कार को जंग लगने से बचाने के उपाय – Car ko jung lagne se kaise bachaye
pinks tea - October 9, 2020 1964 0 COMMENTS
अपनी कार होना हर किसी का ड्रीम होता है। कार के एक्स शोरूम प्राइस से लेकर कार को ऑन रोड प्राइस में खरीद कर घर लाने तक अच्छा-खासा पैसा भी खर्च होता है। ऐसे में जब आपके घर नई-नई कार आती है तो आप उसका खूब ध्यान भी रखते हैं। लेकिन धीरे-धीरे समय बीतने के साथ हम लापरवाह होते जाते हैं और कार की साफ सफाई पर पहले के मुकाबले कम ध्यान देने लगते हैं। जिसका नतीजा यह होता है कि सही से केयर नहीं हो पाने के कारण कार में जंग लगने लगता है। इसलिए यह बहुत जरूरी है की आप अपनी कार की अच्छी तरह से देखभाल करें और कार को जंग लगने से बचाएं। इसके लिए कार की समय-समय पर सर्विस करवाते रहें, कार की साफ सफाई का ध्यान रखें और किसी जगह से पेंट उतरने लगा हो तो उसे रिपेन्ट करवाएं। चलिए जानते हैं अपनी कार को जंग लगने से कैसे बचाया जा सकता है।

कार को जंग लगने से बचाने के उपाय – How to protect your car from rust in hindi
कार की साफ सफाई पर दें ध्यान –
कार को जंग लगने से बचाना चाहते हैं तो उसकी उचित मेंटनेस करने के साथ साफ-सफाई का भी ध्यान रखें। इसके लिए हफ्ते में एक बार कार की धुलाई करें। खासकर मानसून के मौसम में आपको कार की साफ-सफाई का अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए। इस मौसम में ड्राइविंग के दौरान कार में कीचड़ लगने की संभावना कहीं अधिक बड़ जाती है। इसलिए हफ्ते में 2 बार कार की धुलाई जरूर करें। ऐसा करने से कार में जमा कीचड़ पानी के तेज प्रेसर से बह जाता है।
कार को जंग लगने से बचाने के लिए वैक्सिंग भी है जरूरी –
कार की लॉन्ग लाइफ और जंग से सुरक्षा के लिए इस पर समय-समय पर वैक्स किया जाना अत्यंत जरूरी होता है। वैक्स का इस्तेमाल न सिर्फ इसे जंग से बचाता है बल्कि आपकी कार फिर से नई जैसी चमचमाने लगती है। इसलिए हर 4 से 5 महीने में एक बार कार की वैक्सिंग भी करवाएं।
ऑटोमेटिक गियर वाली कार खरीदने वाले लोग इन बातों को जरूर जान लें।
कार में बैठ कर खाद्य-पदार्थों का सेवन करने से बचें –
कई लोगों की आदत होती है कार के अंदर ही चिप्स, फासफूड, जूस, स्नेक्स या अन्य कई खाद्य-पदार्थ खाने की। लेकिन यहाँ जरूरी है इन सब चीजों को खाने या पीने के बाद आप डस्टबिन में डाल दें। लेकिन चलती कार में यह सम्भव नहीं होता और इस कचरे को हम कार में ही पड़े रहने देते हैं। जब हम कार से निकलते हैं तो जल्दबाजी या अपने सामान के चक्कर में इस कचरे को निकालना भूल जाते हैं। बाद में यही कचरा कार में गंदगी और जिद्दी दाग छोड़ देता है। साथ ही गिला कचरा कार में जंग लगने का कारण बनता है।
सर्दियों में कार को जंग लगने से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीका –
सर्दियों के दिनों में धुप की कमी और कई दिन तक कोहरा रहने के कारण कार में जंग लगने की संभावना अधिक रहती है। इसलिए इस मौसम में कार की अतिरिक्त साफ-सफाई जरूरी होती है। इसके अलावा इस मौसम में पड़ने वाली ओस भी आपकी कार को गिला कर देती है। जिससे जंग लगने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। इस लिए इस मौसम में कार को कवर कर के रखें। समय-समय पर धोते रहें और अच्छी तरह से पोछ कर सुखाएं।
कार से यात्रा के दौरान इन जरूरी चीजों को हमेशा रखें साथ।
धोने के तुरंत बाद गैरज में न रखें कार –
कार को जंग लगने से बचाना है तो इसे धोने के बाद अच्छी तरह से सुखाना जरूरी होता है। इसके लिए कार को धोने के तुरंत बाद गैरेज में रखने के बजाय 4 से 5 घंटे धुप में अच्छी तरह से सूखने दें। यदि कही पर पानी रह जाता है तो कपड़ा मार कर पानी पोंछ लें। इसके बाद कार को गैरज में रख कवर पहना दें।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
कुतुब मीनार पर 10 लाइन
June 30, 2022मानसून के मौसम में कार
June 27, 2022वजन कम करने वाले फल
June 19, 2022चंद्रशेखर आजाद पर 10 लाइन
June 14, 2022त्वचा के लिए नीम के
June 11, 2022घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने
June 9, 2022पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने
June 5, 2022फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध
June 1, 2022हॉकी पर 10 लाइन निबंध
May 26, 2022पपीता शेक बनाने की रेसिपी
May 25, 2022