Lifestyle

कोरोना काल में मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान।

देश भर में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ लगभग सब कुछ अब पहले की तरह सामान्य होने लगा है। धीरे-धीरे अब सब कुछ सामान्य अवस्था में लौटने लगा है। हालाँकि कोरोना की बात करें तो अनलॉक प्रक्रिया के साथ ही कोरोना के नए मामलों में भी तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। अनलॉक 4 के इस चरण में देश के कई हिस्सों में मेट्रो सेवा अब फिर से शुरू हो चुकी है। लेकिन कोरोना काल में मेट्रो में सफर करने के दौरान अब सब कुछ पहले की तरह नहीं रहा है। मेट्रो ने अपने संचालन में कई प्रकार के बदलाव किए हैं। जिनका पालन मेट्रो में सफर करने वाले हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से करना होगा। यदि आप भी कोरोना काल में मेट्रो में सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं कोरोना काल में मेट्रो में सफर करने के दौरान खुद को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

कोरोना काल में मेट्रो में सफर
courtesy google

कोरोना काल में मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान –

  • यदि किसी व्यक्ति में जाँच के दौरान कोरोना के लक्षण (जिनमें सर्दी, जुखाम और बुखार शामिल हैं) पाए गए तो उसे यात्रा नहीं करने दी जाएगी। यदि आपको भी इस प्रकार के कोई लक्षण महसूस हो रहें हैं, तो मेट्रो में सफर करने से बचें।
  • सभी यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतू ऐप अनिवार्य रूप से डाउनलोड होना चाहिए।
  • कोरोना के चलते आपको स्टेशन पर टोकन सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी। सभी यात्रियों के पास यात्रा करने के लिए मेट्रो कार्ड होना जरूरी है।
  • कोरोना के कारण टोकन काउंटर और टिकट वेंडिग मशीन बंद रहेंगी। इसलिए घर से ही अपने मेट्रो कार्ड को रिचार्ज कर लें।
  • कोरोना के कारण मेट्रो पहले की तरह खचाखच भरी हुई नहीं नजर आएगी। मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो यात्रियों के बीच एक सीट खाली रहेगी।
  • मेट्रो के एक कोच में एक बार में सिर्फ 50 लोगों को यात्रा की अनुमति होगी। इस दौरान कोच में मौजूद यात्री अन्य यात्रियों से दूरी बनाएँ रखें।
  • मेट्रो में सफर करने के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए मास्क और गल्व्स अनिवार्य रूप से पहनें।
  • सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने के लिए मेट्रो, स्टेशन पर अब पहले की तुलना में अधिक समय के लिए रूकेगी। यानि की यात्रियों को मेट्रो में चढ़ने व उतरने के लिए पर्याप्त समय मिल जायेगा।
  • यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। कोच में सीमित संख्या में लोग चढ़े और उतरें इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।
  • आप भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझें और मेट्रो में सफर करने के दौरान सभी नियमों का पालन करते हुए सावधानी बरतें।

कोरोना वायरस की अधिक जानकारी के लिए पढ़े –

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *