Lifestyle

इन टिप्स से किचन की ऑयली और चिपचिपी टाइल्स को करें साफ, हो जाएंगी नई जैसी।

जिस तरह से हम अपने घर की साफ सफाई का ध्यान रखते हैं, ठीक उसी प्रकार से हमे अपने किचन की सफाई का भी ध्यान रखना होता है। इसमें कोई दोराय नहीं कि खाना बनाने के बाद हर कोई अपनी किचन को साफ जरूर करता है। लेकिन किचन का अत्यधिक प्रयोग होने के कारण यह संभव नहीं होता कि आप हर बार पूरा किचन साफ़ करें। अक्सर ऐसा होता है कि खाने बनाने के बाद हम गैस चूल्हे और आस पास कि चीजों को साफ कर दते हैं। लेकिन इन सब के बीच हम किचन कि टाइल्स की सफाई का ध्यान नहीं देते। नतीजा यह होता है कि किचन में मौजूद भाप और तेल के छींटे आपकी टाइल्स में धीरे-धीरे जमा होने लगते हैं और कुछ समय बाद किचन की टाइल्स बहुत गंदी दिखने लगती है। इसलिए यह जरूरी है कि हफ्ते में एक बार समय निकाल कर किचन की टाइल्स को साफ किया जाए। आईये आपको बताते हैं किचन की ऑयली और चिपचिपी टाइल्स को साफ करने के टिप्स।

Contents

किचन सफाई के टिप्स – Kitchen cleaning tips

  • अपने किचन में नियमित रूप से डिटर्जेंट या एक कीटाणुनाशक पोछा लगाएं। पोछा लगाने के बाद इसके कपड़े को अच्छे तरफ से धो कर धूप में सुखाने रखें।
  • किचन में चीटियों ने आतंक मचाया है तो पोछे के पानी में नमक डालकर पोछा लगाएं।
  • किचन का फर्श ज्यादा गंदा हो गया हो, तो गर्म पानी का पोछा लगाएं।
  • यदि खाना बनाने के दौरान किचन फर्श पर कुछ गिर जाए तो जल्द से जल्द उसे साफ कर दें। ऐसा करने से दाग नहीं लगेंगे।

किचन की टाइल्स साफ करने के टिप्स – Tips to clean kitchen tiles

सिरका –

इसका प्रयोग करने के लिए 2 कप सिरके को 2 कप पानी में डाल के घोल तैयार करें। अब इसे एक स्प्रे बोतल में भर दें। अब किचन की गंदी, दागदार हो चुकी टाइल्स इस स्प्रे को डालें। अब एक माइक्रो फाइबर कपड़े का प्रयोग करते हुए टाइल्स को साफ करना शुरू करें। बता दें की माइक्रो फाइबर कपड़े का उपयोग अन्य किसी सामान्य कपड़े के मुकाबले में कई गुना अधिक गंदगी को सोख लेता है।

बेकिंग सोडा –

किचन की टाइल्स साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का प्रयोग कर सकते हैं। यह किचन के जिद्दी दाग से छुटकारा दिलाता है। इसका प्रयोग करने के लिए बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर एक गाड़ा पेस्ट तैयार करें।अब इसे जहाँ पर भी आपको दाग नजर आ रहे हों उन सभी जगहों पर लगा दें। इसे 10 से 15 मिनट तक सूखने दें और फिर गीले कपड़े की सहायता से साफ कर लें। यदि दाग साफ नहीं हो रहा है, तो पुराने टूथब्रश से रगड़ कर साफ करें।

ब्लीच या अमोनिया –

लम्बे समय से सफाई नहीं होने के कारण यदि टाइल्स में जिद्दी दाग पड़ चुके हों, तो ब्लीच और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं और इस मिश्रण को सतह पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। इसके बाद टाइल्स को गर्म पानी से साफ करें। अब टाइल को सूखे कपड़े की मदद से पोंछ लें। ध्यान रखें ब्लीच का प्रयोग करते वक्त ग्लव्स जरूर पहनें।

सावधान! माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *