Beauty

अब होममेड जूस से रोकें बालों के झड़ने की समस्या, आज ही से करें इस्तेमाल।

मानसून के मौसम में अधिकतर लोगों में बालों के झड़ने की समस्या देखी जाती है। लगातार झड़ते बालों को देख हम तनाव में आ जाते हैं और फिर बालों का झड़ना रोकने के लिए बाजार से अनेक प्रकार के महंगे से महंगे केमिकल युक्त उत्पाद खरीद लेते हैं। लेकिन समस्या जस की तस बनी रहती है और बालों के झड़ने में कोई कमी नहीं आती। दरअसल मानसून का ये मौसम कुछ ऐसा होता है कि अधिकतर लोगों के इस मौसम में बाल झड़ने लगते हैं। इसलिए बाल झड़ने की समस्या को लेकर आपको बहुत ज्यादा पैनिक नहीं होना है। यदि आप के बाल बहुत अधिक मात्रा में झड़ने लगे तो इसका मतलब है आपको अपने जीवनशैली में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है। साथ ही केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के जगह बालों के लिए होममेड ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करना बाल झड़ने की समस्या को एक हद तक कम करने में कारगर होता है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे होममेड जूस जो बालों के झड़ने की समस्या को रोकने में अहम भूमिका निभाते हैं। यदि आप सोच रहे हों कि भला होममेड जूस से बालों का झड़ना कैसे कम किया जा सकता है ? आपको बता दें कि ये कोई सामान्य जूस न होकर ऐसे होममेड जूस हैं जो बालों के झड़ने की समस्या पर रोक लगा देते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप इनका लाभ उठा सकते हैं।

Contents

होममेड जूस से रोकें बालों के झड़ने की समस्या :

सबसे पहले आपको यह बता दें कि ये होममेड जूस पिए नहीं जाते बल्कि इन्हें हमें अपने सर की स्कैल्प्स पर लगाना होता है। इसका प्रयोग परुष और महिला कोई भी कर सकता है। यह बालों के झड़ने की प्रकिया को कम करने में काफी फायदेमंद साबित होते हैं।

प्याज का जूस –

तेजी से बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने में प्याज का रस बेहद कारगर साबित होता है। प्याज में मौजूद सल्फर टिशु कोलाजेन उत्पादन को बढ़ावा देता है। इसका प्रयोग करने के लिए रोज वाटर में प्याज का रस मिलाएं और फिर इससे अपनी स्कैल्प पर अच्छी तरह से मालिश करें। इस प्रकिया को नियमित रूप से दोहराएं, प्याज का यह जूस आपके बालों का झड़ना कम कर देगा और बाल जड़ों से मजबूत हो जाएंगे।

लहसुन का जूस –

बालों का झड़ना कम करने के लिए लहसुन के जूस का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसके लिए लहसुन को कूट कर उसका जूस निकालें फिर अपने स्कैल्प पर लगा लें। इसमें पाए जाने वाला सल्फर बालों के झड़ने की समस्या को रोकता है और आपको मिलते हैं खूबसूरत, लम्बे, घने और मजबूत बाल।

पालक का जूस –

बालों का झड़ना रोकने के लिए पालक का जूस भी बेहद गुणकारी होता है। इसमें प्रचुर मात्रा में आयरन, कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो कि बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं। बालों के झड़ने की समस्या दूर करने के लिए पालक का जूस का प्रयोग जरूर करें।

गाजर का जूस –

बालों का झड़ना रोकने के लिए गाजर के जूस का प्रयोग करें यह बीटा-कैरोटीन और विटामिन सी का उच्च स्रोत होता है। इस जूस से स्कैल्प में मसाज करने से बालों को पोषण मिलता है और बाल जड़ों से मजबूत बनते हैं।

नीम और बेरी के पत्तों के जूस –

बालों के झड़ने की समस्या के लिए नीम और बेरी के पत्तों के जूस का प्रयोग भी कारगर साबित होता है। इसका प्रयोग करने के लिए नीम और बेर के पत्तों को पानी में अच्छी तरह से उबालें। इसके बाद इसे सामान्य तापमान पर आने के लिए छोड़ दें। फिर इस पानी से अपना सिर धो लें।

घुंघराले बालों को कहें बॉय-बॉय, इस्तेमाल करें इस होममेड हेयर स्ट्रेट जेल को।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *