Beauty

दालचीनी फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने की विधि : Dalchini face pack in hindi.

Dalchini face pack in hindi…हमारे किचन में ऐसे कई सारे मसाले मौजूद होते हैं जिनका प्रयोग न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने बल्कि कई बिमारियों के उपचार में भी किया जाता है। इन्हीं में से एक है दालचीनी जो अपने औषधिय गुणों के लिए भी जाना जाता है। क्या आप जानते हैं हमारे किचन में मौजूद दालचीनी का प्रयोग त्वचा को निखारने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए आपको जरूरत होती है चेहरे पर दालचीनी फेस पैक इस्तेमाल करने की। त्वचा पर दालचीनी का प्रयोग प्री-एजिंग, डल स्किन और झाइयों की समस्या को दूर कर चेहरे पर निखार लाने का काम करता है। आज के इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे दालचीनी फेस पैक (Dalchini face pack in hindi) बनाने और त्वचा पर इसका इस्तेमाल करने के तरीके पर। घर पर बना यह फेस पैक शत प्रतिशत हर्बल और केमिकल रहित होता है और त्वचा को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुँचता।

दालचीनी फेस पैक
courtesy google

Contents

दालचीनी फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने की विधि (Dalchini face pack in hindi) –
How to make dalchini face pack in hindi

पिम्पल्स के लिए दालचीनी फेस पैक – Cinnamon Face Pack for Pimples in hindi

सामग्री:

5 दालचीनी की डंडियां
2 बड़ी चम्मच शहद

विधि:

इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले दालचीनी को पीस कर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को एक कटोरी में निकाल लें और इसमें शहद मिक्स कर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद पानी से चेहरा धो लीजिए। इस पेस पैक का प्रयोग चेहरे में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को दूर कर पिम्पल्स की समस्या से छुटकारा दिलाता है।

गर्मियों में त्वचा को निखारे होममेड मैंगो फेस पैक ऐसे करें इस्तेमाल – Mango Face Pack In Hindi.

एजिंग के लिए दालचीनी फेस पैक – Cinnamon Face Pack for Aging in hindi

सामग्री:

4 चम्मच कद्दू (उबला हुआ)
1 बड़ा चम्मच शहद
1/2 चम्मच दालचीनी पाउडर
1 बड़ा चम्मच दूध

विधि :

इसे बनाने के लिए एक बाउल में कद्दू, शहद, दालचीनी पाउडर और दूध डालें। अब इन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। 15 मिनट बाद ठंढे पानी से चेहरा धो लें। इस पेस पैक का प्रयोग एजिंग की समस्या दूर करने का काम करता है।

चेहरे की सफाई के लिए बनाये दालचीनी फेस पैक – Cinnamon face pack for facial cleansing in hindi

सामग्री:

5 चम्मच चीनी
5 चम्मच कॉफी पाउडर
1 बड़ी चम्मच दालचीनी पाउडर
2 बड़ी चम्मच बादाम तेल

विधि :

इसे बनाने के लिए एक कटोरी में चीनी, कॉफी पाउडर, दालचीनी पाउडर और बादाम तेल को डालें। अब इन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने सम्पूर्ण चेहरे पर लगाएं और कम से कम 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लीजिए। इस फेस पैक का प्रयोग चेहरे में मौजूद गंदगी की सफाई कर उसे नमी प्रदान करने का काम करता है।

चेहरे पर ग्लो और निखार लाए सेब फेस पैक : Apple Face Pack

ग्लोइंग स्किन के लिए दालचीनी फेस पैक – Cinnamon Face Pack for Glowing Skin in hindi

सामग्री:

1 चम्मच दालचीनी पाउडर
4 चम्मच दही

विधि:

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में दालचीनी पाउडर और दही को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने सम्पूर्ण चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। इस पेस पैक का प्रयोग त्वचा से डेड सेल्स को हटाने और चेहरे को निखारने का काम करता है।

ड्राई स्किन के लिए दालचीनी फेस पैक – Cinnamon Face Pack for Dry Skin in hindi

सामग्री :

1 चम्मच दालचीनी पाउडर
1 चम्मच सी साल्ट
1 चम्मच शहद

विधि :

इसे बनाने के लिये सबसे पहले एक बाउल में दालचीनी पाउडर, समुद्री नमक और शहद को डालें। फिर इन्हें अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद पानी से चेहरा धो लीजिए। यह त्वचा को सॉफ्ट और स्मूद बनाने का काम करता है।

चमकदार त्वचा के लिए इस्तेमाल करें मोगरे के फूल से बनने वाले होममेड फेस पैक का।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *