Lifestyle

सभी को पता होने चाहिए मानसून के मौसम में पानी भरी रोड पर कार ड्राइविंग के ये टिप्स।

वर्तमान समय में देश में मानसून का सीजन चल रहा है। मानसून के इस सीजन में देश के कई हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश भी हो रही है। बारिश के कारण रोड पर ड्राइविंग करना खतरे से खाली नहीं होता। बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने से यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करना बहुत कठिन काम होता है। मानसून के इस सीजन में पानी से भरी इन रोड़ों पर अच्छा-खासा जाम देखने को मिलता है। इसके अलावा कई बार अत्यधिक वर्षा होने के कारण पानी में कार या अन्य वाहन डूबने की खबरें भी सुनाई पड़ती हैं। यदि आप के शहर में भी अत्यधिक बारिश के कारण जलभराव हो तो कार ड्राइविंग के दौरान आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए। मानसून के इस मौसम में अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल होता होता है कि पानी भरी रोड पर कार ड्राइविंग करते समय कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मानसून के मौसम में पानी भरी रोड पर कार ड्राइविंग करने के टिप्स।

पानी रोड कार ड्राइविंग
courtesy google

Contents

मानसून के मौसम में पानी भरी रोड पर कार ड्राइविंग के टिप्स : How to drive a car in flood water

कार की स्पीड रखें स्लो –

मानसून के इस मौसम में अत्यधिक बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव होना आम बात है। लेकिन जब आप अपनी गाड़ी लेकर किसी ऐसी रोड पर निकलने की कोशिश करते हैं, उस समय यह सही अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल होता है की रोड में कितना पानी भरा है। आमतौर पर लोगों को लगता है कि पानी बहुत ज्यादा नहीं होगा उनकी कार आराम से इससे पार हो जाएगी लेकिन अंदाजा गलत होने पर आप मुसीबत में फँस सकते हैं। पानी से भरी रोड में कार ले जाने का रिस्क कभी नहीं उठाना चाहिए। इसमें कार के डूबने का खतरा बना रहता है। ऐसी रोड पर ड्राविंग करते समय गाडी की स्पीड कम रखें लेकिन गाड़ी को लगातार एक्सीलिरेट करते रहें। इससे पानी आपकी गाड़ी के एग्जॉस्ट तक नहीं पहुंचेगा। एक बार यदि पानी एग्जॉस्ट तक पहुंच जाएँ तो गाड़ी बंद पड़ सकती है। हमेशा पहले या दूसरे गियर में ही गाडी को रखें और पानी में बार-बार ब्रेक मारने की गलती नहीं करें। यदि आपको लगे कि कार पानी में बहुत अधिक डूब रही है तो तुरंत गाड़ी से बाहर आ जाएँ।

कार से यात्रा के दौरान इन जरूरी चीजों को हमेशा रखें साथ।

कार बंद होने पर इंजन पर न दें लोड –

यदि पानी भरी रोड को पार करते हुए एकाएक आपकी कार बीच सड़क पर बंद हो जाए तो जबरदस्ती उसे स्टार्ट करने की कोशिश न करें। यदि आपकी कार स्टार्ट हो जाए और एक्सीलिरेट करने पर भी वो पानी में आगे नहीं बढ़ पा रही हो तो लगातार तेज एक्सीलिरेट न करें। ऐसा करने से कार आगे नहीं बढ़ने वाली। खासतौर पर डीजल इंजन वाली कार बहुत सेंसिटिव होती हैं, इनके इंजन में पानी आसानी से प्रवेश कर जाता है। यदि एक बार इंजन खराब हो गया तो ठीक करवाने में अच्छा खासा खर्चा आ सकता है। इसलिए ऐसी स्थिति पड़ने पर सबसे पहले किसी अच्छे मैकेनिक को वहां बुलाएं फिर उसकी सलाह अनुसार कार्य करें।

क्या आपको भी कार चोरी होने का डर सताता रहता है? लगवाएं ये डिवाइसेस।

कार के बोनट तक पानी आ जाने पर आगे न बढ़ें –

मानसून के मौसम में पानी से भरी रोड पर कार ड्राइविंग के दौरान यदि आपकी कार का बोनट पूरी तरह से पानी में डूबने लगे तो समझ जाएँ ये एक खतरे की घंटी है। हो सकता है रोड पर आगे इतना अधिक पानी भरा हो कि कार ही उसमें डूब जाए। इसलिए ऐसी जगह पर आपको आगे नहीं बढ़ना चाहिए गाड़ी को कहीं साइड में जहाँ कम पानी लगे वहाँ पार्क कर खुद बाहर निकल जाना चाहिए। यदि गाडी के अंदर पानी चला गया तो यह पूरी कार को ले डूबेगा।

बरसात के मौसम में कार ड्राइविंग के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान।

गाड़ी रखें इमरजेंसी टूल्स –

कई बार हम खतरों का खिलाडी बनने या फिर अपने आपको ड्राइविंग एक्सपर्ट समझ कार को लबालब पानी से भरी रोड पर लेजा तो लेते हैं लेकिन फिर बीच में ही फस के रह जाते हैं। यदि आपकी कार भी पानी में डूबने लगे तो तुरंत उससे बाहर निकलें। कार में इमरजेंसी टूल्स का होना बहुत जरूरी होता है। तांकि ऐसी परिस्थिति में आप सीट बेल्ट में फस गए, तो उसे काट कर हटा लें। इसके अलावा कार के डोर लॉक हों तो मिरर को तोड़ कर बाहर निकल सके। इसलिए कार में इमरजेंसी टूल्स जरूर रखें। इनमें सीट बेल्ट कटर ब्लेड, छोटे आकर का हैमर और फर्स्ट एड बॉक्स शामिल होना चाहिए। यदि आपके पास हैमर मौजूद नहीं है तो सीट के ऊपर लगे हेडरेस्ट को निकाल खिड़की का शीशा तोड़ने की कोशिश करें।

इन आधुनिक फीचर्स को लगा, अपनी कार को बनाएं हाईटेक लक्जरी कार।

AC बंद रखें –

पानी से भरी रोड में कार ड्राइविंग के समय AC को चालू न रखें। इसकी जगह दोनों और के थोड़े शीशे खोल लें।
AC चालू होने से पानी इंजन में आसानी से और जल्द घुस सकता है। जिससे आपकी गाड़ी के बंद होने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा इस तरह कि रोड में ड्राइविंग करने के दौरान सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम को स्विच ऑफ कर दें क्योंकि इंजन के बंद होने पर यह काम करना बंद कर देगा और आप गाड़ी में फस के रह जाएंगे।

सभी को जानने चाहिए, चलती कार में आग लगने के कारण और उनसे बचने के तरीके।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

One thought on “सभी को पता होने चाहिए मानसून के मौसम में पानी भरी रोड पर कार ड्राइविंग के ये टिप्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *