Beauty

स्वस्थ और मजबूत बालों के लिए जरूर अपनाएं ये 5 होममेड हेयर मास्क।

हर कोई महिला चाहती है कि उसके बाल घने, चमकदार, सुंदर, और शाइनी दिखें। इसके लिए महिलाएं अनेक प्रकार के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं। लेकिन इन सभी प्रोडक्ट्स में मौजूद हानिकारक केमिकल आपको बालों पर भी बुरा प्रभाव डालता है। जिसका नतीजा यह होता है कि बालों से संबंन्धित अनेक समस्याएं आपको आ घेरती हैं। इस प्रकार कि समस्याओं से बचने का सबसे अच्छा उपाय यही होता है कि हानिकारक और महंगे उत्पादों का बालों में प्रयोग करने के बजाय घर पर बने नेचुरल उतपादों का प्रयोग कर अपने बालों को हेल्दी बनाएँ। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ होममेड हेयर मास्क। इनका प्रयोग करने से बालों को किसी प्रकार का कोई साइडइफेक्ट नहीं पहुँचता है। साथ ही यह बालों को पोषक तत्व भी प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं घर पर आसान तरीकों का प्रयोग कर होममेड हेयर मास्क बनाने की विधि।

होममेड हेयर मास्क
courtesy google

Contents

होममेड हेयर मास्क : Homemade hair mask

पपीता, केला और शहद हेयर मास्क –

सामग्री :

1 पके हुए पपीते का 1/4 भाग (पिसा हुआ)
1 पका हुआ केला
2 चम्मच शहद

विधि :

इस होममेड हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक बॉउल में पपीता, केला और शहद को डालें। अब इस अच्छे तरह से मिलाएं और एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने स्कैल्प समेत पूरे बालों पर लगाएं। अब अपने सिर को शावर कैप से ढक लें और 20 मिनट के लिए इस हेयर मास्क को सिर पर लगे रहने दीजिए। इसके बाद बालों को पहले गुनगुने पानी से धोएं और उसके बाद शेम्पू कर लें।

फ्लेक्स सीड, नींबू और एसेंशियल ऑयल हेयर मास्क –

सामग्री :

1/4 कप फ्लेक्स सीड (रातभर भीगे हूए)
2 कप पानी
नींबू का रस
5-6 बूंदें एसेंशियल ऑयल

विधि :

इस होममेड हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले फ्लेक्स सीड्स को छानकर एक पैन में डालें। इसके बाद इसमें पानी डालें और इसे उबाल लें। उबलने के कुछ देर बाद जब यह गाढ़ा होने लगे तो इसमें नींबू का रस मिलाएं। अब इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा हो जाने के बाद इसमें एसेंशियल ऑयल मिलाएं। इस हेयर मास्क को रात में सोने से पहले बालों में लगाएं और अगली सुबह बालों को धोएं।

ग्लोइंग स्किन के लिए करीना करती हैं होम मेड मास्क में विटामिन ई का प्रयोग।

एवोकाडो, ऑलिव ऑयल और आलमंड ऑयल हेयर मास्क –

सामग्री :

1 पके हूए एवोकाडो का गुदा
1/2 कप दूध
1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल
1 बड़ा चम्मच आलमंड ऑयल

विधि :

इस होममेड हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक मीडियम आकर के बॉउल में एवोकाडो, ऑलिव ऑयल और आलमंड ऑयल को डालें। अब इन्हें अच्छी तरह से मिलकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं। 15 मिनट के लिए इसे लगे रहने दें। इस दौरान अपने सिर को शावर कैप से ढक दें। बाद में बालों को गुनगुने पानी से धो लें।

आशका से सीखें डार्क सर्कल हटाने के लिए होममेड आई मास्क बनाने की विधि।

एसेंशियल ऑयल हेयर मास्क –

सामग्री :

5-10 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
5-10 बूंदें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल
दो बड़े चम्मच पिघला हुआ कोकोनट ऑयल

विधि :

होममेड एसेंशियल ऑयल हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बॉउल में ऊपर बताई गयी सामग्रियों को डालें। अब इन्हें अच्छी तरह से मिक्स करें। अब तैयार हूए इस मिश्रण को रात में सोने से पहले हल्के हाथों से अपने सिर की मसाज करते हूए बालों में लगा लें। शावर कैप से अपने सिर को ढकें और अगली सुबह बालों को माइल्ड शैंपू और कंडीशनर से धो लें।

स्किन ग्लोइंग के लिए अलाया से सीखें काफी फेस मास्‍क/स्क्रब के प्रयोग का तरीका।

मुल्तानी मिट्टी हेयर मास्क –

सामग्री :

100 ग्राम मुल्तानी मिट्टी
गुनगुना पानी (आवश्यकतानुसार)

विधि :

इस होममेड हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी का एक टुकड़ा लें। अब ऐसे अच्छे तरह से कूटकर तब तक पीसें जब तक बारीक पाउडर नहीं बन जाता। इसके बाद एक कटोरी में गुनगुने पानी में इस पाउडर को डाल दें। अब इसे मिक्स करना शुरू करें और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और शावर कैप पहन लें। 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें उसके बाद बालों को शैंपू और कंडीशनर से धो लें।

ड्राई और डल हेयर्स के लिए केले का हेयर मास्क बनाने की विधि।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *