Beauty

सर्दियों के मौसम में इन तरीको से करें अपनी त्वचा की देखभाल।

वैसे तो आप जानते हैं कि मौसम बदलने के साथ साथ हमारी त्वचा में भी काफी बदलाव आते हैं हमें हर मौसम में अलग अलग तरह से अपने त्वचा की देखभाल करनी चाहिए, वैसे तो स्किन चार तरह की होती है ऑयली, ड्राई, मिक्स्ड और नार्मल इन स्किन टाइप को जान कर अगर आप अपनी स्किन की देखभाल करेंगे तो आप गोल्विंग स्किन पा सकते हैं। अब सर्दियों का समय आ गया है, इसमें ज्यादातर लोग अपनी रूखी त्वचा को ले कर परेशान रहते हैं आईये जानते है कि कैसे हम अपनी स्किन टाइप को पहचान कर सर्दियों में किस तरह से अपनी स्किन की देखभाल कर सकते हैं।

मौसम त्वचा
courtesy google

सर्दियों के मौसम में इन तरीको से करें अपनी त्वचा की देखभाल –

#1- जैसे ही ठण्ड बढ़ने लगती है लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करने लगते है जो की स्किन के लिए बिल्कुल गलत है चाहे नहाने का पानी हो या चेहरा धोने का हमें कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे त्वचा और ज्यादा ड्राई हो जाती है इसलिए नहाने और चेहरा धोने का पानी हमेसा गुनगुना या हल्का गर्म होना चाहिए।

#2- ठंडियों में त्वचा का खुश्क होना एक आम समस्या है इसको बढ़ने से रोकने के लिए हमें सर्दियों में साबुन का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए क्योंकि ये हमारी स्किन को ड्राई बनता है और न ही अपने चेहरे पर ज्यादा स्क्रबिंग करें क्योंकि स्क्रब करने से पोर्स तो खुल जायेंगे साथ ही साथ स्किन ड्राई हो जाएगी अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो ही स्क्रब का इस्तेमाल करें वरना न करना ही बेहतर रहेगा।

#3- ठंडियों में आप शहद और नीबू का पेस्ट बना कर अपनी स्किन पर लगा सकते है इसके लिए आपको एक नीबू और एक चम्मच शहद को मिक्स कर के अपने चेहरे में 15 मिनट तक रखें फिर धो लें हफ्ते में 3 दिन आप इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा साथ ही त्वचा कोमल और हेल्दी बने रहेगी।

मानसून में कैसे रखें अपनी त्वचा का ध्यान। जानिए आसान टिप्स में 

#4- जिन लोगों की स्किन जयादा ज्यादा ड्राई होती है उनका सर्दियों में और भी बुरा हाल हो जाता है इसलिए उनके लिए दूध सबसे बेस्ट ऑप्शन है आप थोड़ा दूध ले कर कटान बॉल की सहायता से अपने चेहरे में लगा लें और 15 -20 मिनट तक हलके हाथों से मसाज करें और एक घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें ऐसा करने से आपकी स्किन से ड्रायनेस हट जाएगी और आपको अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे।

#5- अगर आपको अपनी स्किन कोमल और चमकदार चाहिए तो आप अंडे और शहद को मिला कर नहाने से आधा घंटे पहले पूरे शरीर में लगा ले और फिर नहा लें इससे भी आपकी स्किन ठंडियों में खूबसूरत और कोमल बनी रहेगी और आपको ड्रायनेस फील नहीं होगी।

इस सब होम रेमेडीज को आपको इन ठंडियों जरूर ट्रॉय करना चाहिए और आप अपने चेहरे पर अंतर खुद महसूस करेंगे।

सिर्फ गर्मियों में ही नहीं हर मौसम में होता है सनस्क्रीम लगाने से फायदा।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृप्या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी रोचक जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                          Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *