Lifestyle

कोरोना से बचने के लिए कितना प्रभावी फेस शील्ड, जानें इसके बारे में सब कुछ।

कोरोना वायरस से बचाव के आजकल हर कोई मास्क के प्रयोग के साथ अन्य जरूरी सेफ्टी नियमों का भी पालन कर रहा है। देश में चल रही अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए समय समय पर दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं। कोरोना से सुरक्षा के लिए आपने भी फेस मास्क का प्रयोग करना, हाथों को सैनिटाइज करना और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को अपनाने के बारे में अक्सर सुना होगा। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कोरोना से बचाव के लिए आजकल अधिकतर लोगों द्वारा प्रयोग किये जाने वाले फेस शील्ड के बारे में। आपने भी गौर किया होगा कोरोना के खतरे के कारण हॉस्पिटल, फ्लाइट और अधिकतर जगहों पर फेस शील्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब सवाल ये उठता है फेस शील्ड का प्रयोग कोरोना वायरस से किस हद तक सुरक्षा प्रदान करता है और कोरोना से बचाव के लिए मास्क या फेस शील्ड किसका प्रयोग ज्यादा प्रभावी रहता है। आईये जानते हैं फेस शील्ड से जुडी कुछ अहम बातों के बारे में।

कोरोना फेस शील्ड
courtesy google

Contents

कोरोना वायरस से बचाव के लिए मार्केट में आया फेस शील्ड – Face shield to protect against coronavirus

कितना प्रभावी है फेस शील्ड – How effective is face shield

फेस शील्ड को लेकर अभी तक हुई सिमुलेशन स्टडी में यह बात निकल कर सामने आयी है कि यदि कोई फ्लू से संक्रमित व्यक्ति एक स्वस्थ व्यक्ति जिसने फेस शील्ड पहना हो। उससे 18 इंच की दूरी पर खांसता हो तो फेस शील्ड व्यक्ति को 96 प्रतिशत तक सुरक्षा प्रदान कर सकता है। जब इस स्टडी को दोबारा दोहराया गया तो उसमे यह नतीजे निकल कर सामने आये कि यदि 6 फीट की दूरी से कोई खांसता है तो 92 प्रतिशत तक सुरक्षित रहा जा सकता है। एक्पर्ट्स के मुताबिक फेस शील्ड कोरोना वायरस से बचाव में सबसे अधिक कारगर है। दिखने में ये भले अजीब लगे लेकिन इस महामारी से बचाव में सबसे प्रभावी तरीका फेस शील्ड ही है।

फेस शील्ड से मिलती है ज्यादा सुरक्षा – Face shields may provide a better safety

एक्पर्ट के मुताबिक फेस शील्ड का इस्तेमाल करना ज्यादा सेफ तरीका है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये आपके पूरे चेहरे समते कान, नाक, आंख और ठोड़ी को कवर करता है। साथ ही इसको पहनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आप बार बार अपने चेहरे पर हाथ लगाने की आदत से भी बच जाते हैं। इसकी एक खासियत यह भी है कि वाशेबल होने के कारण इस्तेमाल करने के बाद इसे धोया जा सकता है।

फेस मास्क या फेस शील्ड – Face mask or face shield

अधितर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए फेस मास्क और फेस शील्ड दोनों में से किसका प्रयोग करना अधिक सेफ रहता है। विशेषज्ञों के मुताबिक यदि आपको ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाना हो तो आपको फेस मास्क की जगह फेस शील्ड का प्रयोग करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपके पूरे चहरे को कवर कर लेता है। जिस कारण वायरस के प्रति आपकी सुरक्षा दोगुनी हो जाती है। साथ ही इसका प्रयोग से आप अपने फेस को छूने से भी बचे रहते है। बेहतर सुरक्षा के लिए आप मास्क और फेस शील्ड दोनों का साथ में प्रयोग कर सकते है।

कोरोना वायरस की अधिक जानकारी के लिए पढ़े –

जानिए MoHFW की गाइडलाइन के अनुसार होममेड फेस मास्क को रियूज करने के तरीके।

जानिए लगातार मास्क पहनने के कारण होने वाली समस्याओं से बचाव के उपाय।

क्या वाकई AC चलाने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बना रहता है?

क्या कोरोना संक्रमण के दौर में ऑनलाइन खाना ऑडर करना सुरक्षित है या नहीं?

कोरोना: हाथ धोने और त्वचा की प्राकृतिक नमी बनाये रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान।

कोरोना वायरस से बचाव हेतु WHO ने जारी की फूड सेफ्टी गाइडलाइन।

कोरोना वायरस संक्रमण: कार के इन हिस्सों को सेनेटाइज करना है अत्यंत जरूरी।

कोरोना वायरस प्रकोप: जूते-चप्पलों को डिसइन्फेट करने के टिप्स।

पड़ न जाए कोरोना काल में रेस्टोरेंट में खाना खाना भारी, पहचाने इन छुपे खतरों को।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *