Education

भारत चीन सीमा विवाद: चीन ने पूर्वी लद्दाख LAC पर अपने सैनिको को 2.5 KM पीछे हटाया।

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा LAC पर लम्बे समय से चल रहा सीमा विवाद का तनाव अब कम होते नजर आने लगा है। ताजा खबरों के मुताबिक दोनों ही देशों ने पूर्वी लद्दाख के तीन अलग-अलग क्षेत्रों से अपने-अपने सैनिकों को पीछे हटाना शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक दोनों देशो की सेनाओं के बीच इस हफ्ते कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात होने वाली है। सूत्रों मुताबिक ऐसे में दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख LAC पर सेना को पीछे हटाया जाना एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख LAC पर 6 जून को सेना के शीर्ष रेंक अधिकारियों के बीच बातचीत हुई थी। बातचीत के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव खत्म होने की उमीदें बढ़ गई थी। दोनों देशों के शीर्ष रेंक अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि दोनों देश द्विपक्षीय समझौतों के जरिए शांतिपूर्ण ढंग से सीमा विवाद हल निकालने को तैयार हैं।

कोरोना प्रसार को लेकर घिरे चीन ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए जारी किया श्वेत पत्र।

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख LAC पर यह विवाद उस समय शरू हुआ था जब चीन ने LAC के पास भारत द्वारा अपनी सीमा के अंदर (गलवान घाटी में दारबुक-शयोक-दौलत बेग ओल्डी और पेगोंग झील) के आसपास फिंगर इलाके में किये जा रहे सड़क निर्माण कार्य पर आपत्ति जताई थी। इसके कुछ समय बाद चीन ने LAC के पास अपनी सेना की कई टुकड़ियों को तैनात कर कई बेस कैम्पस लगा डाले थे। चीन की इस हरकत से सीमा पर पिछले कई दिनों से तनाव का स्थिति बनी हुई थी।

न्‍यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच वार्ता पैट्रोलिंग पॉइंट 14 गलवान क्षेत्र), पैट्रोलिंग पॉइंट 15 और हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र सहित कई अन्य क्षेत्रों पर आयोजित की जाएगी। बहरहाल आने वाले कुछ हफ्तों में होने वाली इन वार्ताओं से पहले चीन ने पूर्वी लद्दाख LAC पर अपने सैनिको को 2.5 किलोमीटर पीछे हटा लिया है। चीन के जवाब में भारतीय सेना ने भी अपने सैनिको को पीछे हटा लिया है।

ड्रेगन ने पीछे खींचे कदम, LAC पर चीनी सेना 200 यार्ड पीछे हटी।

ऐसी महत्पूर्ण खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें। 

ऐसी महत्पूर्ण खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *