Beauty

स्किन की एक्स्ट्रा केयर करने के लिए ऐसे बनाएं होममेड हर्बल बॉडी वाश।

त्वचा की देखभाल के लिए हम इसमें कई तरह के उत्पादों का प्रयोग करते हैं। इसके साथ हम त्वचा की अच्छी सेहत के लिए हेल्दी खाद्य पदार्थों को भी अपनी डायट में शामिल करते हैं। लेकिन जब नहाने की बारी आती है तब भला स्किन पर कोई भी साबुन क्यों रगड़ा जाये? इसके लिए भी बाजार में आपको तरह-तरह के साबुन और बॉडी वाश आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन किसी को साबुन का प्रयोग करना पसंद होता है, तो कोई बॉडी वाश का प्रयोग करना पसंद करता है। यदि आप भी नहाने के लिए बाड़ी वाश का प्रयोग करना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, होममेड हर्बल बॉडी वाश बनाने की विधि। घर पर बना यह होममेड बॉडी वाश न सिर्फ शत प्रतिशत आर्गेनिक होता है बल्कि यह त्वचा को सॉफ्ट बनाने का कार्य भी करता है। आइए जानते हैं होममेड हर्बल बॉडी वाश बनाने की विधि।

Contents

होममेड हर्बल बॉडी वाश बनाने की विधि – Homemade herbal DIY body wash

ड्राई स्किन के लिए होममेड हर्बल बॉडी वाश – Homemade Herbal Body Wash for Dry Skin

सामग्री –

1/3 कप लिक्विड कैसाइल साबुन
1/3 कप आर्गेनिक शहद
2 टेबल स्पून कैस्टर ऑयल
2 टेबल स्पून ऑलिव ऑयल
2 बूंदें एसेंशियल ऑयल

विधि –

ड्राई स्किन के लिए होममेड बॉडी वाश बनाने के लिए सबसे पहले एक खाली ग्लास की बोतल लें। अब इसमें लिक्विड कैसाइल साबुन डालें। इसके बाद इसमें आर्गेनिक शहद, कैस्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। सबसे अंत में इसमें एसेंशियल ऑयल डालकर बोतल को बंद करें और शेक करें। आपका हर्बल बॉडी वॉश बन कर तैयार है। रोजाना नहाते समय इसका प्रयोग करें।

ऑयली स्किन के लिए होममेड हर्बल बॉडी वॉश – Homemade herbal body wash for oily skin

सामग्री –

1/3 कप लिक्विड कैसाइल साबुन
1/3 कप एलोवेरा जेल
1/3 कप आर्गेनिक शहद
1/3 कप ऑलिव ऑयल
40-50 बूंदें एसेंशियल ऑयल

विधि –

ऑयली स्किन के लिए होममेड बॉडी वाश बनाने के लिए सबसे पहले एक खाली ग्लास की बोतल लें। अब इसमें लिक्विड कैसाइल साबुन डालें। इसके बाद इसमें आर्गेनिक शहद, एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। सबसे अंत में इसमें एसेंशियल ऑयल डालकर बोतल को बंद करें और शेक करें। आपका हर्बल बॉडी वॉश बन कर तैयार है। रोजाना नहाते समय इसका प्रयोग करें।

इस मानसून होममेड सुरपफूड चिया सीड्स स्क्रब से निखारें अपनी स्किन को।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *