Beauty

Dandruff se chutkara kaise paye : डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए जरूर अपनाएं ये 3 DIY हैक्स।

Dandruff se chutkara kaise paye?…आज के समय में डेंड्रफ की समस्या से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग अलग-अलग ब्रांड के कई तरह के केमिकल युक्त शैम्पू का प्रयोग भी करते हैं। आपको बता दें कि लम्बे समय तक इस प्रकार के केमिकल युक्त एंटी-डेंड्रफ शैम्पू आपके बालों को बेजान और डेमेज तक कर सकता है। इसलिए बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त उत्पादों की जगह घर पर आसानी से प्रयोग किये जाने वाले घरेलू नुस्खों को अपनाएं और डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाएं। डेंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपके लिए हैं 3 ऐसे DIY हैक्स जिन्हें अपनाने से आपको अनचाही डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा (Dandruff se chutkara kaise paye) मिल जाएगा। साथ ही इनके प्रयोग से किसी प्रकार का कोई साइड इफ्फेक्ट भी देखने को नहीं मिलता।

डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा
courtesy google

Contents

डैंड्रफ होने के कारण – Causes of dandruff in hindi

किसी भी व्यक्ति की स्कैल्प में जब जरूरत से ज्यादा डेड क्लेस और सीबम जमा होने लगती है। तब उसे डेंड्रफ की समस्या का सामना करना पढ़ सकता है। इसके अलावा यदि आपा मालासेज़िया नामक समस्या से परेशान तो हम आपके लिए लाएं हैं 3 ऐसे घरेलू उपाय जो डैंड्रफ से छुटकारा पाने में आपकी मदद करेंगे।

डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए जरूर अपनाएं ये 3 DIY हैक्स – Dandruff se chutkara kaise paye?

नीम के पत्ते से DIY मास्क बनाने की विधि –

डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नीम के पत्तों से बने DIY का प्रयोग भी किया जा सकता है। नीम में खुजली, जलन जैसी समस्याओं को दूर करने के गुण मौजूदा होते हैं। साथ ही इसमें मौजूद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण डेंड्रफ को नष्ट करने का काम करते हैं।

  • थोड़े से नीम के पत्ते लेकर इन्हें मिक्सी में पीस लें।
  • अब इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं और एक पेस्ट तैयार करें।
  • इसके बाद नीम मास्क को अपने बालों की स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अंत में ठंडे पानी से धो लें।
  • इसका प्रयोग हफ्ते में 2-3 बार करें।
  • इसके अलावा नीम के पत्तों को पानी में 15 मिनट तक उबालें। फिर एक स्प्रे बोतल में रखें और हाइड्रेटेड स्कैल्प के लिए अपने बालों को धोने से पहले हर बार स्प्रे करें।

हफ्ते भर के अंदर रुसी को अलविदा कहने के लिए अपनाये रुसी हटाने के घरेलू उपाय.

डेंड्रफ हटाने के लिए नारियल तेल –

नारियल के तेल में ऐसे प्राकृतिक गुण मौजूद होते हैं जो जलन और खुजली को प्रभावी रूप से कम करने का काम करते हैं। इसमें पाए जाने वाले ऑक्सीडेटिव गुण खुजली की समस्या को दूर करने का काम करते हैं। बालों से डेंड्रफ की समस्या दूर करने के लिए नारियल तेल को नींबू के रस में मिलाकर स्केल्प में अच्छी तरह से लगाएं। इसका प्रयोग नहाने से कम से कम 30 मिनट पहले करें।

डेंड्रफ से छुटकारा दही का प्रयोग –

क्या आप जानते हैं डेंड्रफ की समस्या से निपटने में दही का प्रयोग भी किया जा सकता है। यह एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। इसका प्रयोग डैंड्रफ और सूखी और खुजली वाली स्कैल्प से राहत दिलाने काम करता है।

दही का DIY मास्क बनाने की विधि –

  • सबसे पहले एक बाउल लें और इसमें आधा कप दही डालें।
  • अब इसमें छिले और मसले हुए पपीते मिलाएं।
  • 30 मिनट तक इसे लगा रहने दे और फिर बालों को धो लें।

Types Of Dandruff In Hindi : डेंड्रफ के प्रकार।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी रोचक जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                           

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *