Education

सावधान! चार्जिंग स्टेशन पर फोन चार्ज करने पर आप हो सकते हैं जूस जेकिंग के शिकार।

जूस जेकिंग से सावधान…अगर आप भी मोबाइल की बैटरी लो हो जाने पर किसी भी फ्री के पब्लिक चार्जिंग पॉइंट पर मोबाइल चार्ज करते हैं तो सावधान हो जाईये। शायद आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि जिस फ्री के चार्जिंग पॉइंट से आप अपना मोबाइल चार्ज कर रहें हैं उस पर हैकर्स सेंध लगा कर बैठे हैं। इन पब्लिक चार्जिंग पॉइंट्स पर मोबाइल चार्ज करने से आपके फोन में वायरस आ सकता है और ये वायरस आपके फोन को हैक और उसमें से डाटा चुराने का काम भी कर सकता है। यहाँ सब से अहम बात ये है कि ऐसे फ्री चार्जिंग पॉइंट्स में लगी डाटा केबल और चार्जर को ही हैकर्स अपना हथियार बनाते हैं और जब आप इनसे अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए कनेक्ट करते हैं तो ये आपके डाटा, बँकिंग डिटेल और अन्य पर्सनल जानकारियों को हांसिल करने में सक्षम हो जाते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने दी चेतावनी –

हाल ही में देश की जानी मानी बैंकिंग सस्थान स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने जूस जेकिंग का जिक्र ट्वीट के माध्यम से किया। SBI ने पब्लिक चर्जिंग स्टेशनों पर फोन के हैक हो जाने की समस्या को चेताया। ऐसे किसी भी चर्जिंग पॉइंट पर फोन चार्ज करने से हैकर आपके फोन में मैलवेयर पहुंचा सकते हैं और इस मैलवेयर की मदद से वो आपका डाटा, पर्सनल इन्फॉर्मेशन पर सेंध मार सकते हैं। यह पूरी प्रकिया फोन चार्ज करने की केबल यूएसबी (USB) के माध्यम से की जाती है इसलिए इसे यूएसबी चार्जर स्कैम या जूस जेकिंग कहा जाता है। इस तरह की हैकिंग साइबर क्राइम एक्ट के अंतर्गत आती है।

सावधान मोबाइल से सिर में उग रहे सींग ! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती ?

कैसे बचें जूस जेकिंग से –

* चार्जिंग स्टेशन की अच्छी तरह से जाँच पड़ताल करें और इस बात का विशेष ध्यान दें कि इसके पीछे इलेक्ट्रिक सॉकेट है या नहीं।

* हमेसा अपने चार्जिंग केबल लेकर चलें और सदैव ब्रांडेड चार्जर और केबल का ही प्रयोग करें।

* सिर्फ इलेक्ट्रिकल आउटलेट से ही डिवाइस चार्ज करें।

* चार्जर, केबल की खरीदारी सदैव ऑथोराइज्ड सेंटर से ही करें, फोन चार्ज करने के लिए पोर्टेबल चार्जर या बैटरी का इस्तेमाल करें।

ऑनलाइन ठगी! ई-कॉमर्स कम्पनी क्लब फैक्ट्री पर हुई एफआईआर दर्ज।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृप्या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी रोचक जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                          Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *