Education

देखिये क्या हुआ जब तेज बारिश के कारण डीटीसी (DTC) की बस पानी में डूब गयी।

देशभर में कोरोना के साथ मानसून का कहर भी जारी है। देश के कई हिस्सों में मानसून के कारण लोगों को अनेक प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी मानसून जम कर कहर बरपा रहा है। यहाँ रविवार की सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण सड़को में जलभराव होने लगा है। जिस कारण यातायात गतिविधियों में खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को राजधानी दिल्ली में हुई तेज बारिश के कारण यहाँ मिंट रोड के पास एक डीटीसी (DTC) की बस पानी में लगभग पूरी डूब गयी। डीटीसी (DTC) की बस पानी में डूब जाने के कारण उसमें सवार यात्रियों को अपनी जान बचाने के लिए बस की छत पड़ चढ़ना पड़ा। घटना की जानकारी के बाद दिल्ली फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। जिसके बाद फायर विभाग टीम ने बस में सवार यात्रियों को सीढ़ी लगाकर बस से सुरक्षित बाहर निकाला।

गौरतलब है कि बीते दिनों मौसम विभाग द्वारा दिल्ली तथा इसके आसपास के राज्यों पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। हालांकि इस बार मानसून ने देश में 15 दिन पहले दस्तक दे दी है। लेकिन मानसून के कारण गर्मी और उमस बढ़ने से लोगों को और भी अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बहरहाल आज की बारिश ने दिल्ली वासियों को गर्मी में ठंडक का एह्साह तो करवाया लेकिन सड़को पर जल भराव ने लोगों के लिए नई मुसीबत को भी खड़ा कर दिया। इसी का नतीजा था कि मिंट रोड के पास पानी से भरी एक सड़क में डीटीसी (DTC) की बस डूब गयी।
हालाँकि इस दौरान दिल्ली दमकल विभाग की टीम ने समय पर घटना स्थल पर पहुंच सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया था। बता दें की देश की राजधानी दिल्ली में तेज बारिश के कारण डीटीसी (DTC) की बस डूबने का यह कोई पहला मामला नहीं था। इससे पहले भी वर्ष 2018 में तेज बारिश और जलभराव के कारण डीटीसी (DTC) की बस रोड में डूब गयी थी। उस समय भी फायर विभाग टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था।

दिल्ली में बस डूबने का यह ताजा मामला मिंटो रोड का है। बता दें कि बरसात के दिनों में यहाँ अक्सर पानी भर जाता है। आए दिन यहां रोड में भरे पानी में स्कूल वैन, कार और बसे डूब जाती हैं। बता दें कि राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही तेज बारिश देखने को मिल रही है।

अलीबाबा ग्रुप ने समेटा कारोबार बंद किये भारत के यूसी ब्राउजर और यूसी न्यूज ऑफिस।

ऐसी महत्पूर्ण खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें। 

ऐसी महत्पूर्ण खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

One thought on “देखिये क्या हुआ जब तेज बारिश के कारण डीटीसी (DTC) की बस पानी में डूब गयी।

  • beat table lamp tom dixon

    Hey there! This is my first visit to your blog! We are a team of volunteers and starting a new initiative in a community in the
    same niche. Your blog provided us useful information to work
    on. You have done a extraordinary job!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *