एक अच्छे, मजबूत चरित्र का निर्माण कैसे करें, क्या आप में हैं ये खूबियां ?
pinks tea - February 11, 2020 474 1 COMMENT
एक अच्छे,मजबूत चरित्र का निर्माण करो ये बात आप अक्सर अपने घर वालों, रिश्तेदारों या पास पड़ोस के लोगों से अक्सर सुनते रहते होंगे लेकिन अच्छे, मजबूत चरित्र का निर्माण कैसे करें ये बात काफी हद तक आपको बचपन के दिनों में घर वालों के द्वारा दी गयी शिक्षा, स्कूल में आपने टीचर्स के द्वारा दी गयी शिक्षा और कालेज में आपकी दोस्ती, संगत आदि सभी चीजों के ऊपर काफी हद तक निर्भर करती है।
एक अच्छे, मजबूत चरित्र का निर्माण करने के लिए, आपको सबसे पहले यह ध्यान देने की जरूरत है कि आप किस चीज से जूझ रहे हैं। यदि आप विनम्रता के साथ संघर्ष कर रहे हैं, तो ऐसे संसाधन ढूंढें जो आपको विनम्रता के साथ मजबूत बनाने का काम करें। यदि आप आत्म-अनुशासन के साथ संघर्ष कर रहें हैं, तो लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें सही तरीके से पूरा करने की दिशा में काम करें। यदि आप अपने अंदर के डर, भय, गुस्से से झूझ रहें हैं तो उनका डट कर मुकाबला करना सीखें। ये सब कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका आपको समाना करना होगा और खुद की वास्तविकता को पहचानना होगा तभी आप एक अच्छे,मजबूत चरित्र का निर्माण कर पाएंगे।

courtesy google
एक अच्छे, मजबूत चरित्र का निर्माण कैसे करें – How to build a good, strong character
विनम्र बनिये –
एक अच्छे, मजबूत चरित्र की नीव होती है विनम्रता। आपको सबसे पहले अपने स्वाभाव के अंदर विनम्रता लाने की जरूरत होती है जो व्यत्कि विनम्र नहीं होता वो अपने लिए अच्छे,मजबूत चरित्र का निर्माण नहीं कर पाता। यही कारण है कि आपको बचपन से लेकर आपके स्कूल तक में वनिम्रता का पाठ पढ़या जाता है। स्वभाव में विनम्रता और सहजता आपके चरित्र को संतुलित बनाने का काम करती है। जो व्यक्ति विनम्र नहीं बन पाता वो जल्दी ही दूसरों से उलझ जाता है और ये बात आपके व्यत्तित्व पर प्रभाव डालती है। विनम्र बनने के लिए लिए मेडिटेशन और योग का सहारा लें ऐसे लोगों से मिले जिनका स्वाभाव पानी कि तरह सरल हो। ये बात सच है कि अपने चरित्र के निर्माण के लिए, आपको नए तरीकों के लिए खुला होना चाहिए।
अपने सिद्धांतों और मूल्यों पर जीएं –
एक अच्छे, मजबूत चरित्र का निर्माण के लिए अपने सिद्धांतों और मूल्यों पर जीने वाला व्यक्ति बनें। दूसरे को देखकर गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला व्यत्कि ना बनें। जिंदगी में अपने सिद्धांतों और मूल्यों को सबसे आगे रखें। कौन क्या कहेगा, रिस्तेदार क्या बोलेंगे या पास पड़ोस वाले क्या बोलेंगे इन सब बातों से आगे बढ़कर अपने सिद्धांतों और मूल्यों को पाने के लिए आगे बढ़ते जाएँ। ये आपका अपने आप के प्रति आत्मविस्वाश बढ़ाएगा और आपका चरित्र अधिक दृढ़ हो जाएगा।
मन को वश में कैसे करें। मन को काबू करने के लिए अपनाएं ये टिप्स।
अच्छे आदर्श चरित्र वाले लोगों का बनाये अपना गुरु –
चरित्र निर्माण में संगत का गहरा असर पड़ता है। अच्छे ज्ञानी लोगों से दोस्ती करें, ऐसे लोगों के साथ उठे बैठे जिन्होंने अपना आदर्श ऐसे लोगों को बनाया हो जिनके सम्पूर्ण जीवनकाल के दौरान चरित्र पर कभी आंच ना आयी हो।अच्छे चरित्रवान लोगों से दोस्ती करने का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि आपको उनके उत्तम विचारों को सुनने का मौका मिलेगा, आप उनके रहने, बात करने आदि अन्य सभी काम करने के तरीको से वाकिफ हो पाएंगे। कहीं ना कहीं ये सब बातें आपके ऊपर भी प्रभाव डालेंगी और आप एक अच्छे, मजबूत चरित्र के निर्माण पथ पर आगे बड़ पाएंगे।
ईमानदारी –
एक अच्छे और मजबूत चरित्र के निर्माण में ईमानदारी सबसे बड़ा गुण होती है। जरा इस बारे में सोचिये लोग सच्चाई को क्यों छिपाते हैं, क्योकि वे डरते हैं कि सच्चाई पता लगने से बात उनके चरित्र पर आ सकती है और कोई नहीं चाहता उसके चरित्र पर बेमानी, मक्कारी या धूर्त होने का लांछन लगे। लेकिन यहाँ आप इस बात से अनभिज्ञ रह जाते हैं कि जिस चरित्र को बचाने के लिए आपने यह झूठ बोला, वही आपकी अपने चरित्र के साथ की गयी सबसे बड़ी बेमानी थी। हो सकता है कई दफा ये झूठ और बेमानी की राह आपको मुसीबत से बचा ले लेकिन इसका सहारा लेकर आप खुद के साथ एक धोखा करने के सिवाय कुछ नहीं करते, इसलिए ईमानदार बनिये। खुद को इस काबिल बाइये की बेमान व्यक्ति भी आपकी ईमानदारी देख शर्मशार हो जाये।
नासा ने भी माना पॉवर नैप लेने के हैं अनेक फायदे, क्या आप भी लेते हैं पॉवर नैप?
बलिदान त्याग की भावना –
एक अच्छे और चरित्रवान व्यत्कि बनने के लिए व्यक्ति के अंदर बिलदान और त्याग की भावना का होना भी जरुरी होता है। इतिहास गवाह है कि ऐसे लोग जिन्होंने खुद से ज्यादा दूसरों से अधिक प्यार किया और उनके लिए अपना सब कुछ त्याग दिया, ऐसे लोगों को आज भी इतिहास में याद किया जाता है। इनमें कुछ लोग जैसे कि सच्चे देशभतक जिन्होंने हमारे देश को आजाद कराने के लिए प्राणो की आहुति दे दी और कुछ ऐसे समाज सेवी लोग जिन्होने अपना सब कुछ धन, दौलत का मोह ना करते हुए निस्वार्थ रूप से जरूरत मंद लोगों की सेवा की। इन लोगों की त्याग और बलिदान की भावना ही समाज में इनका चरित्र निर्माण करती है।
दूसरों का सम्मान करना –
एक अच्छे चरित्रवान व्यक्ति बंनने के लिए आपके अंदर अहंकार, घमंड की भावना नहीं होनी चाहिए। अगर आपके पास धन, दौलत, शोहरत सब कुछ है लेकिन आप किसी अन्य व्यक्ति से आदर से बात नहीं कर पाते या फिर उसको निचा दिखाने या उससे दुरी बनाने लगते हैं और उसको उचित आदर सम्मान नहीं दे पाते तो आप एक चरित्रवान व्यक्ति कहलाने के हकदार नहीं। मनुष्य तभी चरित्रवान बनता है जब उसमे घमंड ना हो फिर चाहे वो कितना ही बुद्धिवान, धनि ही क्यों ना हो चरित्रवान नहीं कहलाता।
क्यों रखना चाहिए घर में हिमालियन साल्ट लैंप? क्या होते हैं इसके फायदे?
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृप्या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी रोचक जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :- Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
1
- #character
- #good character
- #good strong character
- #How to build a good strong character
- #How to build character
- #strong character
- #अच्छे चरित्र का निर्माण कैसे करें
- #अच्छे मजबूत चरित्र का निर्माण कैसे करें
- #एक अच्छे मजबूत चरित्र का निर्माण कैसे करें
- #चरित्र
- #चरित्र का निर्माण
- #चरित्र का निर्माण कैसे करें
- #चरित्र का निर्माण कैसे होता है
- #मजबूत चरित्र का निर्माण कैसे करें
RELATED ARTICLES
सावधान! बरसात का मौसम हो चूका शुरू, खाने
June 29, 2019किस साइड होता है पेट में लड़का: Pet
October 12, 2020शादी के लिए लड़की देखने जा रहे हैं?
April 14, 2019हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के क्या
April 3, 2019गर्भ में लड़का है या लड़की ऐसे करें
October 12, 2020कैसे करें संस्कारी लड़की की पहचान, कहीं आप
April 8, 2019जानिए क्या करता है COVID-19 कोरोना वायरस आपके
March 15, 2020सच्चे प्यार के लक्षण क्या होते हैं …सच्चा
March 26, 2019पत्ता गोभी का कीड़ा ! आईये डालते हैं
May 23, 2019रागी (मडुआ) की रोटी खाने के स्वास्थ्य लाभ
February 1, 2020
सावधान! बरसात का मौसम हो चूका शुरू, खाने
June 29, 2019कोरोना वायरस (COVID-19) से बचने के लिए किन
March 23, 2020इजरायल का दावा! बन गयी कोरोना वैक्सीन जल्द
May 5, 2020जानिए लगातार मास्क पहनने के कारण होने वाली
May 9, 2020क्या आपके घर में आने वाले अखबार से
March 25, 2020शोध कोरोना वायरस से होने वाली मौत: किन
April 18, 2020कोरोना वायरस: होममेड जूस जो कर सकते हैं
April 12, 2020वायरल वीडियो: थाईलैंड के चिड़ियाघर में चिंपैंजी से
April 18, 2020जानिए MoHFW की गाइडलाइन के अनुसार होममेड फेस
April 20, 2020