Lifestyle

इलेक्ट्रिक केटल की सफाई का तरीका (electric kettle ko kaise saaf kare) – How to clean electric kettle in hindi.

How to clean electric kettle in hindi…मौजूदा समय में हर कोई अपने किचन में आधुनिक उपकरणों को रखना पसंद करता है। इन्हीं में से एक है इलेक्ट्रिक केटल, जिसका इस्तेमाल आज कल लगभग सभी घरों में किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक केटल का मुख्य कार्य पानी को गर्म करना होता है लेकिन देखा गया है, लोग इसका उपयोग पानी के अलावा कई अन्य चीजों को गर्म करने में भी ले रहे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक केटल की सफाई करना बहुत जरूरी होता है। यदि सही तरीके से इसे साफ़ नहीं किया जाए तो इसमें से दुर्गंध आने लगती है और इसमें पानी गर्म किये जाने वाले पानी का स्वाद बिगड़ जाता है। इसलिए समय-समय पर इलेक्ट्रिक केटल की सफाई करना बहुत जरूरी हो जाता है।
अधिकांशतः यह देखा गया है की कई लोगों को इलेक्ट्रिक केटल की सफाई (How to clean electric kettle in hindi) का सही तरीका मालूम न होने के कारण वे इसे अन्य बर्तनों की तरह ही धो डालते हैं जो कि बिलकुल गलत तरीका माना जाता है। ऐसा करने से आपकी इलेक्ट्रिक केटल के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है और कई बार यह खराब भी हो जाती है। यदि आप भी इलेक्ट्रिक केटल की सफाई से जुडी इन गलतियों को दोहरा रहे हैं तो आज ही इन्हें बंद करें और जानिए केटल की सफाई का सही तरीका।

इलेक्ट्रिक केटल की सफाई
courtesy google

Contents

इलेक्ट्रिक केटल की सफाई का तरीका (electric kettle ko kaise saaf kare) – How to clean electric kettle in hindi

बेकिंग सोडा से करें इलेक्ट्रिक केटल साफ –

  • यदि इसमें आप चाय, सूप या अन्य कोई खाद्य पदार्थ गर्म करते हैं और उसकी गंदगी केटल में जमा हो गयी हो
    तो इसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें।
  • इसके लिए केटल में एक चम्मच बेकिंग सोडा और 1/4 कप पानी डाल कर छोड़ दें।
  • 15 मिनट बाद स्पंज की सहायता से केटल को अंदर से पोछ लें।
  • इसके बाद केटल में एक गिलास पानी गर्म करें और इसे फेंक दें।
  • अब इसे सूखने के लिए छोड़ दें और सुख जाने के बाद इसका इस्तेमाल करें।

व्हाइट विनेगर से करें इलेक्ट्रिक केटल साफ –

  • पानी के अलावा अन्य चीजें इसमें गर्म करने पर केटल से स्मेल आना बहुत स्वाभाविक बात है। इस तरह की स्मेल को दूर करने के लिए सफेद सिरके का प्रयोग बेहद कारगर तरीका है।
  • इसके लिए केटल में एक बड़ा चम्मच सिरका डालें और फिर केटल में पानी भर कर इसे गर्म होने दें।
  • गर्म पानी को इसमें 15 मिनट के लिए रहने दें, इसके बाद पानी को फेंक दें।
  • स्मेल निकालने का यह कारगर तरीका है।

इन आसान हैक्स से करें जले हुए बर्तनों की सफाई, दिखेंगे एकदम नए।

नींबू से करें इलेक्ट्रिक केटल साफ –

  • केटल साफ करने के लिए नींबू का प्रयोग भी किया जा सकता है।
  • इसके लिए एक नींबू लें और इसे दो बराबर भागों में काट लें।
  • इसके बाद केटल में पानी भरें और उसमें नींबू को डाल दें।
  • अब पानी को गर्म करें और 10 मिनट तक केटल में ही रहने दे और बाद में इसे फेंक दें।

इलेक्ट्रिक केटल की सफाई के दौरान इन बातों का रखें ध्यान –

  • केटल को बाहर से अन्य बर्तनों की तरह नहीं धोना चाहिए। यह खराब हो सकती है।
  • कपड़े को हल्का गिला कर आप इसे बाहर से पोछ सकते हैं। लेकिन उसके बाद सूखे कपड़े से जरूर पोछ लें।
  • यदि पानी के अलावा दूध, चाय, कॉफी और अंडे उबाल रहें तो इसे तत्काल साफ कर लें। ऐसा करने से इनकी बदबू केटल से चले जाएगी।
  • कभी भी केटल में बहुत अधिक समय के लिए पानी भर कर नहीं रखना चाहिए।
  • भूलकर भी रनिंग टैप के नीचे इसे नहीं धोना चाहिए।

सावधान! माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *