बाल झड़ने की समस्या से हैं परेशान ? घबराइए नहीं आज ही आपनाएँ इन टिप्स को।
pinks tea - July 18, 2019 1956 0 COMMENTS
बाल झड़ने की समस्या से आज के समय में हर कोई परेशान रहता है। चाहे युवा हो या उम्रदराज व्यक्ति बाल झड़ने की समस्या आजकल लगभग हर उम्र के लोगों में देखि जा रही है। और अपने झड़ते बालों को बचाने के लिए लोग बजार में धडल्ले से बिकने वाले (मात्र 30 दिन में गंजे सर पर बाल ऊगा देने वाले) हेयर प्रोडक्ट्स पर अपना पैसा पानी की तरह बहा रहे हैं। लेकिन बात जब इनसे मिलने वाले परिणाम की होती है तो ज्यादातर लोग असंतुष्ट ही नजर आते हैं। अतः हम आपको यही सलाह देंगे की किसी बाजारी प्रोडक्ट्स के झांसे में फसने की बजाय आप घरेलू तरीको से ही बाल झड़ने की समस्या का समाधान निकालें ये तरिके सुरक्षित, असरदार होने के साथ साथ कम खर्चे में भी आसानी से हो जाते हैं।
Contents
बाल झड़ने के कारण –
बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं इनमे मुख्यतः हैरिडिटी, डिप्रेसन, बालों की सही से देख रेख नहीं करना, बालों को समय समय पर शैम्पू नहीं करना, बालों में तेल का प्रयोग नहीं करना, सर की सफाई नहीं करना, अत्यधिक डेन्ड्रफ हो जाना, केमिकल युत्क प्रोडक्ट्स का बालों में अत्यधिक मात्रा में उपयोग करना और आदि अनके ऐसे कई कारण है जिनसे हमारे बालों को नुकसान पहुँचता है।
बालों को मजबूत बनाने के उपाय –

courtesy google
नारियल का दूध –
नारियल से निकलने वाला दूध विटामिन विटामिन-ई का श्रोत होता है। इसके अलावा इसमें प्रोटीन और मिनरल्स भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो की हमारे बालों को मजबूती प्रदान करते हैं और स्कैल्प में नमी बनायें रखने का काम भी करते हैं। नारियल दूध बालों को मजबूत बनाने के साथ इनको झड़ने से भी रोकता है। इसका उपयोग करने के लिए १ बाउल नारियल दूध लें और उसे ब्रश की मदद से बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगा लें और फिर अपने सर को किसी कपड़े या तौलिये की मदद से 20 मिनट तक बंधे रहने दें। समय पूरा होने पर सर को हर्बल शैम्पू की मदद से धो लें।

courtesy google
पढ़ कर रह जायेंगे हैरान आप। बड़े काम का है नारियल तेल।
नीम से रोकें बालों का झड़ना –
नीम का पौंधा अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण हमारे सर से डेन्ड्रफ को दूर करने का काम करते हैं साथ ही यह नए बालों को उगने में भी मदद करता है। इसका प्रयोग करना बेहद आसान होता है आपको बीएस इतना सा करना है कि थोड़ी सी नीम कि पत्तियां लीजिये और उनको 1 लीटर पानी में तब तक उबालें जब तक कीपानी सूख कर आधा ना रह जाये इसके बाद पानी को सामान्य तापमान में आने दीजिये और इस से अपना सर धो लीजिये।

courtesy google
मेथी –
मेथी हमारे सर में बालों को उगाने वाले रोम छिद्रों को फिर से खोलने का कार्य करती है और नए बालों की उत्तपत्ति में मदद करती है साथ ही यह बालो को जड़ो से मजबूत बनती है जिस कारन बालों के झड़ने में कमी आ जाती है। इसके लिए आपको बीएस इतना सा करना है कि 2 से 3 चमच्च मेथी दाने को एक बाउल पानी में रात भर के लिए डूबा कर रख दीजिये और सुबह इस मिश्रण का पेस्ट बना कर अपने सर में बालों की जड़ों वाले एरिया में लगा दीजिये। और फिर आधे घंटे तक इसे सूखने दीजिये। समय पूरा हो जाने पर हर्बल शैम्पू की मदद से इसे धो लीजिये।

courtesy google
अंडे और ऑलिव ऑयल का प्रयोग –
अंडे और ऑलिव ऑयल दोनों ही बालों की चमक बढ़ाने, मजबूती देने और सिल्की बनाने में उपयोगी होते हैं। २ कच्चे अंडे लीजिये उनको एक बॉउल में फोड़ लीजिये अब इसमें 3 से 4 टेबल स्पून ऑलिव ऑयल मिला दीजिये। और इस मिश्रण को ब्रश की सहायता से अपने सिर पे लगा लीजिये और 15 से 20 मिनट तक लगे रहने दीजिये। समय पूरा हो जाने पर हर्बल शैम्पू की मदद से इसे धो लीजिये।

courtesy google
प्याज –
प्याज में एंटीबैक्टेरियल गुण पाया जाता है जो की रुसी तथा अन्य किसी भी प्रकार के फंसग इन्फेक्सन से लड़ने में सहायता करता है। इसके अलावा प्याज में पाए जाना वाला सल्फर सिर के रोम छिद्रों को खोलने का भी कार्य करता है। प्याज का उपयोग करने के लिए आपको बीएस इतना सा करना है कि एक प्याज लें ऐसे छील कर पीस ले और इस का रास निकाल कर बालों कि जड़ों में लगा लें और 30 मिनट तक लगा रहने दें। समय पूरा हो जाने पर हर्बल शैम्पू की मदद से इसे धो लीजिये।
कैसे बनायें अपने हेयर्स को सिल्की और चमकदार
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी को तो कृप्या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी रोचक जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :- Instagram
Facebook
Twitter
Pinteres
RELATED ARTICLES
LATEST
कुतुब मीनार पर 10 लाइन
June 30, 2022मानसून के मौसम में कार
June 27, 2022वजन कम करने वाले फल
June 19, 2022चंद्रशेखर आजाद पर 10 लाइन
June 14, 2022त्वचा के लिए नीम के
June 11, 2022घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने
June 9, 2022पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने
June 5, 2022फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध
June 1, 2022हॉकी पर 10 लाइन निबंध
May 26, 2022पपीता शेक बनाने की रेसिपी
May 25, 2022