
पार्ट टाइम जॉब /ऑनलाइन जॉब (Part time job ideas) आज कल कोरोना काल मैं सभी यही चाहते है की बहार न जाना पड़े, और घर बैठे जॉब मिल जाये। आज आपके लिए लेकर आएं हैं वो सारे तरीके जिस से आप घर बैठे पैसे काम सकते है। अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो कई ऑप्शन मिल जायेंगे लेकिन सभी सही हो और उनकी प्रमाणिकता हो यह जरूरी नही है। इसलिए आप जब भी कोई जॉब ऑनलाइन करे तो उसकी प्रमाणिकता की जाँच अवश्य कर ले। ऑनलाइन जॉब या पार्ट टाइम जॉब (Part time job ideas) के कई तरीके है इसमें से हम से कुछ प्रमुख तरीके हम आप के लिए लाए है।
अगर आप को कोई भी प्रश्न हो तो आप हमको व्हाट्सअप कर सकते है।
Contents
- 1 पार्ट टाइम जॉब (Part time job ideas)
- 1.1 Part time job ideas in hindi : शेयर मार्किट –
- 1.2 Part time job ideas in hindi : एफिलेटेड मार्केटिंग –
- 1.3 Part time job ideas in hindi : प्रोग्रामर / वेब डेवलपमेंट –
- 1.4 Part time job ideas in hindi : ब्लॉगर –
- 1.5 Part time job ideas in hindi : ऑनलाइन टूशन –
- 1.6 Part time job ideas in hindi : डाटा एंट्री –
- 1.7 Part time job ideas in hindi : ट्रांसलेटर –
पार्ट टाइम जॉब (Part time job ideas)
Part time job ideas in hindi : शेयर मार्किट –
जी हाँ सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन आप को बता दें कि आप शेयर मार्केट से भी हर दिन बहुत अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको जरूरत है एक सही गाइडलाइन और शेयर मार्किट के बारे में सामान्य जानकरी। मौजूदा समय की बात करें तो आज बहुत से लोग शेयर मार्केट पर पैसा लगा कर अच्छा-खासा मुनाफा कमा रहें हैं। आपने भी जरूर अपने किसी मित्र या अन्य जानने वाले को ऑनलाइन ट्रेडिंग से पैसा कमाते हुए जरूर देखा होगा। यदि नहीं देखा है तो यहाँ हम आपकी 24*7 मदद करने और आपको सही गाइडलाइन देने के लिए तत्पर हैं। साथ ही इसके लिए आप को कोई पैसा भी नहीं देना पड़ेगा। लेकिन यहाँ आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आज के समय में कई फर्जी वेबसाइट भी इस बिजनस में उतर चुकीं हैं जो की आप से पैसों की मांग कर सकती हैं। इसलिए सही कम्पनी का चुनाव करने से पहले उसके बारें में अच्छी तरह से रिसर्च और पूरी जानकारी जुटा लें। अगर आप का इस संबंध में कोई भी प्रश्न या किसी भी प्रकार का कोई संदेह हो तो आप हमको व्हाट्सअप कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए इमेज पर क्लिक करें –

Part time job ideas in hindi : एफिलेटेड मार्केटिंग –
मौजूदा समय में ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड बहुत तेजी से बड़ी है। खासकर कोरोना के बाद इसमें और अधिक वृद्धि देखने को मिली है। आज कल हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करता है इसीलिए सभी बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी अपनी सेल बूस्ट करने के लिए एफिलेटेड मार्केटिंग का सहारा लेती है। एफिलेटेड मार्केटिंग में आप कम्पनी के प्रोडक्ट को एक लिंक के माध्यम से बेच सकते है और एक अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है। पार्ट टाइम जॉब के लिए ये एक सुरछित और आसान तरीका है। हालाँकि इसमें सफतलता के मुकाम तक पहुंचने के लिए आपको थोड़ा वक्त लग सकता है।
Part time job ideas in hindi : प्रोग्रामर / वेब डेवलपमेंट –
अगर आप आईटी या कंप्यूटर का ज्ञान रखते है या प्रोग्रामिंग या सॉफ्टवेयर डवलपमेंट की आपको अच्छी खासी जानकारी है तो आप फ्री लांसिंग वेबसाइट पर काम कर सकते है। यह काम आप को पूरी दुनिया भर के लोगों से जुड़ने का मौका देता है। जिनको अपना प्रोग्रामिंग या वेब डेवलपमेंट से सम्बंधित कार्य करना हो उनके लिए इसमें एक अच्छी जॉब मिलने की सम्भावना बहुत ज्यादा रहती है।
Part time job ideas in hindi : ब्लॉगर –
अगर आप को लिखने का शौक है और आप इससे कामना चाहते है तो आप एक ब्लॉग बना कर अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं। शायद आपको यह जानकर हैरानी हो लेकिन यह सच है कि दुनिया में सबसे अधिक कमाने वालों की सूचि में कई ब्लॉगर्स का नाम भी शामिल है। गूगल भी आपको ब्लॉगिंग के लिए प्लेटफार्म देता है या आप अपनी वेबसाइट बना कर ब्लॉग्गिंग कर सकते है लेकिन इसमें कमाई करने के लिए आपका थोड़ा टाइम लग सकता है।
Part time job ideas in hindi : ऑनलाइन टूशन –
अगर आप को किसी विषय का बहुत अच्छा ज्ञान है और आपको पढाने में रूचि है तो आप ऑनलाइन टूशन भी दे सकते है इस कोरोना काल मै ऑनलाइन स्टडी का चलन काफी बढ़ गया है। इसके लिए आपको चाहिए की आप एक ऐसी वेबसाइट ढूंढे जो आप को ऑनलाइन टूशन पढ़ने का प्लेट फार्म दे। ध्यान रहे आप इसके बारे में अच्छे से जानकारी जुटा ले। इसके अलावा आप अपना यूट्यूब चैनल बना कर भी यह काम शुरू कर सकते हैं।
Part time job ideas in hindi : डाटा एंट्री –
डाटा एंट्री एक ऐसा काम है जिसकी मौजूदा समय में काफी डिमांड है। आज कल इससे जुड़े बहुत ज्यादा ठगी के मामले भी आ रहे है इसलिए हमारा सुझाव रहेगा की अगर आप कभी डाटा एंट्री की जॉब देखे तो उसको सही तरीके से जाँच ले की कही आप किसी फर्जीवाड़े में तो नहीं फंस रहे। यदि आपको इसकी जानकारी होगी तो आप किसी अच्छी कम्पनी में जॉब कर सकते हैं।
Part time job ideas in hindi : ट्रांसलेटर –
दुनिया भर से कई लोग आज कल एक ट्रांसलेटर की तलाश में रहते है अगर आप को एक से ज्यादा भाषा का ज्ञान है तो आप ट्रांस्लेटर भी बन सकते है और पार्ट टाइम के रूप मै इससे पैसे कमा सकते है।
ये थे कुछ कारगर तरीके जिनसे आप ऑनलाइन या पार्ट टाइम जॉब कर सकते है अगर आप को कोई भी जानकारी लेनी है या कोई मुश्किल होती है तो आप हमें व्हाट्सअप कर सकते हैं।
बेस्ट स्कूटी फॉर गर्ल्स: Best scooty for girls in india
नोट - यह आर्टिकल एक प्रमोशनल कंटेंट है। इसे पिंक्स टी टीम द्वारा एडिट नहीं किया गया है।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
वजन कम करने वाले फल
June 19, 2022चंद्रशेखर आजाद पर 10 लाइन
June 14, 2022त्वचा के लिए नीम के
June 11, 2022घर से कीड़े-मकोड़ों को भागने
June 9, 2022पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने
June 5, 2022फुटबॉल पर 10 लाइन निबंध
June 1, 2022हॉकी पर 10 लाइन निबंध
May 26, 2022पपीता शेक बनाने की रेसिपी
May 25, 2022पिम्पल्स हटाने की बेस्ट क्रीम
May 24, 2022गर्मियों के सीजन में करें
May 23, 2022