Education

होली 2020 पर भारी पड़ रहा कोरोना वायरस, प्रधानमंत्री मोदी नहीं लेंगे होली समारोह में हिस्सा।

होली 2020 बस आने ही वाली है लेकिन कोरोना वायरस के कारण 2020 की इस होली के रंग में भंग पड़ते नजर आ रहा है। आपने भी आजकल अपने फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर और अन्य अनेक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर होली में चाइनीज रंगो और पिचकारी का प्रयोग न करने वाले मेसेज को अवश्य पड़ा होगा। ये कोरोना वायरस का कहर ही हैं जो लोगों को किसी भी चाइनीज वस्तुओं के खरीदारी से रोकने का काम कर रहा है। चीन में 3 हजार से अधिक लोगों की मौत का कारण बन चूका कोरोना इंडिया में भी डर का माहौल पैदा कर रहा है। कोरोना वायरस के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस बार (2020) किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल न होने की बात कही।

जानिए घर पर ऑर्गेनिक होली का रंग कैसे बनायें, साथ ही जानें इन रंगो का महत्त्व।

कोरोना वायरस के कारण होली 2020 मिलन समारोह में हिस्सा न लेने वालों में सिर्फ देश के प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि कई अन्य लोग भी शामिल हैं। वायरस के चलते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस बार होली मिलन समारोहों में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। इसके आलावा ग्रह मंत्री अमित शाह ने भी होली मिलन समारोह में भाग लेने से मना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बताया कि ” कोरोना वायरस से बचने के लिए दुनिया भर के विशेषज्ञों की सलाह है कि भीड़ वाली जगहों से बचना चाहिए, ऐसे में इस साल मैं किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लूंगा’।

सेफ और सुरक्षित होली खेलने के लिए जरूर बरतें ये सावधानियां।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी इस बार होली 2020 के मिलन समरोह में हिस्सा न लेने की बात कही है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह फैसला हाल ही में दिल्ली में हुई हिंसा के प्रति शोक जताने और विश्व भर में चल रहे कोरोना वायरस के आतंक के चलते लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वायरस के चलते किसी भी होली मिलन समरोह में हिस्सा न लेने की बात कही।

दिल्ली में मिला कोरोना वायरस का मरीज, नोएडा और आगरा में डर का माहौल।

हमारी आप सब से गुजारिस है कि होली 2020 के इस पावन पर्व पर आप भी सेफ और सुरक्षित रहें। होली मिलन समारोह में जाने से बचें, कोरोना वायरस एक दूसरे के सम्पर्क मात्र में आने से फ़ैल जाता है। इसलिए बेहतर यही होगा की त्यौहार को अपने घर के सदस्यों के साथ मिलकर सेलिब्रेट करें। बाजार में मिलने वाले रंग चाहे चाइनीज हो या भारतीय केमिकल सब में मौजूद होता है। ऐसे केमिकल युक्त रंग स्वास्थ्य के लिहाज से नुकसादायक साबित हो सकते हैं। घर पर ऑर्गेनिक रंग बनाये और अपनी होली को सेफ सुरक्षित और हैप्पी होली बनायें।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृप्या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी रोचक जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                           Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

One thought on “होली 2020 पर भारी पड़ रहा कोरोना वायरस, प्रधानमंत्री मोदी नहीं लेंगे होली समारोह में हिस्सा।

  • delta 8 THC gummies

    First of all I want to say awesome blog! I had a quick question that I’d like to ask if you don’t mind.
    I was interested to know how you center yourself and clear your head
    prior to writing. I’ve had difficulty clearing my thoughts in getting my
    ideas out. I truly do enjoy writing however it just seems like the first 10 to 15 minutes are generally
    wasted simply just trying to figure out how to
    begin. Any recommendations or hints? Thanks!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *