Education

WHO ने कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैल रहे प्रसार को लेकर जारी की चेतावनी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैल रहे प्रसार को लेकर चेतावनी जारी की है। WHO के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के तेजी से बड़ रहे प्रसार के कारण वैश्विक स्तर पर हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होने ये भी कहा कि यूरोपियन देशों में कोरोना प्रसार के मामले अब नियंत्रण में आने लगे हैं। वहीं भारत में कोरोना के तेजी से बड़ रहे मामलों पर WHO ने चिंता व्यक्त की है। WHO ने साफ किया भारत में अभी कोरोना का विस्फोट नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा होने का खतरा बरकरार है।

सोमवार को जनेवा में आयोजित एक वर्चुल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान WHO प्रमुख टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने बताया कि रविवार को आए 75% मामले अमेरिका और दक्षिणी एशिया के देशों से हैं। WHO के मुताबिक बीते दस दिनों में नौ देशों से 1,00,000 से ज्यादा मामले सामने आये हैं। वहीं, रविवार को 1,36,000 मामले सामने आए थे जो अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है।
टेड्रोस ने कहा कि अफ्रीका के कई देशों में अभी भी वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। WHO ने इस बात को भी स्वीकार किया कि इस दौरान विश्व के कई देशों (खासकर यूरोपीय देशों) ने पिछले कुछ समय से महामारी के प्रसार को रोकने में बेहतरीन कार्य किया है।

WHO के मुताबिक भारत में अभी कोरोना का विस्फोट नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा होने का खतरा बरकरार है। एक्सपर्ट के मुताबिक भारत में मार्च से लगे लॉकडाउन को अब खत्म किया जा रहा है और ऐसे में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से वृद्धि हो सकती है। WHO हेल्थ इमर्जेंसी प्रोग्राम के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर माइकल रेयान ने पिछले शुक्रवार को कहा कि इस समय भारत में डबलिंग रेट करीब 3 सप्ताह है। उन्होंने कहा, ‘इसलिए महामारी की दिशा अभी घातांकीय नहीं है, लेकिन यह बढ़ रही है।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत में महामारी का असर देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में हालात अलग हैं।

कोरोना वायरस से संबंधित अन्य खबरों के लिए पढ़ें  –

इजरायल का दावा! बन गयी कोरोना वैक्‍सीन जल्द ही खत्म होगा कोरोना वायरस।

जल्द खत्म हो सकता है कोरोना, इजरायल के बाद इटली ने किया कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने का दावा।

अमेरिका में उम्मीद की किरण बनी रेमडेसिवीर (Remdesivir) दवा इलाज के लिए मिली मंजूरी।

कोरोना: आयुष मंत्रालय ने प्रदान की चार दवाईयों को कोरोना संक्रमण के इलाज हेतु ट्रायल की अनुमति।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी करी नयी होम आइसोलेशन गाइडलाइन, जानिए क्या हैं शर्तें।

इटली में लॉकडाउन के बीच नया फैशन ट्रेंड बना त्रिकिनी (बिकनी विद मास्क)।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी खबर पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *