Lifestyle

वर्क फ्रॉम होम के लिए टेबल ढूंढ रहें हैं? खरीदें ये टेबल्स, होगी आसानी।

कोरोना वायरस लोगों के काम करने के तौर-तरीकों में भी बदलाव लाया है। जहाँ पहले लोग ऑफिस के सभी काम ऑफिस जाए बिना नहीं कर पाते थे।। वहीं कोरोना ने इसमें बदलाव लाते हुए लोगों को घर से ऑफिस के काम करना सिखाया। अभी भी कई कम्पनियाँ कोरोना के भय के कारण वर्क फ्रॉम होम पर फोकस कर रही हैं। मौजूदा समय में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख लोगों को अभी इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि कितने समय तक उन्हें और ऑफिस का काम घर से ही करना होगा। यदि आप भी वर्क फ्रॉम होम कर रहें हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक चीजों का होना जरूरी है। इसके लिए सबसे जरूरी है काम की सुविधा के लिए ऑफिस जैसा सेटअप तैयार करना। वर्क फ्रॉम होम के लिए आपको जरूरत होती है एक ऐसी टेबल की जिस पर लेपटॉप रख कर आसानी से काम किया जाए। यदि आप ने अभी तक अपने वर्क फ्रॉम होम के लिए टेबल नहीं खरीदी है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी टेबल्स जिनका प्रयोग आपके काम को बेहद आसान बना देगा।

Contents

वर्क फ्रॉम होम को आसान बना देंगी ये टेबल्स – work from home tables

L शेप वाली टेबल –

वर्क फ्रॉम होम के लिए L शेप वाली टेबल एक अच्छा विकल्प बन सकती है। इसका फायदा यह रहता है कि यह आपके घर का ज्यादा स्पेस नहीं घेरती है। इसके अलावा इसमें डेस्कटॉप और लेपटॉप दोनों को रखा जा सकता है। साथ ही इसमें नीचे दी गयी दराजों में आप फाइल्स और अन्य जरूरी सामान को रख सकते हैं।

वर्क फ्रॉम होम टेबल
courtesy google

लैपटॉप टेबल –

यदि आपको वर्क फ्रॉम होम के लिए बहुत बड़ी टेबल की आवश्यकता नहीं है तो आप छोटी लैपटॉप टेबल ले सकते हैं। छोटी और हल्की होने के कारण इसे आप घर पर किसी भी जगह पर रख सकते हैं। इसे आप अपने बेड और सोफे में रखकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन लोगों को लेपटॉप में बहुत अधिक काम नहीं होता उनके लिए इस प्रकार की टेबल एक अच्छी चॉइस बन सकती है।

वर्क फ्रॉम होम टेबल
courtesy google

यूटिलिटी टेबल –

वर्क फ्रॉम होम के लिए यूटिलिटी टेबल भी एक अच्छा विकल्प बन सकती है। आकर में छोटी होने के कारण इसे आप घर में कहीं पर भी रख सकते हैं। इसे आप अपने बेड के समीप रखकर इस पर ऑफ़िस के का काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इस टेबल को लेने का एक फायदा यह भी रहता है कि बिना कुर्सी के भी इसका उपयोग आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए आप इसे अपने बेड या सोफे के समीप कहीं रख दीजिए। आपका बेड और सोफा आपके लिए कुर्सी का काम करेगा। यह टेबल एक स्टैंड की तरह होती है।

वर्क फ्रॉम होम टेबल
courtesy google

साधरण टेबल –

अगर आपको ऊपर बताई गयी टेबल में से कोई पसंद नहीं आ रही हो, तो आप साधरण टेबल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हालाँकि साधारण टेबल अन्य टेबल्स के मुकाबले कहीं अधिक स्पेस घेरती है। इस टेबल पर आप अपना डेस्कटॉप और लेपटॉप दोनों को बड़ी आसानी से रख सकते हैं। साथ ही इसमें आप अन्य जरूरी फाइल्स को भी बहुत आसानी से इसमें बनी दराजों में रख सकते हैं।

वर्क फ्रॉम होम टेबल
courtesy google

सावधान! वर्क फॉर होम के दौरान हो ना जाएँ, कंप्यूटर विजन सिंड्रोम के शिकार।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *