Beauty

चेहरे के दाने हटाने के घरेलू नुस्खे – Chehre Ke Dane Hatane Ka Tarika.

Chehre Ke Dane Hatane Ka Tarika…खूबसूरत दिखाना हर महिला की चाहत होती है। लेकिन यदि चेहरे में किसी प्रकार के दाने, दाग-धब्बा हो जाए तो वह चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ने का काम करते हैं। चेहरे के दाने हटाने (Dane khatam karne ka tarika in hindi) के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं। ये नुस्खे पूर्ण तरह सुरक्षित और हर्बल होते हैं और त्वचा पर किसी प्रकार का कोई दुष्परिणाम नहीं डालते। ऐसा देखा गया है अक्सर त्वचा में मौजूद रोमछिद्रों के बंद हो जाने पर चेहरे पर दाने और फुन्सियाँ निकल आती हैं। जिस कारण त्वचा में मौजूद अतिरिक्त तेल बाहर नहीं निकल पाता है और चेहरे पर दाने निकल आते हैं। यदि आप भी इस प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं तो घबराइए नहीं चेहरे के दाने हटाने (Dane khatam karne ka tarika in hindi) के लिए निचे दिए घरेलू नुस्खों को अपनाएं।

Contents

चेहरे पर दाने होने के कारण – Chehre par daane kyon hote hain

  • दूषित हवा के कारण रोम छिद्रों का बंद हो जाना।
  • मौसम में बदलाव के कारण।
  • कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के कारण।
  • किसी फंगस या बैक्टीरया के कारण।
चेहरे के दाने हटाने
courtesy google

चेहरे के दाने हटाने के घरेलू नुस्खे – Chehre Ke Dane Hatane Ka Tarika.

Chehre Ke Dane Hatane Ka Tarika : नीम का प्रयोग –

चेहरे के दाने हटाने के लिए आप नीम का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए 10-15 नीम की पत्तियों को पानी में, उनका रस निकलने तक उबालें। उबल जाने के बाद पानी को सामान्य तापमान पर आने दें और फिर इससे मुँह धो लें। आप चाहें तो नीम की पत्तियों का पेस्ट बना कर भी 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा सकते हैं। बाद में चेहरा पानी से धो लीजिए।

Chehre Ke Dane Hatane Ka Tarika : प्याज का प्रयोग –

चेहरे के दाने हटाने के लिए प्याज का प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए प्याज को दो भागों में बराबर काटें और आधे कटे हुए भाग को मस्टर्ड ऑयल मे कुछ देर तक गर्म करें। अब प्याज को एक कपड़े में लपेट कर इससे अपने चेहरे पर लगाएं।

चेहरे से पिम्पल्स हटाने के लिए इन तरीको से करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल, होगा फायदा।

Chehre Ke Dane Hatane Ka Tarika : बेसन का प्रयोग –

चेहरे में मौजूद दानों से छुटकारा पाने के लिए बेसन का प्रयोग करें। इसके लिए एक बड़ा चम्मच बेसन पाउडर को शहद और हल्दी पाउडर के साथ मिक्स कर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लीजिए।

Chehre Ke Dane khatam karne ka tarika : एलोवेरा का प्रयोग –

चेहरे में मौजूद दाने और फुंसियों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ताजे एलोवेरा जेल का प्रयोग करें। इसके लिए एलोवेरा जेल को सोने से पहले अपने चेहरे में लगाए। अगली सुबह ठंडे पानी से चेहरा धो लीजिए।

चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे (Chehre Par Barf Lagane Ke Fayde) – Ice Therapy For Face In Hindi.

Chehre Ke Dane khatam karne ka tarika : चंदन और गुलाब जल का प्रयोग –

इसके लिए एक चम्मच चंदन पाउडर में थोड़ा सी मात्रा में गुलाबजल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें, उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लीजिए।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *