Lifestyle

कोलगेट से बाल कैसे हटाएँ – Colgate Se Baal Kaise Hataye?

Colgate Se Baal Kaise Hataye…क्या आप जानते हैं जिस टूथपेस्ट का इस्तेमाल आप दांतों को चमकाने के लिए करते हो उसका प्रयोग त्वचा से अनचाहे बाल हटाने के लिए भी किया जा सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कोलगेट से बाल कैसे हटाएँ? इसके लिए आपको कोलगेट के कुछ आसान हैक्स अपनाने होंगे। पुरुषों के मुकाबले में महिलाएं त्वचा में होने वाले अनचाहे बालों की समस्या से अधिक परेशान रहती हैं। इन अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं पार्लर जाकर समय-समय पर वैक्स करवाते रहती हैं। लेकिन यदि आप घर बैठे खुद से अनचाहे बालों को हटाना चाहते हैं तो कोलगेट के हैक्स अपना सकते हैं। आईये जानते हैं कोलगेट से बाल कैसे हटाएँ जाएं (Colgate Se Baal Kaise Hataye)?

कोलगेट से बाल कैसे हटाएँ
courtesy google

Contents

कोलगेट से बाल कैसे हटाएँ – Colgate Se Baal Kaise Hataye?

Anchahe baal hatane ka tarika : एवरयूथ पील मास्‍क और व्हाइट टूथपेस्ट का प्रयोग –

सामग्री :

1 चम्‍मच वाइट कॉलगेट
2 चम्‍मच एवरयूथ पील मास्‍क पैक
1 कटोरी

विधि :

  • सबसे पहले एक कटोरी लें।
  • अब इसमें एवरयूथ पील मास्‍क और वाइट टूथ पेस्ट को डालें।
  • इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
  • इस पेस्ट को अनचाहे बालों के ऊपर लगाएं।
  • जब मिश्रण अच्छी तरह से सूख जाये तब इसे धीरे-धीरे अपनी त्वचा से खींच कर निकालें।

केले के छिलकों के लाइफ हैक्स – Banana Peel Hacks In Hindi.

बाल हटाने के लिए बेकिंग सोडा और कोलगेट का प्रयोग –

सामग्री :

1/2 चम्‍मच वाइट टूथपेस्ट
1 चम्‍मच बेकिंग सोडा
1 कटोरी

विधि :

  • सबसे पहले एक कटोरा लीजिए और इसमें थोड़ा सा गुनगुना पानी डाल दें।
  • अब इसमें वाइट टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा डालिए।
  • अब इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर एक पेस्ट तैयार करें।
  • अब इस पेट को अनचाहे बालों पर लगाएं।
  • 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
  • इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।

इन तरीकों से करें नमक का इस्तेमाल, जानिए अमेजिंग हैक्स।

अनचाहे बाल हटाने के लिए कोलगेट और पपीता का प्रयोग – Colgate Se Baal Kaise Hataye :

सामग्री :

1/2 चम्‍मच हल्दी पाउडर
1/2 पपीता पेस्ट
थोड़ा सा व्हाइट टूथपेस्ट
1 कटोरी

विधि :

  • सबसे पहले एक कटोरी लीजिए।
  • अब इसमें हल्दी, पपीते का पेस्ट और व्हाइट टूथपेस्ट डालें।
  • इन्हें अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
  • अब इस पेस्ट को अनचाहे बालों के ऊपर लगाकर 10 से 15 मिनट तक मालिश करें।
  • अब गुनगुने पानी से चेहरा धो लीजिए।
  • जब तक अनचाहे बाल पूरी तरह से हट नहीं जाते तब तक इस प्रयोग को दोहराते रहें।

कच्चे आम को पकाने के हैक्स – How To Ripen Mangoes In Hindi.

Anchahe baal hatane ka tarika : बेसन और हल्दी का प्रयोग

सामग्री :

1 चम्‍मच बेसन
1/2 चम्‍मच हल्दी पाउड
1 चम्‍मच नींबू का रस
1 कटोरी

विधि :

  • सबसे पहले एक कटोरी लें।
  • अब इसमें हल्दी पाउडर, नींबू का रस, बेसन और थोड़ा सा गुनगुना पानी डालें।
  • इन सबको अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
  • अब इस पेस्ट को अनचाहे बालों के ऊपर लगा दें।
  • 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लीजिए।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *