Beauty

चेहरे पर लाएं निखार अनार से बनने वाले यह होममेड फेस पैक।

क्या आप जानते है अनार सिर्फ स्वास्थ्य के लिए नहीं बल्कि त्वचा के लिए भी गुणकारी होता है। अनार का फेस पैक बना कर आप इससे अपनी त्वचा को शाइनी और हेल्दी बना सकते है। एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरा अनार एक ऐसा फल है जिसका सेवन स्वास्थ्य से जुडी कई समस्याओं को दूर करता है। आपने भी इस बात पर गौर किया होगा कि इसके औषधीय गुणों के चलते जब आप कभी बीमार पड़ते है तब डॉक्टर भी आपको अनार का सेवन करने की सलाह देता है। लेकिन आज हम यहाँ चर्चा अनार के स्वास्थ्य लाभों की नहीं बल्कि इससे बनने वाले फेस पैक के बारे में करेंगे। अनार का फेस पैक आप घर में बहुत आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसका प्रयोग आपकी त्वचा में निखार लाने, त्वचा को जवां बनाने, त्वचा से दाग-धब्बे और झुर्रियां हटाने का कार्य करता है। चलिए जानते है घर पर अनार का फेस पैक बनाने की आसान विधियाँ।

अनार का फेस पैक

Contents

इन तरीकों से बनाएं घर पर अनार का फेस पैक : Best homemade pomegranate face pack

अनार और नींबू का फेस पैक –

सामग्री:
1/2 कप अनार के दाने
1 चम्मच नींबू का रस

विधि –
अनार और नींबू फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले अनार के दानों को मिक्सी में डालकर पीस लें। अब इन्हें एक बॉउल में रखें फिर इसमें नीबू का रस निचोड़ दें। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं। आपका होममेड अनार फेस पैक तैयार हो जाएगा। अब इसे अपने चेहरे समेत गर्दन पर भी लगा लें। 30 मिनट तक लगा रहे दें उसके बाद चेहरा पानी से धो लीजिए।

कोको पाउडर और अनार का फेस पैक –

सामग्री:
1 बड़ा चम्मच अनार के दानों का पेस्ट
1 चम्मच कोको पाउडर

विधि –
इस फेस को बनाने के लिए सबसे पहले एक बॉउल में अनार के दानों का पेस्ट डालें। फिर इसमें कोको पाउडर डालें, इसे अच्छी तरह से मिक्स कर एक पेस्ट तैयार करें। यदि आपका यह पेस्ट बहुत अधिक गाड़ा हो गया है तो थोड़ा सा पानी डाल कर पतला करें। अब घर पर बने अनार के इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। इसके सूखने का इंतजार करें और सूख जाने के बाद चेहरा पानी से धो लें।

चेहरे से झुर्रियां हटाने में कारगर है होममेड अनार का टोनर, ऐसे बनाएं घर पर।

योगर्ट और अनार का फेस पैक –

सामग्री:
1 बड़ी चम्मच अनार के दाने
2 चम्मच योगर्ट

विधि –
इस फेस पैक को बनाने के लिए अनार को छील कर मिक्सी में डालें और पीसना शुरू करें। पीस जाने के बाद इसे एक बॉउल में डालें। अब इसमें योगर्ट/दही मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें। तैयार पेस्ट को किसी साफ ब्रश की मदद अपने चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर कम से कम 15 मिनट के लिए लगे रहने दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लीजिए।

ओटमील और अनार का फेस पैक –

सामग्री:
अनार के दाने (आवश्यकतानुसार)
ओटमील (आवश्यकतानुसार)
1 चम्मच शहद

विधि: –
इसे बनाने के लिए सबसे पहले ओटमील और अनार के दानों को मिक्सी में डालें और उन्हें अच्छे से ब्लेंड करें। अब इस मिश्रण को एक बॉउल में निकाल दें। इसके बाद इसमें शहद डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर एक पेस्ट तैयार करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में चेहरा पानी से धो लें।


होममेड अनार का यह फेस पैक आपके चेहरे को बनाएगा फिर से जवां।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *