Beauty

क्या रोज शेविंग करना स्किन के लिए वाकई फायदेमंद साबित होता है ?

अगर आप भी उन पुरुषों में शामिल हैं जो हर रोज शेविंग करते हैं तो आज का ये आर्टिकल खास तौर से आपके लिए है। कई पुरुष रोज शेविंग करते हैं क्योकिं उनको क्लीन शेव रहना पसंद होता है। वहीं कुछ पुरुष हफ्ते में 2 से 3 बार शेविंग करना पसंद करते हैं तो कुछ पुरुष ऐसे भी होते हैं जो घनी लम्बी बियर्ड रखना पसंद करते हैं। ऐसे लोग शेविंग की जगह बियर्ड ट्रिम करने पर ज्यादा ध्यान देते हैं। शेविंग को लेकर हर पुरुष का अपना अलग अलग मत हो सकता है।

कई लोगों को रोज शेविंग करना पसंद नहीं होने के बावजूद अपने वर्क और प्रोफेसन के कारण क्लीन शेव रहना पड़ता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको अपने चेहरे पर बियर्ड पसंद ही नहीं आती इसलिए वो रोजाना नियमित रूप से शेविंग करते हैं। बहरहाल शेविंग करने या न करने के पीछे आपका जो कोई भी रीजन हो लेकिन अगर आप रोज शेविंग करते हैं तो इससे चेहरे पर पढ़ने वाले सभी प्रवाहों के बारे में जानना भी आपके लिए अत्यंत जरुरी हो जाता है। आईये जानते हैं रोजाना शेविंग करने से स्किन पर क्या प्रभाव पड़ता है।

रोज शेविंग
courtesy google

Contents

रोजाना शेविंग करने से स्किन पर क्या प्रभाव पड़ता है – How does daily shaving affect the skin?

खराब स्किन को रिमूव करे –

नियमित रूप से रोज शेव करने के वैसे तो कई फायदे होते हैं लेकिन स्किन के लिहाज से देखा जाये तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है की यह आपकी खराब (डेड सेल्स) स्किन को साफ करने का काम करती है। जिससे आपको शेविंग करने के बाद चेहरे पर ताजगी का अनुभव होता है, बशर्ते आप का शेविंग करने वाला रेजर किसी अच्छे ब्रांड और क़्वालिटी का होना चाहिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सस्ता रेजर यूज करने के दौरान कई बार चेहरा कट जाने का डर बना रहता है। शेविंग करने के दौरान स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए शेविंग फॉम या क्रीम का इस्तेमाल करें। सिर्फ साबुन या पानी का इस्तेमाल कर शेविंग करने से बचें।

स्किन को बनाये हेल्दी –

रोजना शेव करने का एक फायदा यह भी होता है कि यह आपकी त्वचा को स्वस्थ्य बनाने का काम भी करती है। दरअसल जैसा की हमने आपको बताया कि शेविंग के दौरान सिर्फ आपकी बियर्ड नहीं आपके चेहरे में मौजूद डेड स्किन भी रिमूव हो जाती है, जिस कारण स्किन फ्रेश और हेल्दी बनती है। इसके अलावा इस दौरान आपके द्वारा प्रयोग में लाये जानी वाली शेविंग क्रीम और फोम आपके चहरे के लिए हल्के मसाज का काम भी करती है और यह स्किन को मुलायम बनाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार रोजाना शेव करने से त्वचा पर जरुरत के अनुसार मेलानिन का उत्पादन बढ़ जाता है। यह सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बचाव करता है।

लम्बी, घनी बियर्ड का क्रेज रखने वाले लोग इन बातों को अवश्य जानें।

चेहरे को बनाये जवां –

रोजाना शेविंग करने का एक फायदा यह भी होता है कि यह आपके चेहरे को जवां बनाती है। ऐसा इसलिए क्योकि जब आप शेविंग करते हैं तो पहले शेविंग क्रीम या फॉम चेहरे पर अप्लाई करते हैं जो कि आपकी स्किन को सॉफ्ट करने का काम करती है। इसके बाद आपका रेजर डेड स्किन को रिमूव करता है। स्वाभविक सी बात है कि डेड स्किन रिमूव होने पर नई स्किन उसकी जगह लेगी जो कि कई गुना अधिक फ्रेश होगी और इससे आपका लुक भी निखरेगा। आपने भी अक्सर इस बात पर गौर किया होगा कि यदि आप 2 से 3 दिन के अंतर में शेविंग करते हैं तो शेविंग करने वाले दिन आपकी त्वचा शेविंग न करने वाले दिनों की तुलना में कहीं अधिक फ्रेश, चमकदार और जवां नजर आती है।

लुक्स को बनाये डिसेंट और प्रोफेसनल –

इस बात पर आपने भी कई बार गौर किया होगा कि लम्बी घनी बियर्ड रखने वालों के कम्पेयर में क्लीन शेव रखने वाले पुरुषों को कहीं अधिक प्रोफेसनल माना जाता है। खासकर किसी कम्पनी, ऑफिस और वर्क प्लेस वाली जगहों पर क्लीन शेव रखना जरुरी होता है। चेहरा आपकी पर्सनालिटी को डिफाइन करता है और जब बात किसी मीटिंग या सेमिनार में जाने की हो तो हर कोई यही चाहेगा की उसका लुक और पर्सनालिटी सबसे बेहतर लगे। आसान शब्दों में समझने के लिए कहें तो जब भी आप किसी शादी, पार्टी, मीटिंग या सेमिनार को अटेंड करने जाते हैं तो आप साफ सुथरे कपड़े पहनना पसंद करते हैं ठीक उसी प्रकार से आपका चेहरा भी साफ सुथरा और फ्रेश होना चाहिए, जो की शेविंग के बाद ही सम्भव हो पाता है।

लम्बी, घनी दाढ़ी (beard) से डेंड्रफ हटाने के आसान घरेलु नुस्खे।

घनी बियर्ड की चाहत रखने के लिए करे शेविंग –

आप में से अधिकतर लोग इस बात से तो वाकिफ ही होंगे कि अगर आपकी बियर्ड घनी नहीं आ रही है तो नियमित रूप से रोजाना शेविंग करें। ऐसा करने से बियर्ड तेजी से आती है और घनी होती है। हालंकि इस बात में पूरी तरह से सच्चाई तो नहीं होती है लेकिन अगर आपकी बियर्ड बहुत धीरे धीरे बढ़ती है तो आप नियमित रूप से शेव करें। रोज शेविंग करने से बियर्ड कि ग्रोथ को बड़वा मिलता है। हालाँकि रोज शेविंग करने के इस फॉर्मूले से घनी बियर्ड तो नहीं आती लेकिन बियर्ड के बाल पहले की तुलना में मोटे जरूर आने लगते हैं।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृप्या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी रोचक जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                           Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *