Health

दांत दर्द दूर करें इन 5 घरेलु नुख्सों को अपनाकर – Dant dard ka gharelu upchar.

(Dant dard ka gharelu upchar) दांत दर्द दूर करने के घरेलु नुस्खे…आज के समय में हर कोई व्यस्त रहता है इतना व्यस्त कि खुद पर ध्यान देने का वक्त तक नहीं मिल पाता। कई बार हमारी खराब आदतें दांतो में दर्द की वजह बन जाती है जैसे ठीक से ब्रश न करना या अपने दांतों के प्रति लापरवाही बरतना, खाना खाने के बाद कुल्ला न करना, दिन में दो बार ब्रश न करना ऐसे ही कई कारणों की वहज से दांत दर्द की परेशानी हो सकती है। अपने शरीर के साथ साथ अपने दांतो का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। अन्यथा दांतों से जुडी कोई न को समस्या आपको जल्द ही आ घेरेगी। जिसका नतीजा यह होगा कि आपको दांतों में दर्द आदि की समस्या रहने लगेगी। दांत दर्द दूर करने के लिए सबसे अच्छा तरीका घरेलू नुस्खों को अपनाना। वैसे तो आज कल हर तरह की दवाई मेडिकल स्टोर में मिल जाती पर अगर आपको तुरंत आराम चाहिए तो आप घर के किचन में रखी कई चीज दांत दर्द दूर करने के काम आ सकती हैं। आईये जानते हैं (Dant dard ka gharelu upchar) दांत दर्द दूर करने के घरेलू नुस्खे।

दांत दर्द दूर करने
courtesy google

Contents

दांत दर्द दूर करने के घरेलु नुस्खे : Dant dard ka gharelu upchar –

हींग :

एक चुटकी हींग को जिस दांत में दर्द है वहाँ लगाने से दर्द कुछ ही देर में कम होने लग जाएगा. हींग के अनेक फायदे होते है दांत दर्द में इसका उपयोग बहुत सरल और कारगर माना गया है।

काला नमक :

काले नमक में थोड़ा सरसों का तेल मिला के दांतों की मालिश करें इससे आपको काफी राहत मिलेगी. काला नमक दांतो में हो रहे दर्द के लिए उपयोगी है।

अमरूद के पत्ते :

अमरुद के पत्तो को धो कर इन्हे उबाल लें और इसके पानी से दिन में दो बार कुल्ला करें इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

लहसुन :

इसके लिए आपको लहसुन को छील कर उसकी एक कली लेनी है और दर्द वाली जगह में रख के हलके हलके चबानी है इससे आपको दर्द से काफी राहत मिलेगी ।

लौंग:

लौंग भी दर्द से छुटकारा देने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है आपको एक से दो लौंग को दर्द वाली जगह में रख लेना है जिससे दर्द में आराम होगा।

लौंग (clove) से होने वाले स्वास्थ्य लाभ 

इन सभी चीज़ो का इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते और दर्द से तुरंत राहत पा सकते हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *