क्या आप जानतें हैं? गर्मियों में स्किन टैन हटाने के इन कारगर होममेड फेस पैक के बारे में।
pinks tea - June 4, 2020 591 0 COMMENTS
इसमें कोई दोराय नहीं कि गर्मियों के दिनों में सूरज के नीचे कुछ समय बिताने पर सनबर्न और स्किन टैन की समस्या हमे आ घरती है। ऐसे में जरुरी है, सूरज की किरणो में निकलने से पहले आप अपनी त्वचा पर सनस्क्रीन का प्रयोग करें। यदि आप इसका प्रयोग किये बिना ही धूप में निकलती हैं तो आपकी स्किन धीरे धीरे टैन होने लगती है। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं स्किन टैन हटाने के कुछ कारगर होममेड फेस पैक। ये न केवल टैन को हटाने में कारगर है बल्कि इनका प्रयोग कर आपको मिलती है एक निखरी हुए साफ त्वचा। आईये जानते हैं टैन हटाने के कुछ कारगर होममेड फेस पैक घर पर बनाने और इस्तेमाल करने की विधि।

courtesy google
Contents
- 1 टैन हटाने के कुछ कारगर होममेड फेस पैक – Homemade Face Packs To Remove Tan
- 1.1 नीबू, केसर और दूध फेस पैक – Saffron and Milk Face Pack
- 1.2 खीरा और टमाटर का होममेड टैन रिमूवल फेस पैक – Homemade Tan Removal Face Pack of Cucumber and Tomato
- 1.3 केसर और दही से बनाये टैन हटाने का फेस पैक – Saffron and Yogurt Anti-Tan Face Pack
- 1.4 गोभी और हल्दी का होममेड एंटी-टैन फेस पैक – Homemade anti-tan face pack of cabbage and turmeric
- 1.5 टैन हटाने लिए मसूर दाल और एलो वेरा से बनायें फेस पैक – Masoor Dal and Aloe Vera Anti-Tan Face Pack
टैन हटाने के कुछ कारगर होममेड फेस पैक – Homemade Face Packs To Remove Tan
नीबू, केसर और दूध फेस पैक – Saffron and Milk Face Pack
नीबू, केसर और दूध के सयोंजन से बना यह फेस पैक टैन हटाने में कारगर होता है। केसर का उपयोग त्वचा में चमक लाने के लिए आयुर्वेद में प्राचीन काल से किया जा रहा है। वहीं नीबू जैसा कि आप सभी जानते हैं, यह त्वचा की टैन को प्रभावी रूप से दूर करने में फायदेमंद होता है।
आवश्यक सामग्री –
* 4-5 बड़े चम्मच गर्म दूध
* नीबू के रस की दो से तीन बूंदें
* केसर की कुछ मात्रा
तरीका –
गर्म दूध में 2 से 3 बूंद नींबू का रस मिलाएं। दूध में केसर की कुछ मात्रा डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।अब इस मिश्रण से चेहरे पर अच्छी तरह से मालिश करें और इसे 5 से 10 मिनट तक चेहरे पर रहने दें। इसके बाद चेहरा धो लें। इसे इस्तेमाल करने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर क्रीम लगा लें।
ये हैं सनबर्न हटाने के कारगर घरेलू नुस्खे, क्या आपने भी आजमाए?
खीरा और टमाटर का होममेड टैन रिमूवल फेस पैक – Homemade Tan Removal Face Pack of Cucumber and Tomato
खीरे का उपयोग त्वचा को गोरा करने और चमकाने वाले उत्पादों में व्यापक रूप से किया जाता है। वहीं टमाटर टैन हटाने में उत्कृष्ट है, इसका उपयोग करने के लिए आपको बस इतना करना है कि टमाटर को स्लाइस में काट लें और इसे हल्के हाथों से त्वचा पर रगड़ें। लेकिन यहां हम आपको बातएंगे कैसे खीरे के साथ इसका प्रयोग कर आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आवश्यक सामग्री –
* बेसन
* खीरा
* टमाटर
* हल्दी
* मलाई / दही (यदि आपकी त्वचा तैलीय है दही का प्रयोग करें और यदि आपकी त्वचा शुष्क है तो मलाई का प्रयोग करें)
* नींबू
* शहद
तरीका –
खीरे का एक स्लाइस और टमाटर के दो स्लाइस लें। उन्हें एक कटोरे में पीस लें। अब इसमें आधा चम्मच दूध की क्रीम, एक चुटकी हल्दी, 3-4 बूंदें नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाएं।अब इस मिश्रण में दो चम्मच बेसन मिलाएं। अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद पानी से धो लें।
क्या आप भी गर्मियों के मौसम में त्वचा में टैंनिग की समस्या से रहतें हैं परेशान ?
केसर और दही से बनाये टैन हटाने का फेस पैक – Saffron and Yogurt Anti-Tan Face Pack
दही एक अच्छा प्राकृतिक ब्लीच की तरह कार्य कर टैन को हटाता है वहीं केसर त्वचा में चमक लाने का कार्य करता है।
आवश्यक सामग्री –
* दही
* केसर
* बेसन
तरीका –
दही के 2 बड़े चम्मच में 10 केसर रात भर भिगोएँ। अगली सुबह इसमें एक चम्मच बेसन मिलाएं। अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें। बाद में पानी से धो लें।
गर्मियों के दिनों में स्किन टैनिंग की समस्या दूर करने के कारगर घरेलू नुस्खे।
गोभी और हल्दी का होममेड एंटी-टैन फेस पैक – Homemade anti-tan face pack of cabbage and turmeric
गोभी का रस एंटी-ऑक्सीडेंट का उच्च स्रोत है और हल्दी त्वचा से टैन को साफ करने के लिए अच्छा होता है।
आवश्यक सामग्री –
* ताजी कसी हुई पत्ता गोभी
* मुल्तानी मिट्टी / बेसन / चावल का आटा
* शहद
* एक चुटकी हल्दी
तरीका –
कच्ची गोभी को पीसकर रस निचोड़ लें और इसे एक छोटे कटोरे में इकट्ठा करें। अब इसमें हल्दी के साथ शहद और मुल्तानी मिट्टी / बेसन या चावल का आटा मिलकर पेस्ट तैयार करें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें।
सिर्फ गर्मियों में ही नहीं हर मौसम में होता है सनस्क्रीम लगाने से फायदा।
टैन हटाने लिए मसूर दाल और एलो वेरा से बनायें फेस पैक – Masoor Dal and Aloe Vera Anti-Tan Face Pack
मसूर टैन की गंभीर समस्या को दूर करता है और टमाटर और एलोवेरा के साथ इसका सयोजन एक परफेक्ट फेस पैक स्किन टॉनिक के रूप में काम करता है।
आवश्यक सामग्री –
* मसूर दाल पाउडर या भीगी हुए मसूर दाल का ताजा पेस्ट
* ताजा एलोवेरा जेल
* कच्चे टमाटर
* अदरक का पेस्ट
तरीका –
मसूर दाल पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाएं और इसमें थोड़ा सा अदरक का रस मिलाएं। अब इसमें कद्दूकस किया हुआ टमाटर का गूदा मिलाएं। इसके बाद इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएँ। 10 से 15 मिनट तक लगे रहने दें और बाद में पानी से धो लें।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
वजन कम करने वाले फल
June 19, 2022चंद्रशेखर आजाद पर 10 लाइन
June 14, 2022त्वचा के लिए नीम के
June 11, 2022घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने
June 9, 2022पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने
June 5, 2022फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध
June 1, 2022हॉकी पर 10 लाइन निबंध
May 26, 2022पपीता शेक बनाने की रेसिपी
May 25, 2022पिम्पल्स हटाने की बेस्ट क्रीम
May 24, 2022गर्मियों के सीजन में करें
May 23, 2022