Lifestyle

इस तरह से प्याज के छिलके के प्रयोग कर कीड़े-मकोड़े और डेंगू मच्छर को घर से भगाएं।

खाने का जयका बढ़ाना हो तो उसमे प्याज मिला दीजिए, ये बात तो आपने कई लोगों से सुनी होगी। भले ही प्याज काटने में आपके आंसू आ जाएँ लेकिन जब आप प्याज डला भोजन खाते हैं तो इसका जायका दिल खुश कर देता है। इसलिए कहा जाता है प्याज के बिना खाने का स्वाद अधूरा रह जाता है। प्याज का काम सिर्फ आपके भोजन का जायका बढ़ाने तक सिमित नहीं होता। प्याज के कई अन्य स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं इसमें मौजूद पोषक तत्व अच्छी हेल्थ के लिए जरुरी होते हैं। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ प्याज ही नहीं इसके छिलके के भी अनेक फायदे होते हैं। अक्सर हम प्याज छिलने के बाद इसके छिलके को डस्टबिन में डाल देते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि प्याज के छिलके कीड़े कई प्रकार के कीड़े-मकोड़ों को आपके घर से दूर रखने का काम करते हैं। यहाँ तक कि प्याज के छिलके डेंगू मच्छर को भी भगाने में कारगर हैं। बस आपको जरूरत है इनका सही तरीके से इस्तेमाल करने की। आईये जानते हैं डेंगू मच्छर भागने के लिए प्याज के छिलके का प्रयोग कैसे किया जाए।

प्याज के छिलके से भगाएं डेंगू मच्छर – How mosquitoes can be controlled with onion peels

घर से कीड़े-मकोड़े और मच्छरों को भगाने के लिए प्याज के छिलकों का इस्तेमाल करें। इसके लिए प्याज के छिलकों को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रखें।

फिर अगले दिन इस पानी को दरवाजे और खिडकियों के पास ले जाकर रख दें।

इस पानी की तेज महक से कीड़े-मकोड़े इसके आस-पास भी नहीं भटकते।

इसकी तेज महक डेंगू के मच्छरों को भगाने के लिए भी कारगर है।

आप चाहें तो इस पानी को स्प्रे बोतल में भर घर के सभी कोनो में छिड़क सकते हैं।

इसकी तेज गंध कीड़े-मकोड़ों और मच्छरों को दूर रखेगी।

कीड़े-मकोड़ों और मच्छर भागने का ये नुस्खा बहुत कारगर है और कम खर्चीला है।

इसे आजमाकर आप डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से बचे रहेंगे।

मानसून के मौसम में इन तरीकों से करें पौंधों की देखभाल खिल उठेगा आपका गार्डन।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *