सबसे बड़ा नुक्सान यह है कि ये सभी प्रोडक्ट्स महंगे और केमिकल युक्त होने के साथ साथ इन सब का असर छणिक होता है। चेहरे को नेचुरल तरीके से ग्लोइंग और दाग धब्बा मुक्त बनाना है तो इस्तेमाल करें मोगरे के फूल से बने फेस पैक का। यह एंटी इनफ्लामेटरी और एंटीसेप्टिक गुणों से भरा होता है। त्वचा में ग्लो लाने और त्वचा को सॉफ्ट और स्‍मूद बनने के लिए मोगरे के फूल से बने फेस पैक का प्रयोग जरूर करें। आईये जानते हैं मोगरे के फूल से बनने वाले फेस पैक के बारे में।

Contents

मोगरे के फूल से फेस पैक बनाने की विधि – How to make face pack from Mogre flower

सामग्री –

  • 1 मुट्ठी मोगरे के फूल।
  • कच्चा दूध एक बड़ा चमच्च।
  • 1 टेबल स्पून बेसन।
  • गुलाब जल आवश्यकतानुसार।

विधि –

  • मोगरे के फूलों को पानी में कुछ देर तक उबालें और इनकी पत्तियों को मुलायम होने दें।
  • पत्तियों को पानी से अलग कर लें, लेकिन पानी को अभी फेंके नहीं। यह आगे काम आएगा।
  • अब इन पत्तियों को पीस कर एक पेस्ट तैयार करें।
  • इसके बाद इस पेस्ट में थोड़ी सी मात्रा में गुलाब जल डालकर बेसन और दूध को इसमें मिलाएं। ऐसा करने से एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार हो जायेगा।
  • इस पेस्‍ट को ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं। इसके बाद आप 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
  • जब यह चेहरे पर सुख कर टाइट हो जाये, तब नारियल तेल या फिर ऑलिव ऑयल लगाएं और उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए इस फेस पैक को साफ करें।
  • अब बचे हुए मोगरा के पानी से अपना चेहरा धो लें।
  • मुँह धोने के बाद, इसे टॉवल से पोछ लें और फिर चेहरे पर मॉइस्‍चराइजर लगाएं।

चमकदार और ग्लोइंग त्वचा के लिए घर पर ऐसे बनाएं आलू के आइसक्यूब्स।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *