स्किन की एक्स्ट्रा केयर करने के लिए ऐसे बनाएं होममेड हर्बल बॉडी वाश।
pinks tea - July 29, 2020 1037 2 Comments
त्वचा की देखभाल के लिए हम इसमें कई तरह के उत्पादों का प्रयोग करते हैं। इसके साथ हम त्वचा की अच्छी सेहत के लिए हेल्दी खाद्य पदार्थों को भी अपनी डायट में शामिल करते हैं। लेकिन जब नहाने की बारी आती है तब भला स्किन पर कोई भी साबुन क्यों रगड़ा जाये? इसके लिए भी बाजार में आपको तरह-तरह के साबुन और बॉडी वाश आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन किसी को साबुन का प्रयोग करना पसंद होता है, तो कोई बॉडी वाश का प्रयोग करना पसंद करता है। यदि आप भी नहाने के लिए बाड़ी वाश का प्रयोग करना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, होममेड हर्बल बॉडी वाश बनाने की विधि। घर पर बना यह होममेड बॉडी वाश न सिर्फ शत प्रतिशत आर्गेनिक होता है बल्कि यह त्वचा को सॉफ्ट बनाने का कार्य भी करता है। आइए जानते हैं होममेड हर्बल बॉडी वाश बनाने की विधि।
Contents
होममेड हर्बल बॉडी वाश बनाने की विधि – Homemade herbal DIY body wash
ड्राई स्किन के लिए होममेड हर्बल बॉडी वाश – Homemade Herbal Body Wash for Dry Skin
सामग्री –
1/3 कप लिक्विड कैसाइल साबुन
1/3 कप आर्गेनिक शहद
2 टेबल स्पून कैस्टर ऑयल
2 टेबल स्पून ऑलिव ऑयल
2 बूंदें एसेंशियल ऑयल
विधि –
ड्राई स्किन के लिए होममेड बॉडी वाश बनाने के लिए सबसे पहले एक खाली ग्लास की बोतल लें। अब इसमें लिक्विड कैसाइल साबुन डालें। इसके बाद इसमें आर्गेनिक शहद, कैस्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। सबसे अंत में इसमें एसेंशियल ऑयल डालकर बोतल को बंद करें और शेक करें। आपका हर्बल बॉडी वॉश बन कर तैयार है। रोजाना नहाते समय इसका प्रयोग करें।
ऑयली स्किन के लिए होममेड हर्बल बॉडी वॉश – Homemade herbal body wash for oily skin
सामग्री –
1/3 कप लिक्विड कैसाइल साबुन
1/3 कप एलोवेरा जेल
1/3 कप आर्गेनिक शहद
1/3 कप ऑलिव ऑयल
40-50 बूंदें एसेंशियल ऑयल
विधि –
ऑयली स्किन के लिए होममेड बॉडी वाश बनाने के लिए सबसे पहले एक खाली ग्लास की बोतल लें। अब इसमें लिक्विड कैसाइल साबुन डालें। इसके बाद इसमें आर्गेनिक शहद, एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। सबसे अंत में इसमें एसेंशियल ऑयल डालकर बोतल को बंद करें और शेक करें। आपका हर्बल बॉडी वॉश बन कर तैयार है। रोजाना नहाते समय इसका प्रयोग करें।
इस मानसून होममेड सुरपफूड चिया सीड्स स्क्रब से निखारें अपनी स्किन को।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
वजन कम करने वाले फल
June 19, 2022चंद्रशेखर आजाद पर 10 लाइन
June 14, 2022त्वचा के लिए नीम के
June 11, 2022घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने
June 9, 2022पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने
June 5, 2022फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध
June 1, 2022हॉकी पर 10 लाइन निबंध
May 26, 2022पपीता शेक बनाने की रेसिपी
May 25, 2022पिम्पल्स हटाने की बेस्ट क्रीम
May 24, 2022गर्मियों के सीजन में करें
May 23, 2022