Health

स्वास्थ्य मंत्रायल ने कोरोना वायरस के दो नए लक्षणों को किया शामिल आप भी जानिए।

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रायल ने कोरोना वायरस के दो नए लक्षणों के बारे में जानकरी उपलब्ध करवाई है। जिसमे वायरस से संक्रमित व्यक्ति की सूंघने और स्वाद की क्षमता का चले जाना शामिल है। इससे पहले कोरोना के लक्षणों में सर्दी, खांसी, जुकाम, गले में खराश, और बुखार को गिना जाता था। स्वास्थ्य मंत्रायल द्वारा बताये गए इन दो नए कोरोना के लक्षणों को मई माह में अमेरिका की CDC ने अपनी लिस्ट में अपडेट किया था।

बता दें कि देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने एक टास्क फोर्स का गठन किया था। टास्क फोर्स ने कोरोना संक्रमितों में मिल रहे इन नए लक्षणों को भी कोरोना वायरस के लक्षणों में शामिल करने की सिफारिस की थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को सूंघने की क्षमता में कमी (Anosmia) और स्वाद की क्षमता में (Ageusia) को कोरोना वायरस के नए लक्षणों में शामिल कर दिया है।
नए लक्षणों के शामिल होने के बाद अब बुखार, कफ, थकान, सांस लेने में दिक्कत, बलगम वाली खांसी, मांसपेशियों में दर्द, नाक से पानी बहना, सांस फूलना, गला खराब होना, डायरिया होना और व्यक्ति की सूंघने और स्वाथ्य की क्षमता का खत्म हो जाना कोरोना के लक्षण बन गए हैं।

देश में लगातार जारी है कोरोना का प्रकोप
इस बीच देश में कोरोना का प्रसार लगातार जारी है। अब तक 3 लाख 21 हजार से अधिक लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वायरस के चलते 9,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक देश में 1 लाख 62 हजार से अधिक लोग पूर्णतः स्वस्थ्य हो चुके है। देश में कोरोना का सबसे अधिक प्रसार महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में देखने को मिला है। अकेले महाराष्ट्र की अगर बात करें तो यहाँ अब तक सर्वाधिक 1 लाख से अधिक लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना वायरस से संबंधित अन्य खबरों के लिए पढ़ें  –

अमेरिका में उम्मीद की किरण बनी रेमडेसिवीर (Remdesivir) दवा इलाज के लिए मिली मंजूरी।

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल रिसर्च का दवा, चीन में अगस्त माह से शुरू हो चुका था कोरोना प्रसार।

WHO ने कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैल रहे प्रसार को लेकर जारी की चेतावनी।

कोरोना प्रसार को लेकर घिरे चीन ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए जारी किया श्वेत पत्र।

कोरोना संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त उछाल: ब्रिटेन और स्पेन को पछाड़ विश्व में चौथे नंबर पर पहुंचा भारत।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 जून को 21 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बातचीत।

देश तेजी से बढ़ रहे कोरोना प्रसार के बीच आइसीएमआर ने किया कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात को खारिज।

ऐसी महत्पूर्ण खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें। 

ऐसी महत्पूर्ण खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *