Beauty

अनचाहे बालों को हटाने के लिए हिना खान ने शेयर की होममेड वैक्स बनाने की रेसेपी।

शरीर पर मौजूद अनचाहे बाल किसी भी महिला की खूबसूरती को बिगाड़ने का कार्य करते हैं। अगर अनचाहे बाल समय रहते न हटाए गए तो महिलाओं के लिए ये किसी सिरदर्द से कम नहीं होते। देश में चल रहे कोरोना प्रकोप के कारण अनचाहे बाल हटाना अब और भी मुश्किल का काम बन चूका है। हालाँकि अब सब कुछ शर्तों के साथ पहले की तरह खुल चूका है। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले देख हम में से अधिकतर महिलाएं पार्लर जाने का रिस्क नहीं लेना चाहती। ऐसे में सवाल उठता है कि इन अनचाहे बालों को कैसे हटाया जाए? इसके लिए बॉलीवुड अभिनेत्री हिना खान ने एक होममेड वैक्स तैयार किया है जो आपकी अनचाहे बालों की समस्या को कुछ ही देर में दूर कर देता है और आपको देता है पार्लर जैसा निखार। हिना खान द्वारा बनाया गए इस होममेड वैक्स की खासियत है कि यह 100 प्रतिशत नेचुरल होने के साथ केमिकल फ्री भी है। हिना खान ने इस रेसेपी को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। आप भी हिना खान की तरह अनचाहे बालों को हटाने की होममेड वैक्स का प्रयोग कर सकती हैं। आईये जानते हैं इसे बनाने की विधि।

हिना खान ने शेयर की होममेड वैक्स बनने की रेसेपी : Hina khan shared homemade wax recipe for unwanted hair

सामग्री :
1 कप चीनी
1 कप पानी
1/4 कप नींबू का रस

विधि :

  • सबसे पहले एक मोटे तले वाला बॉइलिंग पैन लीजिए। इसका फायदा यह होगा की DIY बनाते समय बहुत अधिक देर तक इसे पकने के दौरान आपके बॉइलिंग पैन में रखा मेटेरियल जलेगा नहीं। हालांकि इसे पकाने के दौरान बीच-बीच में चला जरूर लें।
  • अब इसमें सभी इंग्रीडियंट्स को डाल कर मीडिम फ्लेम पर पकाएं और एक चम्मच की मदद से इसे चलाते रहें। यहाँ आपको बता दें कि हिना खान के अनुसार यदि आपको एक परफेक्ट होम मेड वैक्स चाहिए तो आपको इसे लगातार चलाते रहना होगा।
  • यहाँ आपको एक बात का और ध्यान रखना होगा, यदि इसे बनाने के दौरान बर्तन के साइड में शक्कर जमने लगे तो उसे हटा दें। साथ ही इसे बार-बार चलाएं। इस होममेड वैक्स को बनने में कम से कम 12 से 15 मिनट का समय लग सकता है। आप देखेंगे कि जब यह तैयार होने लगेगा उस समय मिक्शचर का रंग भी बदल जाएगा और साथ ही साथ इसकी कंसिस्टेंसी भी गाढ़ी हो जाएगी।
  • एक बार तैयार हो जाने के बाद इसे गैस से उतार लें। जब यह सामान्य तापमान पर आ जाए तब इसे आप बाजार से लाए वैक्स की तरह ही इस्तेमाल कर सकती हैं।

होममेड वैक्स के फायदे –

-घर पर बना होने के कारण शत प्रतिशत नेचुरल और केमिकल रहित होता है।
-स्किन पर इसका प्रयोग करने से साइड इफेक्ट होने की संभावना न के बराबर होती है।
-इसमें मौजूद नींबू स्किन टेक्स्चर को टिक करने का कार्य करता है।
-घर पर हिना खान की तरह होममेड वैक्स बना कर आप महंगे वैक्स खरीदने से बच जाते हैं। जिससे पैसों की भी बचत हो जाती है।

ग्लोइंग स्किन के लिए मलाइका करती है फ्रेश ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *