Education

‘ब्लैक पैंथर’ (Black Panther) के स्टार चैडविक बोसमैन का कैंसर के चलते निधन।

बॉलीवुड हो चाहे हॉलीवुड सिनेमा जगह के लिए वर्ष 2020 कुछ अच्छा नहीं रहा। एक और जहाँ कोरोना के कारण सिनेमा जगह के कई प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चले गए। वहीं वर्ष 2020 में कई मशहूर सितारों ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ताजा खबर हॉलीवुड से है जहाँ अभिनेता चैडविक बोसमैन (Chadwick Boseman) ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें कि 43 वर्षीय चैडविक बोसमैन पिछले चार साल से कोलन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थें। उन्होंने हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ब्लैक पैंथर (Black Panther) में लीड रोल का किरदार भी निभाया था। उनकी की मौत की खबर से सम्पूर्ण हॉलीवुड जगत में शोक का माहौल है।

View this post on Instagram

It is with immeasurable grief that we confirm the passing of Chadwick Boseman.⁣ ⁣ Chadwick was diagnosed with stage III colon cancer in 2016, and battled with it these last 4 years as it progressed to stage IV. ⁣ ⁣ A true fighter, Chadwick persevered through it all, and brought you many of the films you have come to love so much. From Marshall to Da 5 Bloods, August Wilson’s Ma Rainey’s Black Bottom and several more, all were filmed during and between countless surgeries and chemotherapy. ⁣ ⁣ It was the honor of his career to bring King T’Challa to life in Black Panther. ⁣ ⁣ He died in his home, with his wife and family by his side. ⁣ ⁣ The family thanks you for your love and prayers, and asks that you continue to respect their privacy during this difficult time. ⁣ ⁣ Photo Credit: @samjonespictures

A post shared by Chadwick Boseman (@chadwickboseman) on

परिवार ने कहा सच्चा योद्धा चला गया।
चैडविक बोसमैन की मौत के बाद उनके परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि “एक सच्चे योद्धा, चैडविक ने अपने संघर्ष के जरिए आप तक वो सारी फिल्में पहुंचाई, जिन्हें आपने बेहद प्यार दिया।’ परिवार ने बताया कि चैडविक बोसमैन ने अपनी कई फिल्मों की शूटिंग सर्जरी और कीमोथैरेपी के बीच करी थी। उनके परिवार के मुताबिक ब्लैक पैंथर फिल्म में सम्राट टि-चाला (King T’Challa) का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी।

कुछ ऐसा था चैडविक बोसमैन का फ़िल्मी सफर
चैडविक पहली बार 2013 में छोटे पर्दे पर नजर आए थे। जहाँ उन्होंने कई सारे टीवी शो में छोटे-मोटे किरदार निभाए थे। लेकिन उनके के सपने बड़े थे और वह बड़े पर्दे पर छा जाना चाहते थे। इसके बाद शुरू हुआ उनका हॉलीवुड का सफर। चैडविक को 2013 में हॉलीवुड की बड़ी फिल्म में ’42’ ब्रेक मिला। यह फिल्म में रंगभेद के खिलाफ रॉबिन्सन की लड़ाई पर आधारित थी। इस फिल्म से बोसमैन ने अपनी एक्टिंग की छाप दर्शकों पर छोड़ी थी। इसके अलावा बोसमैन की ‘गेट ऑन अप’ फिल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। चैडविक बोसमैन को अपने फ़िल्मी करियर की सबसे बड़ी सफलता वर्ष 2018 में आई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की ‘ब्लैक पैंथर’ (Black Panther) से मिली। इस फिल्म में चैडविक ने टी-चाला का किरदार निभाया था। उन्होंने एवेंजर्स एंड गेम जैसी सुपरहिट फिल्मों में ब्लैक पैंथर के किरदार के रूप में दर्शकों के दिल में अपनी खास छाप छोड़ी थी। बता दें कि चैडविक की आखिरी फिल्म ‘Da 5 Bloods’ इसी साल रिलीज हुई थी।

दिल्ली से लंदन बस से करें 70 दिनों में 18 देशों की यात्रा, जानें किराए से लेकर सबकुछ।

ऐसी महत्पूर्ण खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें। 

ऐसी महत्पूर्ण खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

One thought on “‘ब्लैक पैंथर’ (Black Panther) के स्टार चैडविक बोसमैन का कैंसर के चलते निधन।

  • I would like to show my love for your kind-heartedness supporting men and women that actually need help on the concept. Your personal dedication to passing the message across was definitely invaluable and has in most cases permitted girls much like me to arrive at their aims. Your amazing informative guideline implies a lot a person like me and far more to my mates. Thank you; from everyone of us.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *