Beauty

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट बॉडी लोशन (Dry skin ke liye best body lotion 2022) – Best body lotion for dry skin in hindi.

Best body lotion for dry skin in hindi…ड्राई स्किन की समस्या से जूझ रहे लोगों के मन में अक्सर यही सवाल आता है कि ड्राई स्किन के लिए बेस्ट बॉडी लोशन कौन सा है? अक्सर सर्दियों के दिनों में ड्राई स्किन की समस्या कई गुना अधिक बढ़ने लगती है। यदि आप पानी से जुड़े अधिक कार्य करते हैं तो आपको त्वचा के रूखेपन की समस्या काफी परेशान कर सकती है। त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए आपको त्वचा का मॉइस्चराइज मेंटेन करके रखना चाहिए। सर्दियों के सीजन में चलने वाली सर्द हवा और पानी त्वचा के रूखेपन का सबसे बड़ा कारण बनते हैं। आपने भी इस बात की ओर ध्यान दिया होगा कि सर्दियों में हमारी त्वचा ड्राई होकर सफेद पपड़ी के रूप में दिखने लगती है। इस प्रकार का रूखापन पूरे शरीर को अपनी चपेट में ले लेता है। इसलिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि समय रहते इस पर काबू पा लिया जाए। त्वचा के रूखेपन की इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप बॉडी लोशन का प्रयोग कर सकते हैं। आईये जानते हैं ड्राई स्किन के लिए बेस्ट बॉडी लोशन (Best body lotion for dry skin in hindi) कौन सा है?

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट बॉडी लोशन
Photo by Sora Shimazaki on Pexels.com

Contents

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट बॉडी लोशन (Dry skin ke liye best body lotion) – Best body lotion for dry skin in hindi.

Dry skin ke liye best body lotion : निविया नरिशिंग लोशन बॉडी मिल्क विद डीप मॉइस्चर सीरम एंड 2x आलमंड ऑयल

ड्राई स्किन के निविया ब्रांड की और से आने वाले नरिशिंग लोशन बॉडी मिल्क विद डीप मॉइस्चर सीरम एंड 2x आलमंड ऑयल का प्रयोग करना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। निविया कम्पनी का दावा है कि उनका यह बॉडी लोशन एक बार लगाने के बाद त्वचा को 48 घंटे तक मॉइस्चराइज बनाये रखने में सक्षम है। इसे बनाने में दूध और बादाम तेल जैसे इंग्रीडिएंट्स का प्रयोग हुआ है। यह त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करने का काम करता है।

गुण –

  • ड्राई स्किन के लिए बेहतरीन बॉडी लोशन है।
  • त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है।
  • इस्तेमाल करने के बाद 48 घंटे तक त्वचा को मॉइस्चराइज रखता है।
  • यह त्वचा के खुरदुरेपन को दूर करने का काम करता है।
  • ट्रेवल फ्रेंडली बॉडी लोशन।

अवगुण –

पैराबेन युक्त

Dry skin ke liye best body lotion : वैसलीन इंटेंसिव केयर डीप रिस्टोर बॉडी लोशन

त्वचा के रूखेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप लोकप्रिय ब्रांड वैसलीन की ओर से आने वाले इंटेंसिव केयर डीप रिस्टोर बॉडी लोशन का प्रयोग भी त्वचा पर कर सकते हैं। यह त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करने का काम करता है और त्वचा की नमी को लम्बे समय तक बनाये रखता है। ड्राई स्किन के लिए खासतौर पर बना यह बॉडी लोशन वैसलीन जेली और ग्लिसरीन के संयोजन से बना मिश्रण है। जो आपकी त्वचा में नमी को लम्बे समय तक प्रभावी रूप से बनाये रखता है।

गुण –

  • ड्राई स्किन वालों के लिए अच्छा विकल्प है।
  • त्वचा में आसनी से अवशोषित हो जाता है।
  • कोई चिपचिपापन महसूस नहीं होता।
  • त्वचा का खुरदुरापन दूर करता है।
  • त्वचा को नरम और मुलायम बनाता है।

अवगुण –

कोई अवगुण नहीं

पैराशूट एडवांस बॉडी लोशन डीप नरिश

ड्राई स्किन वालों के लिए पैराशूट कम्पनी की ओर से आने वाले एडवांस बॉडी लोशन डीप नरिश का प्रयोग करना भी काफी फायदेमंद साबित होता है। पैराशूट ब्रांड का यह बॉडी लॉशन शत प्रतिशत नेचुरल मॉइस्चराइजर गुणों से युक्त है। यह त्वचा को डीप मॉइस्चराइजर प्रदान कर त्वचा को नम बनाये रखने का काम करता है। इस बॉडी लोशन को कोकोनट मिल्क द्वारा तैयार किया गया है। इसका एडवांस फार्मूला त्वचा का रूखापन दूर कर इसकी चमक को वापस लौटने का काम करता है।

गुण –

  • ड्राई स्किन के लिए बेहतरीन बॉडी लोशन।
  • शत प्रतिशत नेचुरल मॉइस्चराइजर गुणों से युक्त।
  • त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करे।
  • लगाने के बाद कोई चिपचिपाहट नहीं।
  • यह त्वचा की चमक को लौटने का काम करता।
  • मनमोहक खुसबू से भरपूर।

अवगुण –

पैराबेन्स युक्त

हिमालया हर्बल कोकोआ बटर इंटेंसिव बॉडी लोशन –

ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप हिमालया हर्बल ब्रांड के कोकोआ बटर इंटेंसिव बॉडी लोशन का प्रयोग भी कर सकते हैं। यह प्रभावी रूप से ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम करता है। हिमालय ब्रांड का यह बॉडी लोशन एक हर्बल उत्पाद है जिसे बनाने में गेहूं का अर्क, जैतून का तेल, अंगूर के बीज का तेल और कोकोआ बटर का प्रयोग किया गया है। यह त्वचा को हाइड्रेट बनाये रखने का काम करता है।

गुण –

  • ड्राई स्किन के लिए उपयुक्त।
  • सर्दियों में प्रयोग किये जाने के लिए उपयुक्त।
  • यह एक हर्बल उत्पाद है।
  • स्किन टोन को निखारे।
  • पुरुष और महिला दोनों के लिए उपयुक्त।

अवगुण –

इसमें EDTA मौजूद है जो एक केमिकल की तरह होता है।

बोरोप्लस दूध केसर बॉडी लोशन

बोरोप्लस कम्पनी की तरफ से आने वाले दूध केसर बॉडी लोशन का प्रयोग भी आप सर्दियों में अपनी त्वचा पर कर सकते हैं। यह एक नेचुरल इंग्रीडिएंट बेस्ड बॉडी लोशन है जिसे बनाने में केसर, बादाम और दूध का प्रयोग किया गया है। यह त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करने का काम करता है। यह त्वचा से रूखापन और खुरदुरेपन को दूर करने का काम भी करता है।

गुण –

  • ड्राई स्किन के लिए उपयुक्त।
  • त्वचा को डीप मॉइस्चराइज करे।
  • त्वचा को नरम और मुलायम बनाने का काम करे।
  • सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयुक्त।

अवगुण –

कोई नहीं

ये भी पढ़ें –

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *