Health

कोरोना वैक्सीन: देश में अब जायडस कैडिला को मिली DGCI से ह्यूमन ट्रायल की अनुमति।

देश में बढ़ते कोरोना प्रसार के बीच वैक्सीन निर्माण कार्य में भी तेजी देखने को मिल रही है। अब से कुछ दिनों पहले भारत बायोटेक द्वारा नर्मित ‘कोवैक्सीन’ को DGIC द्वारा फेज 2 ह्यूमन ट्रायल की अनुमति प्रदान की गयी थी। वहीं अब अहमदाबाद की फार्मास्यूटिकल कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को वैक्सीन DGIC द्वारा ह्यूमन ट्रायल की अनुमति दे दी गयी है। इससे पहले कोरोना वैक्सीन के लिए जायडस कैडिला ने प्री-क्लीनिकल डेवलपमेंट सफलतापूर्वक पूर्ण किया था। देश में अब भारत बायोटेक के बाद जायडस कैडिला दूसरी ऐसी वैक्सीन निर्माता कंपनी बन गयी है जिसे वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए अनुमति मिल गयी है।

जुलाई माह में शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल
कोरोना के रोकथाम के लिए बनाई जा रही ‘जायकोव-डी’ (ZyCoV-D) के बारे में कंपनी ने कहा है कि हमने इसकी प्री-क्लीनिकल डेवलपमेंट स्टेज सफलतापूर्वक पार कर ली है। अब इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल किया जाना बांकी है जिसके लिए DGIC द्वारा अनुमति प्रदान की गयी है। कंपनी के मुताबिक “वैक्सीन को जानवरों की कई प्रजातियों के लिए इम्युनोजेनिक पाया गया है। जानवरों पर हुए अध्ययन में जो एंटीबॉडी बनी हैं, वे वाइल्ड टाइप के वायरस को पूरी तरह से बेअसर करने में सक्षम हैं।”

दवा निर्मता कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) के मुताबिक ‘जायकोव-डी’ (ZyCoV-D) वैक्सीन को अहमदाबाद स्तिथ कंपनी के वैक्सीन प्रौद्योगिकी केंद्र में बनाया गया है। जिसे अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) और सेंट्रल ड्रग्स स्टैण्डर्ड कण्ट्रोल आर्गेनाईजेशन (सीडीएससीओ) से फेज 1/फेस 2 के ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने की अनुमति मिल गई है।

अब तक हो चुके कोरोना वायरस की दवा बनाने के दावे 

अमेरिका में उम्मीद की किरण बनी रेमडेसिवीर (Remdesivir) दवा इलाज के लिए मिली मंजूरी।

जल्द खत्म हो सकता है कोरोना, इजरायल के बाद इटली ने किया कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने का दावा।

इजरायल का दावा! बन गयी कोरोना वैक्‍सीन जल्द ही खत्म होगा कोरोना वायरस।

ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए लाइफलाइन है डेक्सामेथासोन दवा।

भारत में बनी ग्लेनमार्क की फेविपिरविर दवा फैबिफ्लू को DGCI ने दी कोविड-19 के उपचार के लिए मंजूरी।

पतंजलि ने बनाई कोरोना वायरस की दवा ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’, जाने इसके बारे में सब कुछ।

बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोनिल, जानें कहाँ से खरीद सकते हैं आप और क्या है इसकी कीमत ?

कोरोना वायरस की पहली संभावित वैक्सीन कोवाक्सिन को DGCI ने दी मानव परीक्षण की अनुमति।

अमेरिका की बायोटेक फर्म इनोवियो का दावा ह्यूमन ट्रायल सफल, जल्द मिलेगी विश्व को वैक्सीन।

ऐसी महत्पूर्ण खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें। 

ऐसी महत्पूर्ण खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *