Education

भारतीय रेलवे कर ही है 90 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी, देखें ट्रेनों की लिस्ट।

भारतीय रेलवे द्वारा जल्द ही तकरीबन 45 जोड़ी यानी 90 नई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती है। सूत्रों के अनुसार भारतीय रेलवे ने नई स्पेशल ट्रेनों के संचालन की मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय को ट्रेनों की लिस्ट भेज दी है। खबरों के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि ये सभी नई ट्रेनें अगले हफ्ते से विधीवत शुरू कर दी जाएँगी। यह भी बताया जा रहा है कि संभवतः इन सभी नई ट्रेनों में 120 दिन आगे तक की यात्रा के लिए टिकट बुक किया जा सकेगा। इसके अलावा इन ट्रेनों में तत्काल कोटे के लिए भी कुछ सीटें रिजर्व रखी जाएंगी। कुल मिलाकर यात्रियों को इन नई स्पेशल ट्रेनों में तत्काल सेवा में बुकिंग करवाने की सुविधा में उपलब्ध होगी।

भारतीय रेलवे द्वारा शुरू होने वाली इन स्पेशल ट्रेनों (Special Tains) में यात्रा करने के लिए सभी यात्रियों को रेलवे द्वारा निर्देशित गाइडलाइन का पालन करना होगा। तांकि यात्री कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रख सकें। यात्रा करने से पहले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य होगी। केवल उन्हीं यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति होगी जो थर्मल स्कैनिंग चरण को पास कर लेंगे। यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। यात्रियों को ट्रेन के अंदर सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान देना होगा। यात्रा के दौरान रेलवे की तरफ से बेड रोल, चादर, तौलिए की व्यवस्था नहीं होगी। यात्रियों को इसकी व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
बता दें कि इससे पहले रेलवे 12 मई से 30 स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें जबकि 1 जून से 200 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनें (Mail/ Express Tains) चला रहा है। सूत्रों के मुताबिक रेलवे की तरफ से जो 90 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू होने वाली हैं, उनमें से कुछ ट्रेनें हैं…

  1. नई दिल्ली-अमृतसर – शान ए पंजाब एक्सप्रेस
  2. दिल्ली- फ़िरोज़पुर- इंटरसिटी
  3. कोटा-देहरादून- नंदा देवी एक्सप्रेस
  4. जबलपुर- अजमेर – दयोदय एक्सप्रेस
  5. प्रयागराज- जयपुर एक्सप्रेस
  6. ग्वालियर- मंडुआडीह- बुंदेलखंड एक्सप्रेस
  7. गोरखपुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  8. पटना- सिकंदराबाद
  9. गुवाहटी- बंगलुरू एक्सप्रेस
  10. डिब्रुगढ़- अमृतसर
  11. जोधपुर- दिल्ली
  12. कामख्या- दिल्ली
  13. डिब्रुगढ़- नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस
  14. डिब्रुगढ़- लालगढ़
  15. वास्को- पटना एक्सप्रेस
  16. दिल्ली सराय रोहिल्ली- पोरबंदर एक्सप्रेस
  17. मुज़फ़्फ़रपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस
  18. वडोदरा वाराणसी महामना एक्सप्रेस
  19. उधना-दानापुर एक्सप्रेस
  20. सूरत- मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस
  21. भागलपुर- सूरत एक्सप्रेस
  22. वलसाड- हरिद्वार एक्सप्रेस
  23. वलसाड- मुज़फ़्फ़रपुर श्रमिक एक्सप्रेस
  24. गोरखपुर- दिल्ली हमसफ़र एकस्प्रेस
  25. दिल्ली- भागलपुर विक्रमशीला एक्सप्रेस
  26. यशवंतपुर- बीकानेर एक्सप्रेस
  27. जयपुर- मैसूर एक्सप्रेस
  28. उदयपुर- हरिद्वार एक्सप्रेस
  29. हबीबगंज़- नई दिल्ली एक्सप्रेस
  30. लखनऊ- नई दिल्ली एक्सप्रेस
  31. नई दिल्ली- अमृतसर एक्सप्रेस
  32. इंदौर- नई दिल्ली एक्सप्रेस
  33. अगरतला- देवघर एक्सप्रेस
  34. मधुपुर- दिल्ली एक्सप्रेस
  35. यशवंतपुर- भागलपुर अंग एक्सप्रेस
  36. मैसूर सोलापुर गोलगुंबज़ एक्सप्रेस
  37. कानपुर अनवर गंज- गोरखपुर चौरी-चौरा एक्सप्रेस
  38. बनारस-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस
  39. मुज़फ़्फ़पुर- आनंद विहार ग़रीब रथ एक्सप्रेस
  40. दिल्ली – ग़ाज़ीपुर सिटी ट्रेन का बलिया तक एक्सटेंशन
  41. बांद्रा- ग़ाज़ीपुर सिटी ट्रेन का बलिया तक एक्सटेंशन

आखिर क्यों चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो से हटने लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी पोस्ट और फोटो।

ऐसी महत्पूर्ण खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें। 

ऐसी रोचक खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *