Beauty

क्या मस्से बन रहें हैं आपकी खूबसूरती पर दाग, जानिये मस्से हटाने के आसान घरेलु टिप्स –

खूबसूरती हर किसी को भाती है और पसंद भी होती है, अगर किसी कारण चेहरे पे कोई दाग या धब्बा रह जाए तो ये हमारी खूबसूरती को बिगाड़ देता है। इन्ही में से एक कारण है शरीर में जगह जगह निकल आये मस्से, कभी कभी कुछ कारणों से हमारे शरीर पर मस्से अपने आप होने लगते हैं, जो देखने में काफी भद्दे दिखते हैं और किसी की भी खूबसूरती पर दाग बन सकते हैं। वैसे तो मेडिकल साइंस में मस्से हटाने की कई दवाई उपलब्ध है लेकिन अगर आप भी बिना किसी साइड इफेक्ट्स के मस्सो को हटाना चाहते हैं, तो आप कुछ आसान घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको दर्द का भी आभास नहीं होगा, तो आइये जानते है की ये घरेलू उपचार कौन कौन से है और इसके लिए हमको क्या करना होगा।

खूबसूरती मस्से
courtesy google

Contents

मस्से हटाने के आसान घरेलू टिप्स –

लहसुन के इस्तेमाल –

लहसुन तो हम सभी के घर में आसानी से उपलब्ध हो जाता है इसके लिए आपको बस इतना करना है कि लहसुन की एक कली छील कर काटें और जहाँ आपका मस्सा है उस जगह में कुछ दिन तक सुबह और रात में घिसें कुछ ही दिनों में मस्सा सूख कर गिर जाएगा।

प्याज के इस्तेमाल –

एक प्याज लीजिए और उसको छील कर पीस लें और उसका रस निकाल लें, फिर उस रस को एक कॉटन की मदद से अपने मस्सो में लगाएं और इस प्रकिया को आप एक दिन में एक से दो बार जरूर दोहराए ऐसा करने से मस्सा हट जाएगा।

पढ़ कर रह जायेंगे हैरान आप। बड़े काम का है नारियल तेल।

अगरबत्ती के इस्तेमाल –

अगरबत्ती के इस्तेमाल से भी आप मस्सा हटा सकते हैं, इसके लिए आप एक अगरबत्ती जलाएं और उसको ठीक मस्से वाली जगह पर लगाएं और इस प्रकिया को कम से कम 10 बार दोहराए ऐसा करने से मस्सा सूख जाता है और झड़ जाता है। इस बात का अवश्य ध्यान दें की अगरबत्ती बस मस्से वाली जगह पर ही लगे और कही और लगी तो आपकी त्वचा भी जल सकती है।

आलू का इस्तेमाल –

आलू का इस्तेमाल भी आप मस्सा हटाने के लिए कर सकते हैं, इसके लिए एक आलू छीलें और उसका एक टुकड़ा जहाँ मस्सा है उस जगह पर रगड़े ऐसा आप दिन मैं तीन बार करें इस घरेलू उपचार से भी मस्सा सूख कर गिर जाता है।

अरंडी का तेल और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से –

आप मस्से को हटाने के लिए अरंडी का तेल और बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको अरंडी और सोडा बराबर मात्रा में लेना होगा और रात को सोने से पहले उसको मस्से वाली जगह पर कॉटन की मदद से लगा दें और सुबह उठ कर धो लें, ऐसा कुछ दिन तक करें कुछ समय के बाद आपका मस्सा हट जाएगा।

चूने का इस्तेमाल –

मस्से को हटाने के लिए आप चूने का भी इस्तेमाल कर सकते हैं आप चूने को मस्से वाली जगह पर नियमित लगाएं इसको कुछ दिन तक लगाने से मस्सा सूख के गिर जाता है और दोबारा नहीं होता है।

अब इन घरेलू टिप्स की मदद से चुटकियों में दूर करें चेहरे पर झुर्रियां पड़ने की समस्या।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी रोचक जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                          Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *