इन शर्तों के साथ अब उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गोवा के लिए प्लान कर सके हैं ट्रिप।
pinks tea - July 10, 2020 999 0 COMMENTS
देश में कोरोना के बढते मामलों के बीच अनलॉक के दूसरे चरण की प्रक्रिया भी तेजी से जारी है। धीरे-धीरे करके अब सब कुछ फिर से पहले की तरह खोला जा रहा है। पिछले लम्बे समय से कोरोना और लॉकडाउन के कारण सभी पर्यटन स्थलों पर प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन अब कई राज्यों में इसे शर्तों के साथ खोला जा रहा है। हाल ही में टूरिस्ट के सबसे लोकप्रिय डेस्टिनेशन उत्तराखंड (Uttarakhand), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और गोवा (Goa) को अब सैलानियों के दीदार के लिए खोल दिया गया है। यदि आप भी लंबे लॉकडाउन के कारण घर पर बोर हो रहें हो या फिर इन जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हों, तो अब आपको और इंतजार करने की जरूरत नहीं। अब आपने अपने मनपसंद टूरिस्ट डेस्टिनेशन उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गोवा में शर्तों के साथ घूम सकते हैं। यदि आप भी इन जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहाँ जाने से पहले जरूरी नियमों को अवश्य पड़ लें।

अनलॉक हुए आपके फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गोवा
देवभूमि उत्तराखंड
उत्तराखंड घूमने का बना रहें प्लान, इन नियमो का करना होगा पालन
अगर आप उत्तराखंड जाकर चार धाम यात्रा की सोच रहे हैं, तो अभी आपको और इंतजार करने की जरूरत है। गाइडलाइन के मुताबिक अभी सिर्फ स्थानीय निवासियों को ही चार धाम यात्रा की अनुमति दी गई है।
लोकल निवासियों के लिए डोमेस्टिक टूरिस्ट्स को अब खोल दिया गया है।
दूसरे राज्यों से आने वालों को तभी अनुमति मिलेगी, जब वह अपने साथ कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आयें हों।
कोरोना काल में यात्रा के दौरान कंटेनमेंट जोन्स से आने वाले लोगों के लिए प्रवेश अभी निषेध रहेगा।
यदि आप उत्तराखण्ड घूमना चाहते हैं तो उस के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आप अपना रजिस्ट्रेशन http://smartcitydehradun.uk.gov.in/pravasi-registration पर करवा सकते हैं।
यदि कोई टूरिस्ट राज्य में बिना कोरोना टेस्ट कराये प्रवेश करता है, तो उसे अपने खर्चे पर 7 दिन तक होटल में क्वारैंटाइन होना पड़ेगा।
उत्तराखण्ड सरकार के सभी नियम हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी किये नियमों के सामान हैं।
देवभूमि हिमांचल
हिमांचल घूमने का बना रहें प्लान, इन नियमो का करना होगा पालन
हिमाचंल प्रदेश घूमने का मन बना रहें तो आपको पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही राज्य में आपको प्रवेश दिया जायेगा। ध्यान रखें आपकी यह रिपोर्ट 3 दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
हिमांचल घूमने का प्लान है तो आपको कम से कम 5 दिन पहले होटल में बुकिंग करवाना अनिवार्य है। इसके अलावा आपको होटल में कम से कम 5 दिन तक रुकना ही होगा।
हिमाँचल घूमने के लिए आपको पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करवाना होगा। आप अपना रजिस्ट्रेशन http://covid19epass.hp.gov.in पर करवा सकते हैं।
हिमांचल जाने वाले यात्री इस बात को ध्यान में रखें कि बस, ट्रेन और फ्लाइटें सेवाएं चालू नहीं हुई हैं, ऐसे में बेहतर रहेगा आप अपनी कार से यात्रा करें।
हिमांचल जाने वाले यात्रियों को अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाना भी अनिवार्य है।
गोवा
गोवा घूमने का बना रहें प्लान, इन नियमों का करना होगा पालन
गोवा जाने वाले सभी यात्रियों को अपना कोरोना टेस्ट अनिवार्य रूप से करवाना होगा। रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद ही आपको प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
अगर आप किसी कारणवश कोरोना टेस्ट नहीं करवा पाए तो आप गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर टेस्ट करवा सकते हैं, जिसकी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर आपको मिल जाएगी।
गोवा पहुंचकर आपको होटल बुकिंग करने की अनुमति नहीं होगी। इसकी जगह आपको यात्रा प्लान करने से पहले ही होटल की प्री-बुकिंग करवानी होगी।
गोवा जाने वाले यात्री goaonline.gov.in पर जाकर ई-पास के लिए आवेदन कर सके हैं।
गोवा यात्रा करने वाले यात्रियों को एक बात का खास ध्यान रखना है। वह है अपनी कोरोना रिपोर्ट को साथ ले जाना। यदि आप बिना रिपोर्ट लिए गोवा पहुंच गए और वहां हुए कोरोना टेस्ट में आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली तो आपको 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया जायेगा।
कोरोना वायरस की अधिक जानकारी के लिए पढ़े –
- जानिए MoHFW की गाइडलाइन के अनुसार होममेड फेस मास्क को रियूज करने के तरीके।
- जानिए लगातार मास्क पहनने के कारण होने वाली समस्याओं से बचाव के उपाय।
- कोरोना से सुरक्षा देगा नासा का ये स्पेशल नेकलेस ‘पल्स’, जानिए इसके बारे में सब कुछ।
- क्या वाकई AC चलाने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बना रहता है?
- क्या कोरोना संक्रमण के दौर में ऑनलाइन खाना ऑडर करना सुरक्षित है या नहीं?
- कोरोना: होटल में रुकना कितना सेफ, रूम बुक करने के दौरान रखें इन बातों का ध्यान।
- कोरोना वायरस से बचाव हेतु WHO ने जारी की फूड सेफ्टी गाइडलाइन।
- कोरोना वायरस संक्रमण: कार के इन हिस्सों को सेनेटाइज करना है अत्यंत जरूरी।
- कोरोना वायरस प्रकोप: जूते-चप्पलों को डिसइन्फेट करने के टिप्स।
- पड़ न जाए कोरोना काल में रेस्टोरेंट में खाना खाना भारी, पहचाने इन छुपे खतरों को।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
वजन कम करने वाले फल
June 19, 2022चंद्रशेखर आजाद पर 10 लाइन
June 14, 2022त्वचा के लिए नीम के
June 11, 2022घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने
June 9, 2022पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने
June 5, 2022फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध
June 1, 2022हॉकी पर 10 लाइन निबंध
May 26, 2022पपीता शेक बनाने की रेसिपी
May 25, 2022पिम्पल्स हटाने की बेस्ट क्रीम
May 24, 2022गर्मियों के सीजन में करें
May 23, 2022