Beauty

जैकलिन जैसी खूबसूरती चाहते हैं, तो आज ही फॉलो करें उनके इन ब्यूटी सीक्रेट्स को।

अगर आप भी जैकलिन जैसी खूबसूरती चाहते हैं, तो आज ही फॉलो करें उनके इन ब्यूटी सीक्रेट्स को…आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे जैकलिन अपनी त्वचा को रखती हैल्दी और खूबसूरत आप भी इन टिप्स को अपना कर अपनी स्किन को बना सकते है खूबसूरत तो आईये जानते हैं जैकलिन की खूबसूरती के पीछे क्या राज छिपा है।

Contents

योग है स्वस्थ स्किन का राज –

जी हाँ जैकलिन कहती हैं कि उनकी हैल्दी और चमकती स्किन का राज योग है वो रोज सुबह सबसे पहले योग करती हैं योग करने से आपकी स्किन अन्दर से निखरती है और हैल्दी बनती है।

ऑयली स्किन के लिए दिन में दो बार मुँह धोए –

ऑयली स्किन आज के समय पर हर दूसरी महिला की समस्या है ऑयली स्किन में गन्दगी जल्दी बैठती है और पिम्पल्स भी बहुत ज्यादा होते हैं इस लिए आपको रोजाना दिन में कम से कम २ से ३ बार मुँह अवश्य धोना चाहिए और साथ ही बहुत ही हल्का और कम मात्रा में मॉश्चराइजर भी लगाना चाहिए।

हर्बल प्रोडक्ट का इस्तेमाल –

जैकलिन कहती है कि वे हमेसा हर्बल प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करती हैं आपको भी हर्बल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि हर्बल प्रोडक्ट काफी हलके होते हैं और इनसे कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होता है और साथ ही अगर पिम्पल्स की प्रॉब्लम है तो आप एप्पल साइडर विनिगर का इस्तेमाल करें।

चेहरे पर चन्दन फेस पैक लगाने के हैं अनेक फायदे। क्या आपने भी आजमाए ?

खूब पानी पियें –

अगर आप अच्छी और साफ स्किन चाहती हैं तो दिन भर खूब पानी पियें अच्छी सनस्क्रीम का इस्तेमाल करना न भूले और इसके आलावा विटामिन c से युक्त फलों का सेवन करें।

कम चीनी खाएं –

जी हाँ अगर आप भी पिम्पल फ्री त्वचा चाहती हैं तो चीनी का सेवन कम कर दें क्योकि चीनी खाने से पिम्पल हो सकते हैं और कभी भी पिम्पल्स में भूल के भी हाथ न लगाएं इससे वो और ज्यादा बढ़ने लगते हैं।

ओपन पोर्स करने के लिए अपनाएं ये टिप्स –

अगर आप की स्किन पर ओपन पोर्स है तो उनमें बर्फ लगाए वैसे ये पोर्स आसनी से तो नहीं जाते पर इनको कम करने के लिए आप बाजार में मिलने वाले किसी अच्छे ब्रांडेड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं इसके साथ ही एक अच्छे टोनर का इस्तेमाल भी बहुत जरूरी है।

चेहरे से पिम्पल कैसे हटाएँ पेश है एक रिपोर्ट

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृप्या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी रोचक जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                          Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *