
बालों को कलर करने के लिए हम क्या क्या नहीं करते. कुछ लोग केमिकल युत्क रेडीमेट मेहँदी का प्रयोग करते हैं तो कुछ लोग नेचुरल हिना मेहँदी का…अगर आप बालों को नेचुरल तरिके से कलर की सोच रहे हैं तो नेचुरल हिना मेहँदी आपके लिए सबका अच्छा विकल्प रहेगी। इससे रचने वाला कलर गहरा और सुंदर होने के साथ साइडएफेक्ट रहित होता है।
सामान्यतः नेचुरल मेहँदी का रंग लाल होता है, लेकिन आप चाहे तो ऐसे कई तरिके हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपने बालों को एक अलग रंग का शेड दे सकते हैं. आईये जानते हैं ऐसी ही कुछ रोचक टिप्स के बारे में।

courtesy google
डार्क रेड कलर के लिए – ये तो हम सभी जानते हैं की नेचुरल हिना मेहँदी का रंग रेड होता है. यदि आप अपने बालों का कलर तेज डार्क रेड करना चाहते हैं तो आप मेहँदी में कत्था मिला लीजिये और इसे सर पर लगाने से पहले पूरी रात लोहे की कढ़ाई में भिगो कर रखिये। कत्था आपको बाजार में किसी भी पान की दुकान पर आसानी से उपलब्ध हो जायेगा।
ब्लैक कलर के लिए – अगर आपको बालों का रेड कलर पसंद नहीं हो और आप इनको ब्लक कलर में रंगना चाहते हो तो इसके लिए आप थोड़ी सी चायपत्ती लीजिये उसे पानी में अछि तरह से उबाल लीजिये. कुछ देर बाद इसे आंच से उतार लीजिये और पानी को छानकर नार्मल तापमान में आने के पश्च्यात मेहँदी में मिक्स कर लीजिये और ऐसे लोहे की कढ़ाई में रात भर तक भीगने दीजिये आप चाहे तो इसमें आवलें का पाउडर भी मिक्स कर सकते हैं।

courtesy google
बालों में मेहँदी लगाने का सही तरीका –
* कोई भी ब्रांड की मेहँदी लेने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट अवश्य चेक कर लें.
* अगर बालों के लिए आप हर्बल मेहँदी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो हमेसा किसी ट्रस्टेड ब्रांड की ही मेहँदी खरीदें.
* मेहँदी लगाने से पहले उसे 7 से 8 घंटे तक पानी में जरूर भिगोएं.
* मेहँदी भीगने के लिए हमेसा लोहे के बर्तन का ही इस्तेमाल करें.
बालों को झड़ने से रोकने के आसान घरेलू उपचार
* मेहँदी लगाने के लिए बाजार में मिलने वाले ब्रश का इस्तेमाल करें. हाथों से मेहँदी लगाने से बचें.
* मेहँदी लगाते समय अपनी गर्दन को टिसू पेपर की मदद से कवर कर लें ऐसा करने से, एक तो मेंहदी आपकी गर्दन पर नहीं लगेगी दूसरा आपके कपड़े भी गंदे होने से बचें रहेंगे.
* मेहँदी लगते समय हाथों में ग्लब्स पहनना ना भूलें.
* कभी भी बालों में मेहँदी लगाने के पश्च्यात इसे सुखाने के लिए सीधे धुप में ना बैठे. आप चाहे तो पंखे की हवा की मदद से इसे सूखा सकते हैं.
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी को तो कृप्या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी रोचक जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :- Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
कुतुब मीनार पर 10 लाइन
June 30, 2022मानसून के मौसम में कार
June 27, 2022वजन कम करने वाले फल
June 19, 2022चंद्रशेखर आजाद पर 10 लाइन
June 14, 2022त्वचा के लिए नीम के
June 11, 2022घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने
June 9, 2022पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने
June 5, 2022फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध
June 1, 2022हॉकी पर 10 लाइन निबंध
May 26, 2022पपीता शेक बनाने की रेसिपी
May 25, 2022