Health

कोरोना वैक्सीन को लेकर WHO ने किया साफ, 2021 से पहले नहीं करें वैक्सीन की उम्मीद।

एक तरफ इस समय जहाँ सम्पूर्ण विश्व कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ विश्वभर के वैज्ञानिक वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीन बनाने के कार्य में जुटे हुए हैं। कोरोना वैक्सीन को लेकर पिछले कुछ समय से कई देशों से सामने आयी अच्छी खबरों ने सम्पूर्ण विश्व में एक उम्मीद की किरण जगाई थी। लेकिन अब WHO ने कोरोना वैक्सीन के बारे में ताजा अपडेट देकर यह स्प्ष्ट कर दिया किया कि 2021 से पहले विश्व को वैक्सीन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। बता दें कि कोरोना वैक्सीन निर्माण को लेकर पिछले कुछ समय से ब्रिटेन, रूस, चीन और अमेरिका से कई अच्छी खबरें भी सामने आयी थी। इन्ही सबके के चलते सबको यह उम्मीद थी कि जल्द ही विश्व को कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी। इसे में WHO की और से कोरोना वैक्सीन को लेकर दिया गया बयान यह साफ करता है कि वैक्सीन का ये इंतजार अभी और लंबा होने वाला है।

WHO ने कोरोना वैक्सीन को लेकर आ रही इन खबरों के बीच अब साफ तौर पर यह स्प्ष्ट कर दिया कि कोरोना वैक्सीन किसी भी सूरत में अगले साल 2021 से पहले आने की कोई उम्मीद नहीं है। कोरोना वैक्सीन पर बात करते हूए WHO ने कहा यदि शोधकर्ताओं को इस वर्ष वैक्सीन बनाने में सफलता मिल भी गई तो अगले साल के शुरुआती दिनों से पहले उसके उपलब्ध होने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

WHO के कार्यकारी निदेशक माइक रेयान ने कहा “कोरोना वायरस वैक्सीन निर्माण में शोधकर्ता सही दिशा में काम कर रहे हैं और उन्हें कामयाबी मिलती नजर आ रही है। लेकिन हमे अगले साल 2021 के शुरुआती दिनों से पहले वैक्सीन की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।” उन्होने कहा, कोरोना वायरस की वैक्सीन बनने में भले थोड़ी देर क्यों न हो जाए, लेकिन सुरक्षा मानकों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

माइक रेयान ने कहा चूँकि यह वैक्सीन एक वैश्विक माहामारी की रोकथामक के लिए बनाई जा रही है इसलिए इसे लेकर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए, चाहे अमीर हो या गरीब हमे यह सुनिश्चित करना होगा कि वैक्सीन सबके लिए समान रूप से उपलब्ध हो। उन्होंने कहा हमे वैक्सीन को सुनिश्चित तरीके से बिना किसी भेदभाव किये लोगों तक पहुंचाने की दिशा में काम करना होगा। उन्होंने बताया कि विश्व में मौजूदा समय पर कई संभावित वैक्सीन अपने ट्रायल के तीसरे चरण में हैं और ये अपने सुरक्षा मानकों या प्रभावी होने में अभी तक फेल नहीं हुई है।

अब तक हो चुके कोरोना वायरस की दवा बनाने के दावे 

ऐसी महत्पूर्ण खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें। 

ऐसी महत्पूर्ण खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *