Lifestyle

इस रक्षाबंधन अपने भाई की कलाई पर बांधे घर पर बनी राखी, जानें बनाने की विधि।

रक्षाबंधन 2020 इस बार 3 अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन कोरोना के कारण इस बार बाजार में आपको हर बार की तरह रौनक देखने को नहीं मिलेगी। देखा जाए तो जिस हिसाब से इन दिनों कोरोना के मामले देश में बढ़ रहें हैं, बाजार तभी जाएँ जब बहुत जरुरी काम पड़े। इस रक्षाबंधन पर हम आपको यही सलाह देंगे कि घर पर ही अपने भाई के लिए राखी तैयार करें। घर पर राखी बनाने से आपको दोहरा लाभ होगा एक तरफ आप बाजार कि भीड़ में जाने से बचें रहेंगे। जिससे कोरोना संक्रमित होने का खतरा कम हो जाएगा। घर पर राखी बनाने का दूसरा बड़ा फायदा यह होगा कि आप बाजार में बिकने वाली चाइनीज राखी नहीं खरीदनी पड़ेगी। आईये जानते हैं घर पर राखी बनाने की विधि।

Contents

घर पर राखी बनाने की विधि – How to make rakhi at home

रेशम की राखी –

सामग्री:

रेशम की डोरी
मोती
जरी का धागा
पतला स्पंज
रंगीन कागज
गोंद

विधि:

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक रेशम की डोरी लीजिये फिर इसे चोटी की तरह गूँथिए। अब इसके दोनों सिरों पर जरी के धागों को लपेटना शुरू करें। इसके बाद स्पंज की पतली परत चिपकाइए। ध्यान रखें स्पंज को उसी डिजाइन में काटें जिस पर आप मोती चिपकाने वाले हों। अब इसके ऊपर ग्ल्यू की मदद से कलरफुल कागज और मोती चिपकाकर अपनी रेशम की राखी को फाइनल लुक दें।

घर पर राखी बनाने
courtesy google

कॉटन ईयर बड्स वाली राखी –

सामग्री:

कॉटन ईयर बड्स
एक्रिलिक या पोस्टर या फैब्रिक रंग
कार्डबोर्ड
डोरी
स्टेपलर
टेप
कैंची
गोंद

विधि:

इसे बनाने के लिए कॉटन ईयर बड्स पर अलग-अलग तरह के रंग कर सूखाने रख दें। अब कार्डबोर्ड लें और इसे गोलाकार आकृति में काट लें। अब इस पर एक डोरी स्टेपल करें। इसके बाद कॉटन ईयर बड्स लें और इन्हें अलग-अलग शेप में काट लें। इसके बाद इन्हें कार्डबोर्ड में चिपका दें। इसी प्रक्रिया को दोहराते हुए 2-3 गोले बनाएं और इस्तेमाल करने से पहले पूरी तरह सूखा दें।

ऊन से बनने वाली राखी –

सामग्री:

ऊन
थोड़े से मोती
कैंची
गोंद

विधि:

इसके लिए सबसे पहले 25 बार अपनी उंगलियों के चारों ओर ऊन घुमाएं। अब बड़े आराम से इसे उंगलियों बाहर खींचे और बीच से बांध लें। ध्यान रखें ऊन खींचते समय खुलना नहीं चाहिए। अब कैंची का इस्तेमाल करते हुए इसके किनारों काटना शुरू करें। इसे फूल का आकार देने के लिए दबाएं और फैलाएं। अब इस पर मोतियों को चिपकाएं। सबसे अंत में ऊन की डोरी राखी के पिछले हिस्से पर चिपकाएं। आपकी होममेड राखी बनकर तैयार हो जाएगी।

घर पर राखी बनाने
courtesy google

चावल की राखी –

सामग्री:

चावल के दाने
मोती
रेशमी डोरियां
रंगे हुए कपड़े के टुकड़े
गोंद

विधि:

इसे बनाने का तरीका बेहद आसान हैं, थोड़े से चावल के दानों को फूल का डिजाइन देकर इन्हें गोंद से चिपका लें। इसके बाद इसमें मोती चिपकाएं। अब रंगे हुए कपड़े को फूल के शेप में काटें ओर चावल से बनाये फूल को इस पर चिपका दें। सबसे अंत में कपड़े के नीचे रेशमी धागा गोंद की मदद से चिपका दें। आपकी राखी बन कर तैयार हो जाएगी।

इस रक्षाबंधन घर पर तैयार करें गर्मागर्म करारी जलेबी, जानिए बनाने की विधि।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *