Lifestyle

लेदर हैंडबैग से दाग धब्बे हटाने के आसान टिप्स।

महिलाओं को हैंडबैग्स रखने का बहुत अधिक शौक होता है। अपने स्टाइल स्टेटमेंट को निखारने के लिए महिलाएँ ट्रेंडी आउफिट्स पहनने के साथ-साथ लेदर हैंडबैग्स का प्रयोग करना अधिक पसंद करती हैं। जिनका प्रयोग महिलाएं ऑफिस का सामान रखने से लेकर मेकअप का सामान रखने में करती हैं। ऐसे में कई बार हैंडबैग्स में दाग धब्बे भी लग जाते हैं। ऐसे में हर किसी के मन में सबसे पहले सवाल यही आता है कि लेदर हैंडबैग से दाग दाग धब्बे कैसे हटाएँ। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे लेदर हैंडबैग से दाग धब्बे हटाने के कुछ आसान टिप्स।

लेदर हैंडबैग से दाग धब्बे
courtesy google

Contents

लेदर हैंडबैग से दाग धब्बे हटाने के आसान टिप्स –

रबिंग अल्कोहल –

लेदर हैंडबैग्स से दाग धब्बे हटाने के लिए आप रबिंग अल्कोहल का प्रयोग कर सकती हैं। यह हेंड़बैग में लगे लिपस्टिक, नेलपॉलिश, स्याही के दाग को हटाने का काम करता है। इसका प्रयोग करने के लिए एक कॉटन बॉल को रबिंग अलकोहल में डुबाएं और फिर उसे जिद्दी दाग पर तब तक रगड़ें जब तक की दाग साफ न हो जाये। फिर बैग को धूप में कुछ देर तक सूखा लें।

सफेद सिरका आएगा काम –

हैंडबैग्स को साफ करने के लिए आप व्हाइट विनेगर का प्रयोग भी कर सकते हैं। यह आपके पर्स में लगे दाग धब्बे हटाने का काम करता है। इसका प्रयोग करने के लिए एक एक चम्‍मच व्हाइट विनेगर को एक बाउल में डालें। अब इसमें आधा चम्मच डिटर्जेंट पाउडर डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस मिश्रण को दाग-धब्बे लगी जगहों पर रुई की मदद से रगड़ें। कुछ देर तक इसे लगातार रगड़ते रहें और फिर एक कॉटन टॉवल को गर्म पानी से गिला कर हैंडबैग को पोंछ लें।

Pital Ke Bartan Kaise Saaf Karen : पीतल के बर्तन साफ करने के टिप्स।

बेकिंग सोडा का प्रयोग –

लेदर हैंडबैग में लगे दाग धब्बों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और उसमे थोड़ा सा पानी डालकर एक गाड़ा घोल तैयार कर लें। अब इस घोल को दाग धब्बे वाली जगह पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर गीले कपड़े की मदद से इसे पोंछ लें और पर्स को कुछ देर के लिए धूप में सुखाएं।

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड –

अपने हैंडबैग को साफ़ करने के लिए आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसमें ऐसे केमिकल कंपाउंड मौजूद होते हैं जो दाग धब्बों को हटाने का काम करते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एक नींबू का रस डालें और फिर इसमें थोड़ी सी मात्रा में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड डालें। दोनों को अच्छी तरह से मिला लें और फिर इसे पर्स में लगे दाग-धब्बे वाली जगह पर लगाएं। कुछ देर तक इसे लगा रहने दें फिर गीले कपड़े की मदद से साफ़ कर लें। अंत में हैंडबैग को धूप में कुछ देर के लिए सूखा लें।

तांबे की बोतल साफ करने के आसान घरेलू नुस्खे।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *