कोरोना सुरक्षा टिप्स: किराने का सामान लेकर घर लौटने पर इन बातों का रखें ध्यान।
pinks tea - July 23, 2020 1531 0 COMMENTS
देश में कोरोना वायरस प्रसार इस समय बहुत तेजी से फैलता नजर आने लगा है। ऐसे में जरूरी है कि आप भी जितना ज्यादा हो सके उतनी अधिक सावधानियां बरतें और खुद को वायरस के चंगुल से दूर रखें। मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा घर में बाहर से लाए जाने वाले सामान से है। कोरोना काल में यदि आप भी किराने का सामान लेकर घर वापस लौट रहे हैं तो जरूरी हो जाता है कि संक्रमण के खतरे को टालने के लिए आप कुछ जरूरी नियमों को अपना कर उनका पालन करें। चलिए जानते हैं कोरोना काल में किराने का सामान लेकर घर लौटने पर आपको किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Contents
किराने का सामान लेकर घर लौटने पर इन बातों का रखें ध्यान – Keep these things in mind while returning home with groceries
हाथों को सैनिटाइज करें –
जैसा कि एक्सपर्ट्स शुरुआत से ही वायरस से बचाव के लिए हाथों को बार-बार धोने पर जोर देते आए हैं। इसलिए आप भी खुद की सुरक्षा के लिए हाथों को पानी और साबुन से 20 सेकंड तक जरूर धोएं। खासकर जब कभी आप बाहर से घर वापस आए तो हाथों को सैनिटाइज करना और भी जरूरी हो जाता है। किराने का सामान लेकर घर लौटने पर सीधे घर में प्रवेश न करें। पहले अपने हाथों को सैनिटाइज करें उसके बाद घर में प्रवेश करें।
बाहर से लाए सामान को करें डिसइंफेक्ट –
किराने का सामान लेकर घर लौटने पर सामान को सीधे घर के अंदर न लाएं। कोरोना से सुरक्षा हेतु सामान को गेट पर या बाहर अन्य किसी जगह पर कुछ घंटो के लिए छोड़ दें। सामान अंदर लाने से पहले जिस पॉलीबैग में आपको दुकानदार ने सामान दिया है उसे बाहर ही छोड़ दें। सामान को डिसइंफेक्ट करें और अंदर लाएं। इसके अलावा घर पहुंचने के बाद गाड़ी की चाबी, पर्स और मोबाइल आदि को भी डिसइंफेक्ट करें और अपने हाथों को धुले।
कपड़ो को बदलें और नहाएं –
किराने का सामना खरीद कर घर लौटने के बाद सबसे पहले अपने जूतों को घर के बाहर उतारें और फिर घर में प्रवेश करें। घर में प्रवेश करने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी सामान को बिना हाथ धुले न छुएं और सोफे या चेयर आदि में न बैठें। बेहतर रहेगा कि सबसे पहले अपने कपड़ों को उतार कर धोने डालें और खुद भी नहा कर साफ कपड़े पहने। कोरोना से सुरक्षित दूरी बनाए रखने में ये छोटे-छोटे कदम अहम रोल निभाते हैं।
फेस मास्क को करें डिसइंफेक्ट –
जब कभी बाहर से घर लौटें तो अपने फेस मास्क को भी डिसइंफेक्ट अवश्य करें। यदि डिस्पोजेबल मास्क है तो उसे नष्ट कर दें इसके आलावा होममेड मास्क का प्रयोग कर रहें हैं तो इसे धोना कोरोना से दूरी बनाए रखने के लिए उठाये जाने वाले सभी जरुरी कदमो में से एक है।
कोरोना वायरस की अधिक जानकारी के लिए पढ़े –
- जानिए MoHFW की गाइडलाइन के अनुसार होममेड फेस मास्क को रियूज करने के तरीके।
- जानिए लगातार मास्क पहनने के कारण होने वाली समस्याओं से बचाव के उपाय।
- कोरोना से सुरक्षा देगा नासा का ये स्पेशल नेकलेस ‘पल्स’, जानिए इसके बारे में सब कुछ।
- क्या वाकई AC चलाने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बना रहता है?
- क्या कोरोना संक्रमण के दौर में ऑनलाइन खाना ऑडर करना सुरक्षित है या नहीं?
- कोरोना: होटल में रुकना कितना सेफ, रूम बुक करने के दौरान रखें इन बातों का ध्यान।
- कोरोना वायरस से बचाव हेतु WHO ने जारी की फूड सेफ्टी गाइडलाइन।
- कोरोना वायरस संक्रमण: कार के इन हिस्सों को सेनेटाइज करना है अत्यंत जरूरी।
- कोरोना वायरस प्रकोप: जूते-चप्पलों को डिसइन्फेट करने के टिप्स।
- पड़ न जाए कोरोना काल में रेस्टोरेंट में खाना खाना भारी, पहचाने इन छुपे खतरों को।
- कोरोना: FSSAI ने गाइडलाइन जारी कर बताए फल और सब्जियों को डिसइन्फेट करने के तरीके।
- वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा एयर फिल्टर जो हवा में ही खत्म कर देगा कोरोना वायरस।
- FSSAI ने बताए दूध के पैकेट को डिसइंफेक्ट करने के तरीके, आप भी जानिए।
- इन टिप्स को अपना कर पता लगाएँ कि आपका हैंड सैनिटाइजर असली है या नकली।
- N-95 मास्क को लेकर सरकार ने जारी की चेतावनी, कहा नहीं देता वायरस से सुरक्षा।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
पिम्पल्स हटाने की बेस्ट क्रीम
May 24, 2022गर्मियों के सीजन में करें
May 23, 2022क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध
May 14, 2022सेब का जूस बनाने की
May 12, 2022तरबूज का जूस बनाने की
May 6, 2022NDMA ने बताए गर्मियों में
May 5, 2022भगत सिंह पर 10 लाइन
May 3, 2022लौकी का जूस बनाने की
May 1, 2022नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर
April 30, 2022एपीजे अब्दुल कलाम पर 10
April 28, 2022